कितनी मिलती है सैलरी राम मंदिर के पुजारी को, जानिए ट्रस्ट क्या-क्या देता है

Ram Mandir Chief Priest Salary: देशभर में रामनवमी की जबरदस्त धूम देखने को मिल रही है, लेकिन अयोध्या में उत्साह कुछ अलग ही है. आज भगवान श्रीराम का भव्य सूर्य तिलक होना है. ये वही अयोध्या है जहां 22 जनवरी 2024 को भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन हुआ था और रामलला की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी.

बदल गए  मुख्य पुजारी, अब मोहित पांडे के जिम्मे पूजा-पाठ

मंदिर के पहले मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद अब यह जिम्मेदारी पंडित मोहित पांडेय को सौंपी गई है. मोहित पांडे अब रामलला की दैनिक पूजा-अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान और विशेष पर्वों पर होने वाले आयोजनों की अगुवाई कर रहे हैं.

हर महीने कितनी सैलरी मिलती है?

अब ज़रा जान लीजिए कि इतने बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को हर महीने कितनी तनख्वाह मिलती है: मुख्य पुजारी की सैलरी: ₹32,900 प्रति माहसहायक पुजारियों की सैलरी: ₹31,000 प्रति माह. कुछ वक्त पहले तक यह सैलरी क्रमशः ₹25,000 और ₹20,000 हुआ करती थी, लेकिन राम मंदिर ट्रस्ट ने इसे बढ़ा दिया है.

मिलती हैं कई सुविधाएं भी

सिर्फ सैलरी ही नहीं, ट्रस्ट की तरफ से पंडित मोहित पांडे को और भी सुविधाएं मिलती हैं:

  • पूजा-पाठ से जुड़ी ज़रूरी सामग्री और संसाधन
  • मुफ्त आवास की सुविधा
  • धार्मिक आयोजनों में भाग लेने के लिए यात्रा सुविधा
  • उत्सवों और विशेष अनुष्ठानों में सम्मानपूर्वक भागीदारी

कौन हैं पंडित मोहित पांडे? जानिए उनका धार्मिक सफर

  • मोहित पांडे ने सामवेद में पारंपरिक पढ़ाई की है.
  • इसके बाद उन्होंने वेंकटेश्वर वैदिक विश्वविद्यालय से आचार्य की डिग्री हासिल की.
  • वर्षों तक दूधेश्वर वेद विद्यापीठ में रहकर उन्होंने धर्म और अनुष्ठानों का गहरा अध्ययन किया.
  • वैदिक प्रशिक्षण, धार्मिक विधियों और शास्त्रीय ज्ञान में माहिर मोहित पांडे अब देश के सबसे पवित्र मंदिर के मुख्य पुजारी की भूमिका में हैं.

Also Read: कभी करता था मैकेनिक का काम, आज बुर्ज खलीफा में 22 फ्लैट्स के मालिक, संपत्ति इतनी कि बड़े-बड़े सितारे भी फीके

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *