कितनी संपत्ति के मालिक हैं पृथ्वी शॉ, जीते हैं लग्जरी लाइफ
Prithvi Shaw Net worth: पृथ्वी शॉ ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि आज उनकी प्रतिभा और उनके करियर के उतार-चढ़ाव दोनों चर्चा में हैं. शॉ क्रिकेट के मैदान के बाहर भी खूब चर्चा में रहते हैं. वो लग्जरी लाइफ के लिए भी फेमस रहे हैं. शॉ कमाई के मामले में भी चैंपियन खिलाड़ी हैं. उनकी अनुमानित नेट वर्थ 25 से 50 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है.
कहां-कहां से होती है पथ्वी शॉ की कमाई?
पृथ्वी शॉ की प्रमुख रूप से कमाई क्रिकेट से होती है. इसके अलावा आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और निजी निवेश से भीा उन्होंने अच्छी कमाई की है. अपनी कप्तानी में 2018 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने वाले शॉ उस समय क्रिकेट की दुनिया मे तहलका मचा दिया था, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया था. सचिन तेंदुलकर के बाद शॉ के नाम सबसे कम उम्र में डेब्यू टेस्ट शतक जड़ना का रिकॉर्ड दर्ज है. इसका फायदा उन्हें आईपीएल में मिला. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया. उसके बाद 2023 में उनकी आईपीएल सैलरी बढ़कर 7.5 करोड़ हो गई. 2024 में उन्हें आईपीएल से 8 करोड़ रुपये की सैलरी मिलने लगी. हालांकि 2025 में उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला और ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे.
बीसीसीआई से भी हुई कमाई
पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई से भी कमाई हुई है. उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. हर वनडे के लिए शॉ को 6 लाख और हर टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते थे. शॉ फिलहाल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए हैं.
ब्रांड एंडोर्समेंट्स से शॉ की कमाई
पृथ्वी शॉ कई बड़े ब्रांड्स MRF, Vivo, Protein X, Bharat Pe, Nike, Boat, Adidas, Puma, Protinex, और Sanspareils Greenlands के साथ जुड़े रहे हैं. जिससे उन्हें करोड़ों रुपये की कमाई हुई है.
पृथ्वी शॉ जीते हैं लग्जरी लाइफ
पृथ्वी शॉ लग्जरी लाइफ के लिए चर्चा में रहते रहे हैं. पृथ्वी ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 10.5 करोड़ बताई जाती है. इसके अलावा 2024 में उन्होंने बांद्रा में एक और सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनके पास एक BMW 6-Series कार भी है, जिसकी कीमत 70 लाख रुपये है.
शॉ का क्रिकेट करियर
पृथ्वी शॉ ने 25 जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. जबकि 4 अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी. 5 फरवरी 2020 को शॉ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. शॉ ने अबतक 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 मैच भारत की ओर से खेले हैं. टेस्ट में 1 शतक और दो अर्धशतक की मदद से शॉ ने 339 रन बनाए हैं, तो वनडे में 189 और टी20 में अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. शॉ का आईपीएल करियर शानदार रहा है. 79 मैचों की 79 पारियों में शॉ ने 14 अर्धशतकों की मदद से 1892 रन बनाए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.