क्रिकेट मतलब भारत-पाकिस्तान:जिम्बाब्वे के सिकंदर सियालकोट में जन्मे, अफ्रीका के केशव हर जीत पर लिखते हैं- जय श्रीराम
क्रिकेट मतलब भारत-पाकिस्तान:जिम्बाब्वे के सिकंदर सियालकोट में जन्मे, अफ्रीका के केशव हर जीत पर लिखते हैं- जय श्रीराम
दुनिया के किसी भी कोने में कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो और वर्ल्ड की कोई भी टीम मुकाबला खेले। उस मैच में भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच जंग जरूर देखने को मिलती है। पिछले 48 घंटे में 2 बड़े मैच इस बात के सबूत बने हैं।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान में जन्मे सिकंदर रजा ने भारतीय गेंदबाजों की हालत खस्ता कर दी थी। मैच में उनके बल्ले से शानदार शतक निकला। ऐसा लगा कि टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ 12 साल बाद कोई वनडे मुकाबला हार जाएगी। वो तो भला हो शुभमन गिल का जिन्होंने शार्दूल ठाकुर की गेंद पर उनका शानदार कैच लपका और उन्हें आउट कर दिया।
रजा का जन्म 24 अप्रैल 1986 को पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। 2002 में वह अपने परिवार के साथ जिम्बाब्वे आ बसे थे। मगर वहां की नागरिकता पाने में उन्हें 9 साल लग गए। 2011 में उन्हें यह अधिकार मिला।
इस मैच से ठीक एक दिन पहले नीदरलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। यहां दो भारतीयों ने पाकिस्तान के नाक में दम कर रखा था। वनडे रैंकिंग में 14वें स्थान की टीम नीदरलैंड की ओर से विक्रमजीत सिंह और आर्यन दत्त खेल रहे थे। आर्यन दत्त ने सीरीज में दो बार बाबर आजम को आउट किया। वहीं, तीसरे वनडे में विक्रमजीत सिंह ने तो लगभग नीदरलैंड को अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच में जीत दिला ही दी थी।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here