खुशखबरी! घर पर सोलर बिजली के लिए केंद्र के अलावा राज्य की भी सब्सिडी
PM Surya Ghar Yojana : केंद्र की पीएम सूर्य घर योजना से अब छत्तीसगढ़ के हर घर को बिजली में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. इस योजना के तहत लोग अपने घर पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बना सकेंगे. इससे घर की जरूरत की बिजली खुद पूरी होगी और बची हुई बिजली ग्रिड को बेच सकेंगे. इससे बिजली बिल लगभग खत्म हो जाएगा और किसी रियायती योजना की जरूरत नहीं पड़ेगी. छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र की सब्सिडी के अलावा अपनी तरफ से भी अधिकतम 30 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने की घोषणा की है, जिससे लोगों को सोलर पैनल लगाने में और मदद मिलेगी.
72 हजार रुपये के लिए 6% ब्याज पर 10 साल का लोन मिलेगा
केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 3 किलोवॉट के रूफटॉप सोलर पैनल पर कुल 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी दे रही हैं. इसकी कुल लागत करीब 1.80 लाख रुपये है, जिसमें बाकी 72 हजार रुपये के लिए 6% ब्याज पर 10 साल का लोन लगवाने वाले को मिलेगा. इसकी मासिक किस्त सिर्फ 808 रुपये होगी. छोटे घर वाले 1 या 2 किलोवॉट के पैनल भी लगा सकते हैं, जिन पर भी अलग-अलग सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी. ऊर्जा विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी है. विभाग के मुताबिक, सोलर पैनल लगने के बाद लोगों को बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा. हर महीने 200 से 360 यूनिट तक बिजली बनेगी, जिससे घर की जरूरत और अतिरिक्त कमाई दोनों संभव होंगी.
उपभोक्ता अपनी जरूरत की बिजली खुद बनाएंगे
रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ता अपनी जरूरत की बिजली खुद बनाएंगे और बची हुई बिजली ग्रिड में बेचकर अतिरिक्त कमाई करने में सक्षम होंगे. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में 25% बची लागत उपभोक्ता खुद दे सकते हैं या बैंक से कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं. इसकी मासिक किस्त लगभग 800 रुपये होगी, जो मौजूदा समय में 400 यूनिट पर आने वाले औसत 1000 रुपये के बिल से भी कम है, जिससे बिजली खर्च में बड़ी बचत होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.