किसान करेंगे 23 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन
पटना. पंजाब सीमा पर सरकार द्वारा किसानों के संघर्ष पर हो रहे दमन को रोकनेे, जेल में बंद ग्रेटर नोएडा के किसान नेताओं को रिहा करने, कृषि विपणन पर नयी राष्ट्रीय नीति रूपरेखा को तत्काल वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर सभी किसान संगठन 23 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा की बिहार इकाई ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बुधवार को ऑनलाइन बैठक के बाद इस संबंध में चर्चा की है. प्रदर्शन के दौरान कृषि विपणन पर नयी राष्ट्रीय नीति रूपरेखा की प्रतियां जलायेंगे और पटना में जीपीओ गोलंबर से बुद्ध स्मृति पार्क तक एक प्रतिरोध मार्च आयोजित किया जायेगा. बैठक में बिहार राज्य किसान सभा (अजय भवन) से रामचंद्र महतो, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा से अशोक बैठा, अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन से मणिकांत पाठक, क्रांतिकारी किसान यूनियन से मनोज कुमार व संजय श्याम सहित अन्य लोग शामिल हुए .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post किसान करेंगे 23 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन appeared first on Prabhat Khabar.