क्यूसी टूल्स व टेक्नीक्स से कार्य दक्षता व प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में होगा सुधार
बोकारो, नव पंजीकृत क्वालिटी सर्किल टीमों के लिए क्वालिटी सर्किल जागरूकता व इससे संबंधित अवधारणा के लिए ‘क्वालिटी सर्कल टूल्स’ पर व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को बिजनेस एक्सीलेंस विभाग की ओर से मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास केंद्र के मेन ऑडिटोरियम में किया गया. कार्यक्रम में बीएसएल के वर्क्स और नॉन-वर्क्स डिवीजन के 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
रोजमर्रा की जिंदगी में अपनायें क्यूसी टूल्स और टेक्नीक्स
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) अमरेश सिन्हा ने किया. उन्होंने क्यूसी टूल्स और टेक्नीक्स के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की. बताया कि किस प्रकार से रोजमर्रा की जिंदगी में इसे अपना कर कार्य दक्षता, समस्या-समाधान व कार्यों और प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल बीएसएल कर्मियों ने आयोजन को ज्ञानवर्द्धक बताया.
क्वालिटी सर्कल और संबद्ध अवधारणा तकनीकों की जानकारी
प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्वालिटी सर्कल और संबद्ध अवधारणा तकनीकों, सांख्यिकीय तरीकों से व्यवस्थित प्रक्रिया विश्लेषण और निरीक्षण, समस्या की पहचान व समाधान की अवधारणा तथा राष्ट्रीय स्तर की क्वालिटी सर्किल प्रतियोगिता के मार्किंग सिस्टम के बारे में विस्तार से बताया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सागरिका साहू, वरीय प्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है