कितनी संपत्ति के मालिक हैं रवि शास्त्री, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान
Ravi Shastri Net Worth: टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर, टीवी प्रजेंटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री कमाई के मामले में मौजूदा खिलाड़ियों से पीछे नहीं हैं. उनका नेट वर्थ करोड़ों में है. यहां हम शास्त्री की कमाई के बारे में बताने वाले हैं.
Ravi Shastri Net Worth: टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन क्रिकेट से उनका गहरा लगाव है. फिलहाल शास्त्री टीवी प्रजेंटर और कमेंटेटर हैं. उनकी कमाई बीसीसीआई पेंशन और कमेंट्री से होती है. इसके अलावा उनकी कमाई विज्ञापन और सोशल मीडिया से भी होती है. रवि शास्त्री कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. जिससे उन्हें करोड़ों रुपये की कमाई होती है.
रवि शास्त्री की कुल संपत्ति 85 करोड़
रवि शास्त्री की कुल नेट वर्थ 85 करोड़ रुपये है. मुंबई में वो जिस घर में रहते हैं, उसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है. कमेंटटर के रूप में उन्हें एक दिन में करीब 6 से 10 लाख रुपये की कमाई होती है. इस तरह अगर उन्हें साल में 100 दिन कमेंट्री मिलती है, तो कमाई 6 से 10 करोड़ के करीब हो जाती है. बीसीसीआई पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों को बतौर पेंशन 60 हजार रुपये देता है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : 2014 के बाद भारत में क्या हुआ? क्या कभी चीन से आगे था भारत? पेश है हरिवंश के साथ एक्सक्लूविस इंटरव्यू की दूसरी कड़ी
कार के शौकीन हैं रवि शास्त्री
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री कार के भी शौकीन हैं. उनके पास मर्सिडीज, फोर्ड और बीएमडब्ल्यू जैसी कार हैं.
रवि शास्त्री का क्रिकेट करियर
रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 11 शतक, एक दोहरा शतक और 12 अर्धशतक की मदद से कुल 3830 रन बनाए हैं. टेस्ट में उन्होंने 206 रन बनाया है. वनडे में 4 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से कुल 3108 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा शास्त्री ने टेस्ट में 151 विकेट भी लिए हैं और वनडे में 129 विकेट लिए.
6 गेंदों में 6 छक्का लगाने वाले भारतीय क्रिकेट हैं रवि शास्त्री
रवि शास्त्री के नाम 6 गेंदों में 6 छक्का जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 1985 में रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच में बड़ौदा के खिलाफ मैच में 6 गेंदों में 6 छक्का जमाया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.