क्या मार्च तक रहेगा महाकुंभ? जानें यहां
Mahakumbh 2025 : सोशल मीडिया पर कई हैडल से यह बात कही जा रही है कि महाकुंभ का तारीख बढ़ाई जा सकती है. जानें इसके पीछे की सच्चाई क्या है.
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ की तारीख को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर अफवाह फैली है. कुछ यूजर कह रहे हैं कि प्रयागराज महाकुंभ की तारीख को बढ़ा दिया गया है. इस अफवाह के बाद प्रयागराज के डीएम रविंद्र मांदड़ का रिएक्शन आया. उन्होंने ऐसी अफवाहों का खंडन किया है. स्पष्ट तौर पर मांदड़ ने कहा है कि यह केवल अफवाह है. महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल जारी होता है, वह मुहूर्त के हिसाब से होता है. 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही इसका समापन होगा.
महाकुंभ के डेट के एक्सटेंशन को लेकर सोशल मीडिया पर जारी अफवाह पर डीएम ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था पर प्रशसन ध्यान दे रहा है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की वह किसी प्रकार की अफवाह को इग्नोर करें. सरकार और प्रशासन की तरफ से मेले की डेट के एक्सटेंशन का कोई प्रस्ताव नहीं है. जितने भी दिन शेष बचे हैं, इस दौरान लोगों के सुगम स्नान का प्रबंध प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : संगम में महाशिवरात्रि स्नान के लिए खास व्यवस्था, श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत
महाकुंभ में अब तक 58 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
महाकुंभ में गुरुवार को शाम आठ बजे तक 1.28 करोड़ श्रद्धालुओं के गंगा और संगम में स्नान के साथ ही स्नान करने वालों की कुल संख्या 58 करोड़ से ज्यादा हो गई. मेला प्रशासन द्वारा आंकड़े जारी किए गए. त्रिवेणी में डुबकी लगाने देश-विदेश से आ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रतिदिन लगभग 13 हजार क्यूसेक पानी गंगा बैराज से छोड़ा जा रहा है.
क्लास एक से आठ तक के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास
इस बीच, महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्लास एक से आठ तक के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलाने की तारीख 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक के लिए बढ़ा दी. जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, आवागमन में असुविधा और छात्र हित में 21 फरवरी से 26 फरवरी तक जनपद के ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में स्थित क्लास एक से आठ तक के समस्त स्कूलों में कक्षाएं आनलाइन चलाई जाएगी.