कॉलेज की लापरवाही के कारण स्नातक में हजाराें स्टूडेंट्स हुए फेल
किसी को तय अंक से अधिक तो किसी को काफी कम अंक दिए स्टूडेंट्स ने लगाया मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू की ओर से चार दिन पहले जारी स्नातक सत्र 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में कॉलेज स्तर से बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है. कॉलेजों की लापरवाही के कारण हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स फेल हो गये हैं. कई कॉलेजों ने मार्किंग पैटर्न को समझे बिना ही अंक चढ़ा दिया. इस कारण किसी विद्यार्थी को निर्धारित 30 में से 35 अंक दे दिये गये तो सैंकड़ों स्टूडेंट्स को 10 और 12 नंबर ही दिया गया. विश्वविद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं ने मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. कहा कि उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. उनका कहना था कि विश्वविद्यालय स्तर पर कराई गई मुख्य परीक्षा में वे पास हाे गए हैं, लेकिन काॅलेज ने उन्हें इंटरनल में फेल कर दिया है. 30-30 अंक के 6 पेपर की परीक्षा कॉलेज में ली गई थी. परीक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 30 अंक की परीक्षा में 14 अंक मिलने पर स्टूडेंट को पास माना जाएगा. इसमें लिखित परीक्षा के 6 अंक और 8 अंक अन्य गतिविधियाें के हैं. इसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया है. विवि ने कहा है कि कॉलेजों के प्रतिनिधियों के लिए अगले सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होने से पहले कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इसमें उन्हें मार्किंग पैटर्न की पूरी जानकारी दी जाएगी. साथ ही विवि की ओर से भेजे जाने वाले फॉर्मेट में ही अंक भरकर भेजने को कहा जाएगा. इससे पेंडिंग की समस्या भी समाप्त हो जाएगी.