कार्बन एवं उसके यौगिक

कार्बन एवं उसके यौगिक

Science ( विज्ञान  ) लघु  उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. ब्रोमोप्रोपेन एवं प्रोपेनोन का संरचना सूत्र लिखें।

उत्तर⇒

ब्रोमोप्रोपेन एवं प्रोपेनोन का संरचना सूत्र लिखें


प्रश्न 2. कार्बन मुख्यतः सहसंयोजक यौगिक क्यों बनाता है?

उत्तर⇒ चूँकि कार्बन की संयोजकता 4 है। अतः (a) इलेक्ट्रॉन खोकर या (b) चार इलेक्ट्रॉन प्राप्त कर स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास नहीं बना सकता। अतः यह इलेक्ट्रॉन की साझेदारी कर सहसंयोगी बंध बनाता है।


प्रश्न 3. साबुनीकरण क्या है ? यह एस्टरीकरण से किस प्रकार भिन्न है ? अथवा, साबुन उद्योग के उपोत्पाद का नाम बताइए। यह किस प्रकार निर्मित होता है ?

उत्तर⇒ साबुन उद्योग का उपोत्पाद ग्लिसरॉल है। जब तेल या वसा को सोडियम हाइड्रोक्साइड के घोल से क्रिया कराई जाती है तब यह अम्ल के सोडियम लवण और ग्लिसरॉल में बदल जाता है।

साबुनीकरण क्या है


प्रश्न 4. इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना बनाइए (a) CO2 . (b) N2

उत्तर ⇒

इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना बनाइए


प्रश्न 5. समजातीय श्रेणी क्या है ? उदाहरण के साथ समझाइए ।

उत्तर⇒ यौगिकों की ऐसी शृंखला जिसमें कार्बन शृंखला में स्थित हाइड्रोजन को एक ही प्रकार का प्रकार्यक समूह प्रतिस्थापित करता है उसे समजातीय श्रेणी कहते हैं। इसके दो क्रमागत सदस्यों में CH2 ग्रुप का अंतर होता है ।
जैसे-एल्केन, सजातीय श्रेणी का सामान्य सूत्र CnH2n+2 है । इस श्रेणी के सदस्य मिथेन CH4 इथेन C2H6 प्रोपेन C3H8 ब्यूटेन C4H10 पेंटेन C15H12 हैक्सेन C6H14 आदि हैं।


प्रश्न 6. बेंजीन और साइक्लोहेक्सेन की संरचना खींचे।

उत्तर⇒

बेंजीन और साइक्लोहेक्सेन की संरचना खींचे


प्रश्न 7. निम्न यौगिकों की संरचनाएँ चित्रित कीजिए : (i) ब्यूटेनोन  (ii) हेक्सेनैल

उत्तर⇒ (i) ब्यूटेनोन

(i) ब्यूटेनोन
(ii) हैक्से नैल

(ii) हैक्से नैल


प्रश्न 8. इथेनॉल से इथेनॉइक अम्ल में परिवर्तन को ऑक्सीकरण अभिक्रिया क्यों कहते हैं ?

उत्तर⇒ दहन करने से कार्बन यौगिकों को सरलता से ऑक्सीकृत किया जा सकता है। रासायनिक क्रिया से ऑक्सीकरण करके यह कार्य किया जा सकता है। ऐल्कोहल को कार्बोजाइलिक अम्ल में बदला जा सकता है।

इथेनॉल से इथेनॉइक अम्ल में परिवर्तन को ऑक्सीकरण अभिक्रिया क्यों कहते हैं

ऑक्सीकरण का कार्य एलकाइन या अम्लीकृत K2Cr2O7 से किया जा सकता है।

Class 10th Chemistry


class 10 science carbon evam Uske yogik subjective question 2022

प्रश्न 9. निम्न यौगिकों की संरचनाएँ चित्रित कीजिए : (i) क्लोरो प्रोपेन (i) प्रोपेनॉइक अम्ल ।

उत्तर⇒   (i)

Class 10th Chemistry

(ii)

