खुद को विराट कोहली समझने वाले भी नहीं ढूंढ पाए क्रिकेट की भीड़ में विकेट, आप भी कर लें ट्राइ
Optical Illusion: सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें तेजी से वायरल होती रहती हैं. इन तस्वीरों की खास बात यह होती है कि ये हमारी आंखों और दिमाग दोनों को धोका देती हैं. कई बार तेज नजरें वाले भी इन्हें ढूंढ़ने में नाकाम साबित होते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही मजेदार और चुनौतीपूर्ण तस्वीर लेकर आए हैं. यह एक ब्रेन टीजर है जिसे सुलझाना आसान नहीं होगा. इस इमेज में हर जगह आपको “क्रिकेट” शब्द ही लिखा हुआ दिखाई देगा. तस्वीर के कोने-कोने में बस यही एक शब्द मौजूद है.
Optical Illusion: क्रिकेट की भीड़ में छिपा है विकेट
क्रिकेट के मैदान की भीड़ में कहीं एक विकेट छिपा हुआ है. सोचिए, क्या आप उसे ढूंढ सकते हैं? आज आपको ऐसा ही एक मजेदार चैलेंज मिलने वाला है. इस तस्वीर में सैकड़ों क्रिकेट से जुड़ी चीजें नजर आएंगी, लेकिन कहीं न कहीं एक विकेट भी छिपा हुआ है. सवाल ये है – क्या आप इसे खोज पाएंगे?

लेकिन जरा रुकिए! इस चैलेंज को आसान न समझिए, क्योंकि इसे पूरा करने के लिए आपके पास केवल 5 सेकंड का समय है. अगर आप इतने कम समय में विकेट को ढूंढ लेते हैं, तो मान लिया जाएगा कि आप वाकई ‘मुकद्दर के सिकंदर’ हैं. तैयार हैं? तो फिर शुरुआत कीजिए और बताइए कहां है वो छिपा हुआ विकेट?
Optical Illusion: नहीं ढूंढ पाए “विकेट”?
फोटो देखने में तो आपको काफी नॉर्मल लग रही होगी, लेकिन इसमें विकेट को खोजना आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको अपने दिमाग पर काफी जोर डालने की जरूरत है, तभी आप इसे ढूंढ सकते हैं. अगर आप तस्वीर में विकेट को नहीं खोज पाते हैं, तो खबर की आखिर तस्वीर में आप आसानी से लाल घेरे में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Optical Illusion: बड़े-बड़े धुरंधर ढूंढ नहीं पाए काजू की भीड़ में राजू, अगर आप हैं तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं
यह भी पढ़ें: Optical Illusion: अच्छे-अच्छे सूरमा भी नहीं ढूंढ पाए आपा की भीड़ में पापा, जीनियस हैं तो मात्र 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं