कोई और तो नहीं कर रहा आपका Instagram अकाउंट इस्तेमाल? चंद स्टेप्स में ऐसे कर सकते हैं पता

नई दिल्ली. मेटा के स्वामित्व वाला Instagram एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है. बड़ी संख्या में दुनियाभर में यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में ये साइबर अपराधियों के टारगेट में भी रहता है. अगर आपको कभी ऐसा लगे कि आपका अकाउंट हैक हो गया है या कोई और इस्तेमाल कर रहा हो तो ये जानना बेहद आसान है. आइए जानते हैं इसका तरीका.

इंस्टाग्राम में सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए कई फीचर्स मिलते हैं. क्योंकि साइबर अपराधियों से ऐप को बचाने के लिए ये जरूरी होता है. ऐप में एक फीचर ये भी होता है कि आप ये देख सकते हैं आपका अकाउंट कौन कौन से डिवाइस पर एक्टिव है. आप इन डिवाइस को देखने के अलावा जरा सा भी डाउट होने पर डिलीट भी कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे आप ये देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: शाओमी ने लगाया ऑफर्स का मेला, खूब सस्ते कर दिए ये 4 Smart TV, मिलेगा पिक्चर हॉल वाला साउंड

कहां-कहां चल रहा है आपका अकाउंट ऐसे करें चेक:

  • इसके लिए पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा.
  • फिर आपको ऐप के बॉटम राइट से प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा.
  • फिर स्कीन के टॉप राइट कॉर्नर से मेन्यू के ऑप्शन जाना होगा.
  • इस पर क्लिक करते ही आपको मेन्यू लिस्ट ओपन हो जाएगा.
  • यहां से आपको Settings and privacy पर टैप करना होगा.
  • इसके बाद आपको Accounts centre पर जाना होगा.
  • यहां आने के बाद आपको Password and security का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर टैप करना होगा.
  • इसके बाद आपको Where you are logged in ऑप्शन पर टैप करना होगा.
  • यहां आपको आपका अकाउंट और सारे डिवाइस की लिस्ट मिल जाएगी.
  • आपको केवल वेरिफाई करना है और अननोन डिवाइस दिखने पर लॉग आउट करना है.

इस तरह आप ये देख पाएंगे कि आपका अकाउंट कहां-कहां चल रहा है. जरा सा भी शक होने पर आप अपने अकाउंट को लॉग आउट भी कर पाएंगे.

Tags: Instagram, Tech Knowledge, Tech news, Tech Tricks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *