कितनी संपत्ति के मालिक हैं युजवेंद्र चहल, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान
Yuzvendra Chahal Net Worth: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबले में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अचानक ट्रेंड में आ गए. चहल भले ही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन मीडिया की सुर्खियों में छा गए हैं. मैच के दौरान दुबई स्टेडियम में उन्हें मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया. चहल भले ही टीम इंडिया से अभी बाहर चल रहे हैं, लेकिन वो लग्जरी लाइफ जीने में पीछे नहीं रहते हैं. उनकी कमाई करोड़ों में है.
Yuzvendra Chahal Net Worth: युजवेंद्र चहल के सितारे इस समय गर्दिश में हैं. पहले टीम इंडिया से बाहर हुए, फिर पत्नी से तलाक का मुद्दा छाया रहा. चहल दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनको न तो वनडे टीम में जगह मिल रही है और न ही टी20 टीम में. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भी चहल की कमाई कम नहीं हुई है. करोड़ों में उनकी कमाई है. एक रिपोर्ट्स के अनुसार चहल की कुल नेटवर्थ 45 करोड़ रुपये है.
कहां से होती है चहल की कमाई
युचवेंद्र चहल की कमाई बीसीसीआई मैच फीस से कमाई करते हैं. साथ ही आईपीएल से भी उन्हें करोड़ों की कमाई होती है. यही नहीं सोशल मीडिया के जरिए भी उनकी कमाई होती है. चहल ब्रांड के विज्ञापन से भी पैसे कमाते हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : 2014 के बाद भारत में क्या हुआ? क्या कभी चीन से आगे था भारत? पेश है हरिवंश के साथ एक्सक्लूविस इंटरव्यू की दूसरी कड़ी
लग्जरी घर के मालिक हैं चहल
युजवेंद्र चहल लग्जरी घर के मालिक भी हैं. गुरुग्राम में उनका एक शानदार घर है. इसके साथ ही चहल लग्जरी गाड़ियों के भी शौकिन हैं. उनके पास पोर्श मर्सडीज बेंज सी क्वास है. साथ ही रॉल्स रॉयल और लैंबॉर्गिनी जैसी महंगी कारें भी हैं.
चहल और धनाश्री के बीच तलाक की खबरें रहीं सुर्खियों में
युजवेंद्र चहल पिछले कुछ दिनों से अपने निजी लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. धनाश्री के साथ उनके तलाक की खबरें छाई रही है. दोनों फिलहाल अलग हो चुके हैं और सोशल मीडिया में दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
चहल का करियर
युजवेंद्र चहल ने अब तक टीम इंडिया के 72 वनडे, 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और 160 आईपीएल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 77 रन और 121 विकेट लिए हैं, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 6 रन और 96 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में चहल ने 37 रन और 205 विकेट चटकाए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.