Class 10th Chemistry


प्रश्न 10. साबुन  और अपमार्जक में विभेद करें।

उत्तर⇒ 

S.N साबुन अपमार्जक
1. यह प्रायः बायोडीग्रेडेबल होते हैं। कुछ बायोडीग्रेडेबल तथा कुछ नहीं भी होते हैं।
2. यह मृदु जल में सफाई के लिए उपयुक्त है। यह मृदु तथा कठोर दोनों प्रकार के जल में सफाई के लिए उपयुक्त है।
3. इसमें निर्बल शोधन क्रिया  होती है। इसमें प्रबल शोधन क्रिया होती है।

प्रश्न 12. हाइड्रोकार्बन क्या है ? उदाहरण के साथ समझाइए।  अथवा, विभिन्न प्रकार के हाइड्रोकार्बन के नाम उदाहरणसहित लिखिए।

उत्तर⇒ हाइड्रोजन और कार्बन से बने यौगिक को हाइड्रोकार्बन कहते हैं।

हाइड्रोकार्बन दो प्रकार के होते हैं-
(i) संतृप्त हाइड्रोकार्बन-सहसंयोजक एकल बंधनों से जुड़े कार्बन एवं हाइड्रोजन के यौगिक संतृप्त हाइड्रोकार्बन कहलाते हैं। इन्हें ऐल्केन भी कहा जाता है इनका सामान्य रासायनिक सूत्र CnH2n+2 जैसे-मिथेन।
(ii) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन-खुली श्रृंखलावाले वे हाइड्रोकार्बन जिनमें कार्बन परमाणुओं के बीच द्विबंधन अथवा त्रिबंधन उपस्थित रहते हैं, असंतृप्त हाइड्रोकार्बन कहलाते हैं। कार्बन परमाणुओं के बीच द्विबंधन रहने पर हाइड्रोकार्बन को ऐल्कीन (alkene) कहते हैं। ऐल्कीन का सामान्य सूत्र CnH2n  है। कार्बन परमाणुओं के बीच त्रिबंधन रहने पर हाइड्रोकार्बन को ऐल्काइन (alkyne) कहते हैं। ऐल्काइन का सामान्य सूत्र CnH(2n-2) है।


प्रश्न 13. हाइड्रोजिनीकरण क्या है ? इसका औद्योगिक अनुप्रयोग क्या हैं?

उत्तर⇒ किसी यौगिक की हाइड्रोजन के साथ संलयन अभिक्रिया को हाइड्रोजनीकरण अभिक्रिया कहते हैं।
इसका औद्योगिक अनुप्रयोग – वनस्पति तेल (खाद्य तेल) से वनस्पति घी बनाने में होता है।
                     Ni
वनस्पति तेल + H2 ————→ वनस्पति घी।


प्रश्न 14. समजातीय श्रेणी किसे कहते हैं ? समजातीय श्रेणी की चार विशेषताओं का वर्णन कीजिए।

उत्तर⇒ समजातीय श्रेणी, कार्बन के यौगिकों का एक ऐसा समूह होता है जिसकी संरचनाएँ तथा रासायनिक गुण समरूप होते हैं तथा जिनके साथ-साथ वाले किन्हीं भी दो यौगिकों के आणविक सूत्रों में CH2 का अन्तर होता है।

समजातीय श्रेणी की विशिष्टताएँ –
(i) किसी भी समजातीय श्रेणी के सभी सदस्यों को एक ही सामान्य सूत्र द्वारा निरूपित किया जा सकता है। उदाहरण के लिए ऐल्केन समजातीय श्रेणी के सभी सदस्यों को एक ही सामान्य सूत्र CnH2n+2 द्वारा दर्शाया जा सकता है।
(ii) किसी भी समजातीय श्रेणी के दो साथ-साथ वाले समजातों में एक कार्बन परमाणु तथा दो हाइड्रोजन परमाणुओं का अन्तर होता है। उदाहरण के लिए, मेथेन (CH4) तथा एथेन (C2H6) में एक कार्बन परमाणु तथा दो हाइड्रोजन परमाणुओं का अन्तर होता है।
(iii) किसी भीसमजातीय श्रेणी के सदस्यों के भौतिक गुणों में आणविक द्रव्यमान बढ़ने के साथ-साथ कमिक परिवर्तन होता है।


प्रश्न 15. अभिक्रिया शील समूह क्या है ? उदाहरण दें । अथवा, क्रियाशील मूलक क्या है? एक उदाहरण दें।

उत्तर⇒ यौगिक में विद्वान् वह समूह जिसपर यौगिक के अधिकांश रासायनिक गुण निर्भर करते हैं, क्रियाशील मूलक कहलाते हैं। उदाहरण – हाइड्रोक्सिल समूह (–OH)।


प्रश्न 16. जीवाश्म ईंधन से आप क्या समझते हैं ? इसका निर्माण कैसे होता है?

उत्तर ⇒ करोड़ों वर्षों तक पृथ्वी की सतह में गहरे दबे हुए पौधों तथा पशुओं के अवशेषों से प्राप्त ईंधन को जीवाश्म ईंधन कहते हैं। कोयला और पेट्रोलियम जीवाश्म ईंधन हैं।


प्रश्न 17. प्रयोग द्वारा आप ऐल्कोहॉल एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल में कैसे अंतर कर सकते हैं ?

उत्तर⇒ ऐल्कोहॉल एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल में अंतर करने के लिए निम्नलिखित परीक्षण किए जाते हैं-

S.N परीक्षण ऐल्कोहॉल  कार्बोक्सिलिक अम्ल
1. 1. लिटमस परीक्षण लिटमस विलयन के रंग में कोई परिवर्तन नहीं होता है। नीला लिटमस लाल हो जाता है।
2. 2. सोडियम हाइड्रोजन उत्सर्जन तीव्र नहीं होता। CO2 के बनने के कारण उत्सर्जन तीव्र होता है।
3. 3 . सोडियम धातु परीक्षण H2 गैस बुलबुलों के साथ निकलती है। H2 गैस निकलती है लेकिन बुलबुले नहीं बनते।

प्रश्न 18. समावयवता क्या है? इसे एक उदाहरण के साथ स्पष्ट करें।

उत्तर ⇒ समावयवता कार्बनिक यौगिकों में पाई जानेवाली वैसी घटना है जिसमें एक ही अणुसूत्र से विभिन्न यौगिकों का बोध होता है जिनके गुणों में अन्तर पाया जाता है। एक ही अणुसूत्र से व्यक्त होनेवाले यौगिक समावयवी कहलाते हैं। जैसे-अणुसूत्र C2H6O से दो भिन्न यौगिक डाइमेथिल ईथर (CH3.O.CH3) एवं एथिल ऐल्कोहॉल (C2H5OH) का बोध होता जिनके गुणों में अन्तर होता है।


प्रश्न 19. किण्वन क्रिया क्या है ? इथेनॉल की प्राप्ति में किण्वन का अनुप्रयोग किस प्रकार होता है ? किण्वन क्रिया किस ताप पर होती है ? अथवा, इथेनॉल की प्राप्ति किण्वन विधि से करें। इथेनॉल के दो उपयोग लिखें।

उत्तर⇒ सूक्ष्मजीवों की उपस्थिति में कई कार्बनिक यौगिक नए यौगिकों में बदल जाते हैं। इस प्रक्रम को किण्वन (Fermentation) कहते हैं तथा जिस सूक्ष्मजीवी की उपस्थिति में किण्वन क्रिया होती है, उसे किण्वन (Ferment) कहते हैं।
किण्वन के उदाहरण – गन्ने के रस से एथिल ऐल्कोहॉल बनना।

Class 10th Chemistry

किण्वन क्रिया 20-30°C पर होती है।

उपयोग- (i) शराब के रूप में पीने के काम आता है।
(ii) औद्योगिक विलायक के रूप में प्रयुक्त होता है।


प्रश्न 20. ऐल्कोहल किसे कहते हैं ? इन्हें कैसे प्राप्त करते हैं ? दो उदाहरण देकर लिखिए। इसके प्रमुख गुणों को लिखें।

उत्तर⇒ ये कार्बन, हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन के सरल यौगिक होते हैं। किसी एल्केन के एक हाइड्रोजन परमाणु को हाइड्रोक्सिल (–OH) ग्रुप द्वारा प्रतिस्थापित ह करने पर ऐल्कोहल प्राप्त होते हैं।
ऐल्कोहल का सामान्य सूत्र (CnH2n+2)  OH होता है।
उदाहरण—(1) मिथेन (CH4) में हाइड्रोजन परमाणु को हाइड्रोक्सिल । (OH) ग्रुप द्वारा प्रतिस्थापित करने में मिथानॉल (CH3OH) प्राप्त होता है।
(2) एथेन द्वारा एथेनॉल (C2H5OH) प्राप्त होता है।

गुण –

ऐल्कोहल किसे कहते हैं


प्रश्न 21. (a) किण्वीकरण प्रक्रिया से आप क्या समझते हैं ?
(b) किण्वीकरण प्रक्रिया के दौरान कौन-सी गैस निकलती है ?

उत्तर⇒ (a) जब बड़े कार्बनिक यौगिक एंजाइम या यीस्ट के सहारे टूटकर छोटे-छोटे यौगिकों में परिणत हो जाते हैं, तो ऐसी घटना या क्रिया किण्वनीकरण कहलाती है।

किण्वीकरण प्रक्रिया से आप क्या समझते हैं

(b) किण्वनीकरण प्रक्रिया के दौरान कार्बन डाईऑक्साइड गैस बाहर निकलती है।


प्रश्न 22. एथेनोइक अम्ल एवं निम्नांकित के बीच होनेवाली अभिक्रियाओं का रासायनिक समीकरण दें :
(a) सोडियम (b) सोडियम कार्बोनेट (c) सोडियम बाइकार्बोनेट।

उत्तर⇒

(a) एथेनोइक अम्ल की अभिक्रिया सोडियम से
CH3COOH+Na→CH3COONa+1/2H2

(b) एथेनोइक अम्ल की अभिक्रिया सोडियम कार्बोनेट से
2CH3COOH + Na2CO3→ 2CH3COONa+H2O+CO2

(c) एथेनोइक अम्ल की अभिक्रिया सोडियम बाईकार्बोनेट से
CH3COOH + NaHCO3 → CH3COONa + H2O+CO2
एकल बन्ध वाला मक्खन हाइड्रोजन गैस के साथ अभिक्रिया नहीं करता ।


प्रश्न 23. निम्न यौगिकों के संरचना-सूत्र लिखिए : (i) ब्यूटेनोन (ii) ब्रोमोपेन्टेन (ii) प्रोपीन

उत्तर⇒ (i)

Class 10th Chemistry

(ii)

Class 10th Chemistry

(iii)

Class 10th Chemistry


प्रश्न 24. ऑक्सीजन के लिए इलेक्ट्रॉन-बिन्दु संरचना लिखिए ।

उत्तर⇒

ऑक्सीजन के लिए इलेक्ट्रॉन-बिन्दु संरचना लिखिए


प्रश्न 25. क्या आप डिटरजेंट का उपयोग कर बता सकते हैं कि कोई जल कठोर है या नहीं? कारण दें।

उत्तर⇒ जल को दो परखनलियों A तथा B में लिया। परखनली A में साबुन का विलयन तथा परखनली B में अपमार्जक का विलयन डाला। साबुन कठोर जल के साथ सफेद अवक्षेप देगा जबकि अपमार्जक के साथ झाग बनेगा।


प्रश्न 26. निम्नलिखित यौगिकों के संरचना-सूत्र लिखिए : (i) मोनोक्लोरोमिथेन (ii) मिथेन  (iii) एथीन (iv) एथेनॉल (v) बेंजीन ।

उत्तर⇒

निम्नलिखित यौगिकों के संरचना-सूत्र लिखिए


प्रश्न 27. एथेनॉल क्या है ? इसका सामान्य सूत्र लिखिए। उदाहरण दें। प्रयोगशाला में अल्कोहल कैसे तैयार किया जाता है ?

उत्तर⇒ यह कार्बन, हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन का सरल यौगिक है। इथेन के एक हाइड्रोजन परमाणु को हाइड्रोक्सिल (–OH) ग्रुप द्वारा प्रतिस्थापित करने पर अल्कोहल प्राप्त होता है।
इसका सामान्य सूत्र CnH(2n+1) OH जो कि C2H5OH होता है।
प्रयोगशाला में एथेनॉल एस्टर की मदद से बनता है। एस्टर अम्ल या क्षारक की उपस्थिति में अभिक्रिया करके पुनः अल्कोहल का निर्माण करता है ।
              NaOH
CH3COOC2H5 —————→  C2H5OH+ CH3COOH

इस अभिक्रिया को साबुनीकरण कहा जाता है।


प्रश्न 28. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के क्या प्रतिफल होते हैं ? उनके नाम लिखें।
(i) इथेनॉल का क्षारीय KMnO4 के विलयन से ऑक्सीकरण के फलस्वरूप कौन-से यौगिक का निर्माण होता है ?
(ii) इथेनॉल इथेनॉइक अम्ल के साथ अभिक्रिया करता है।
(iii) सोडियम इथानावेट का सोडालाइम के साथ गर्म करते हैं।
(iv) इथेनॉल को सान्द्र H2SO4 अम्ल के साथ गर्म करते हैं।

निम्नलिखित अभिक्रियाओं के क्या प्रतिफल होते हैं


प्रश्न 29. (i) इथेनॉल का उपयोग ईंधन के रूप में करने के क्या लाभ एवं हानि है?
(ii) गैसोहॉल (gasohol) से आप क्या समझते हैं?

उत्तर⇒ (i) ऐथेनॉल एक स्वच्छ ईंधन है जो दहन पर केवल कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल वाष्प देता है, किन्तु ऐथेनॉल के दहन से कम ऊर्जा उत्पन्न होती है।

(ii) अनार्द्र एथिल ऐल्कोहॉल तथा गैसोलिन पेट्रोल के मिश्रण को शक्ति ऐल्कोहॉल कहते हैं । इसका प्रयोग स्वचालित वाहनों में पेट्रोल के स्थान पर ईंधन के रूप में किया जा सकता है। शक्ति ऐल्कोहॉल को जिसमें लगभग 10 प्रतिशत एथिल ऐल्कोहॉल होता है, गैसोहोल कहते हैं।


प्रश्न 30. (i) योगशील अभिक्रिया से क्या समझते हैं एक उदाहरण देकर समझाएँ।
(ii) वेल्डिंग करने के लिये एसीटीलिन और ऑक्सीजन का मिश्रण का उपयोग किया जाता है । इसके लिये एसीटीलिन और हवा के मिश्रण का क्यों नहीं उपयोग किया जाता है ?

उत्तर⇒ (i) उन अभिक्रियाओं को जिनमें दो या दो से अधिक पदार्थ (तत्त्व या यौगिक) सरलता से संयोग कर नया पदार्थ बनाते हैं, योगशील या संयोजन अभिक्रियाएँ कहते हैं।
जैसे- CH2 = CH2 + H2 → C2H6
                  ऐथिलीन                      ऐथेन

(ii) ऐथिलीन वायु में जलाने पर कम ऊष्मा उत्पन्न करती है जबकि ऐसेटिलीन तथा ऑक्सीजन का मिश्रण जलाने पर 3000°C तक की ज्वाला देता है । इसी कारण ऑक्सी-ऐसेटिलीन ज्वाला का उपयोग वेल्डिंग में होता है ।
CH2 = CH2 + 3O2 → 2CO2+ 2H2O + कम ऊष्मा
2CH = CH + 5O2 → 4CO2 + 2H2O + 3000°C


प्रश्न 31. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिकों में उपस्थित क्रियात्मक समूह का नाम लिखें ।
CH3COOH, CH3COCH3, C2HCHO, C2H5OH

उत्तर⇒ कार्बोक्सिलिक [COOH] कीटोन [CO]
एल्डिहाइड [CHO] ऐल्कोहॉल [OH]


प्रश्न 32. एस्टीरीफिकेशन (esterification) अभिक्रिया क्या है ? समीकरण द्वारा बतायें।

उत्तर⇒ अम्ल तथा ऐल्कोहॉल की अभिक्रिया से ऐस्टर तथा जल बनते हैं । इस अभिक्रिया को ऐस्टरीकरण कहते है। उदाहरणार्थ ऐसीटिक अम्ल तथा ऐथिल ऐल्कोहॉल की अभिक्रिया से ऐस्टर ऐसीटेट का बनना ऐस्टरीकरण है।
      conc.H2SO4
CHCOOH+C2H5OH —————–→ CH COOCH


प्रश्न 33. कठोर जल को साबुन से उपचारित करने पर मैली के निर्माण को समझाएँ।

उत्तर⇒ कैल्सियम तथा मैग्नीशियम लवणों की उपस्थिति के कारण जल कठोर हो जाता है। जब कठोर जल को साबुन से उपचारित किया जाता है तब साबुन कैल्सियम तथा मैग्नीशियम लवणों के साथ अभिक्रिया कर अविलय पदार्थ बनाते हैं। यह अविलेय पदार्थ मैली का निर्माण करते हैं।


प्रश्न 34. CO2 सूत्र वाले कार्बन डाइऑक्साइड की इलेक्ट्रॉन-बिन्दु संरचना क्या होगी?

उत्तर⇒ कार्बन डाइऑक्साइड में कार्बन परमाणु के साथ ऑक्सीजन के दो परमाणु जुड़े होते हैं। कार्बन की परमाणु संख्या 6 होती है और इसके बाहरी कक्ष में चार इलेक्ट्रॉन होते हैं। इसे अष्टक बनाने के लिए चार इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता होती है । ऑक्सीजन को केवल 2 इलेक्ट्रॉनों की बाहरी कक्ष में आवश्यकता होती है ।


प्रश्न 35. मक्खन एवं खाना बनाने वाले तेल के बीच रासायनिक अंतर समझने के लिए जाँच बताएँ।

उत्तर⇒ मक्खन एवं खाना बनानेवाले तेल के बीच रासायनिक अंतर समझने के लिए दोनों की निकल या प्लैडियम उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजन से अभिक्रिया कराई जाती है।
हाइड्रोजन गैस के साथ द्विबन्ध वाला खाना बनानेवाला तेल वनस्पति घी देता है। खाना बनानेवाला तेल + H2→ वनस्पति घी


प्रश्न 36. कार्बन के दो गुणधर्म कौन-से हैं, जिनके कारण हमारे चारों ओर कार्बन यौगिकों की विशाल संख्या दिखाई देती है ?

उत्तर⇒ (i) कार्बन यौगिकों का बहुत बड़ी संख्या में होने का कारण कार्बन परमाणु का वह अद्वितीय गुण है जिसके द्वारा कार्बन परमाणु एक के साथ एक जुड़कर कार्बन परमाणुओं की विभिन्न प्रकार की लम्बी-लम्बी श्रृंखलाएँ बनाते हैं अर्थात् श्रृंखला का गुण पाया जाता है।
(ii) कार्बन की संयोजकता चार है।


प्रश्न 37. कार्बन तत्त्व एक अद्वितीय तत्त्व है। कैसे?

उत्तर⇒ सभी ज्ञात परमाणुओं में से केवल कार्बन परमाणुओं में ही यह क्षमता है कि वे आपस में मिलकर लंबी श्रृंखला बनाते हैं । प्रत्येक ऐसी लंबी श्रृंखला कार्बन परमाणु को इस प्रकार का सरल आधार प्रदान करती है जिसमें अन्य परमाणु विभिन्न विधियों द्वारा जुड़ सकते हैं जिसके परिणामस्वरूप कार्बन तत्त्व द्वारा अत्यधिक किस्मों के यौगिक बनाए जा सकते हैं।


प्रश्न 38. कार्बन एवं उसके यौगिकों का उपयोग अधिकतर कार्यों में ईंधन के रूप में क्यों किया जाता है ?

उत्तर⇒ कार्बन एवं उसके यौगिकों का उपयोग अधिकतर कार्यों में ईंधन के रूप में किया जाता है, क्योंकि
(i) यह साफ-सुधरा ईंधन है।
(ii) यह धुआँ नहीं छोड़ता है।
(iii) इसमें अवशेष नहीं बचता है।
(iv) इसका ऊष्मीय मान उच्च होता है।
(v) इनका ज्वलन ताप न तो बहुत उच्च और न ही बहुत निम्न होता है।


प्रश्न 39. निम्नलिखित यौगिकों के नाम बताएँ –

निम्नलिखित यौगिकों के नाम बताएँ

उत्तर⇒ (i) ब्रोमो एथेन, (ii) मेथैनल, (iii) 1 – हैक्साइन


class 10th science model paper 2022 PDF download

प्रश्न 40. निम्नलिखित यौगिकों की संरचना चित्रित कीजिए-
(i) एथेनोइक अम्ल (ii) ब्रोमोपेन्टेन (iii) ब्यूटानोन (iv) हैक्सानैल

उत्तर⇒ (i) एथेनोइक अम्ल

Class 10th Chemistry

(ii) ब्रोमोपेन्टेन

Class 10th Chemistry

(iii) ब्यूटानोन

Class 10th Chemistry

(iv) हैक्सानैल

Class 10th Chemistry


प्रश्न 41. ऑक्सीजन तथा इथाइन के मिश्रण का दहन वेल्डिंग के लिए किया जाता है। क्या आप बता सकते हैं कि इथाइन तथा वायु के मिश्रण का उपयोग क्यों नहीं किया जाता ?

उत्तर⇒ इथायन असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है जो वायु की उपस्थिति में दहन करते समय पीले रंग की ज्वाला और कज्जली धुआँ उत्पन्न करता है। इस धुएँ में कार्बन होता है। अपर्ण दहन के कारण ऊष्मा ऊर्जा भी कम उत्पन्न होती है। इसलिए वेल्डिंग के लिए आवश्यक ऊष्मा ऊर्जा की प्राप्ति के लिए ऑक्सीजन और इथायन का प्रयोग किया जाता है।
2HC =   CH   +   5O2   →   4CO2  +  2H2O  + ऊष्मा और प्रकाश
         इथायन                                            ऑक्सीजन


प्रश्न 42. साइक्लोपेन्टेन का सूत्र तथा इलेक्ट्रॉन-बिन्दु संरचना क्या होगी ?

उत्तर⇒ साइक्लोपेन्टेन का सूत्र C5H10

साइक्लोपेन्टेन का सूत्र तथा इलेक्ट्रॉन-बिन्दु संरचना क्या होगी


प्रश्न 43. हाइड्रोजनीकरण क्या है ? इसका औद्योगिक उपयोग क्या है ?

उत्तर⇒ असंतृप्त हाइड्रोकार्बन में द्वि-आबन्ध या त्रि-आबन्ध पर हाइड्रोजन का योग हाइड्रोजनीकरण कहलाता है।

हाइड्रोजनीकरण क्या है


प्रश्न 44. भौतिक एवं रासायनिक गुण धर्मों के आधार पर इथेनॉल एवं इथेनोइक अम्ल में आप कैसे अंतर करेंगे?

उत्तर⇒ भौतिक गुणधर्म –
(i) गंध इथेनोइक अम्ल की तेज दम घोंटने वाली गंध होती है जबकि इथेनॉल की मधुर गंध होती है।
(ii) गलनांक इथेनॉल का गलनांक 156 K होता है तो इथेनोइक अम्ल का 290 K है।
(iii) क्वथनांक इथेनोइक अम्ल का क्वथनांक 391 K है जबकि इथेनॉल का 351 K है।

रासायनिक गुणधर्म –

(i) सोडियम से क्रिया –इथेनॉल सोडियम से क्रिया कर H, गैस उत्पन्न करता है लेकिन इथेनोइक अम्ल सोडियम से क्रिया नहीं करता  है।

2Na +2CH3CH2OH → 2CH3CH2O-Na+ H2
(ii) कार्बोनेट तथा बाइकार्बोनेट से क्रिया—इथेनॉल सोडियम कार्बोनेट से क्रिया नहीं करता जबकि इथेनोइक अम्ल इनसे क्रिया कर CO2 गैस उत्पन्न करता है।
2CH3COOH+Na2CO3 → 2CH3COONa+H2O+CO2
CH3COOH+ NaHCO3 → CH3COONa+HO+CO2


प्रश्न 45. मिथाइल ऐल्कोहल के उपयोग लिखिए।

उत्तर⇒ (i) विकृत स्प्रिट बनाने के लिए, (ii) स्प्रिट लैंपों में, (iii) लकड़ी को पॉलिश करने के विलायक रूप में तथा (iv) कृत्रिम रेशों तथा सुगंधित पदार्थ तैयार करने में।


प्रश्न 46. दो उदाहरणों सहित अभिलक्षकीय समूह की परिभाषा दीजिए।

उत्तर⇒ अभिलक्षकीय समूह एक या एक से अधिक परमाणुओं का वह समूह है जो किसी कार्बनिक यौगिक के गुणों का निर्धारण करता है।

उदाहरण-

दो उदाहरणों सहित अभिलक्षकीय समूह की परिभाषा दीजिए


प्रश्न 47. कार्बनिक अम्ल किसे कहते हैं ? इन्हें किस प्रकार तैयार किया जाता है ?

उत्तर⇒ जिन अम्लों में कार्बोक्सिलिक ग्रुप ( –COOH) होता है, उन्हें कार्बनिक अम्ल कहते हैं। जैसे-HCOOH, CH3COOH, C2H5COOH आदि ।
इन्हें ऐल्कोहॉल के ऑक्सीकरण से बनाया जाता है।

       K2Cr2O7+H2SO4
C2H5OH+2(O) —————————–→ CH3COOH+HO


प्रश्न 48. एंजाइम क्या होते हैं ? उस एंजाइम का नाम दीजिए जो इक्षुशर्करा (गन्ना) को किण्वन प्रक्रम द्वारा एथानॉल में परिवर्तित कर देता है।

उत्तर⇒ वे उत्प्रेरक जो जैव रासायनिक परिवर्तन के लिए आवश्यक होते हैं, उन्हें एंजाइम कहते हैं। गन्ने के किण्वन से एथेनॉल प्राप्त करने के लिए इनवर्टेज (invertase) और जाइमेज (zymase) नामक एंजाइमों की आवश्यकता होती है। ये एंजाइम यीस्ट को मिलाने से प्राप्त हो जाते हैं ।


प्रश्न 49. आप प्रयोगशाला में एस्टर कैसे तैयार करेंगे ? इस क्रिया का समीकरण लिखिए। इस अभिक्रिया में काम आनेवाले एसिड तथा ऐल्कोहॉल के IUPAC नाम लिखिए।

उत्तर⇒ जब ऐल्कोहॉल को कार्बोक्सिलिक एसिड के साथ सांद्र सल्फ्यूरिक एसिड की उपस्थिति में गर्म किया जाता है तो एस्टर बनता है।

आप प्रयोगशाला में एस्टर कैसे तैयार करेंगे


प्रश्न 50. एथेनॉइक अम्ल के एस्टरीकरण एवं साबुनीकरण का रासायनिक समीकरण लिखिए।

उत्तर⇒

एथेनॉइक अम्ल के एस्टरीकरण एवं साबुनीकरण का रासायनिक समीकरण लिखिए


प्रश्न 51. एस्टर क्या होते हैं ? ये कैसे बनते हैं ? ये प्रकृति में कहाँ पाएं जाते हैं ?

उत्तर⇒ वे कार्बनिक यौगिक जिनमें —Coo— समूह होता है, एस्टर कहलाते हैं।
जब कार्बनिक अम्ल थोड़े-से सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल की उपस्थिति में ऐल्कोहल के साथ अभिक्रिया करते हैं, एस्टर बनते हैं। उदाहरण के लिए, जब एसीटिक अम्ल, सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल की उपस्थिति में एथिल ऐल्कोहल से अभिक्रिया करता है तो एथिल एसीटेट नामक एस्टर बनाता है।

एस्टर क्या होते हैं

प्रकृति में एस्टर फलों तथा फूलों में पाए जाते हैं।


प्रश्न 52. ऐल्कोहल किसे कहते हैं ? इस श्रेणी के प्रथम चार सदस्यों के नाम तथा

उत्तर⇒ वे कार्बनिक यौगिक जिनके एक कार्बन परमाणु के साथ हाइड्राक्सिल समूह (-OH) जुड़ा रहता है उन्हें ऐल्कोहॉल कहते हैं। इनका सामान्य सूत्र CnH2n+1 OH है।
इस श्रेणी के चार सदस्य निम्नलिखित हैं –

S.N सामान्य नाम  रासायनिक नाम    सूत्र
1. मेथिल ऐल्कोहल  मेथेनॉल  CH3OH
2. एथिल ऐल्कोहल एथानॉल   C2H5O
3. प्रोपाइल ऐल्कोहल प्रोपेनॉल C3H7OH
4. ब्यूटाइल ऐल्कोहल  ब्यूटेनॉल  C4H9OH

प्रश्न 53. प्रकार्यात्मक समूह किसे कहते हैं ? निम्नलिखित प्रकार्यात्मक समूहों के नाम लिखें:

—CHO, —OH, —Br,= CO

उत्तर⇒ किसी कार्बनिक यौगिक में उपस्थित वह समूह जिनके ऊपर उस यौगिक का मुख्य गुण निर्भर करता है प्रकार्यात्मक समूह कहा जाता है।
-CHO →        एल्डिहाइड
-OH   →        ऐल्कोहल
-Br    →         ब्रोमो
=CO   →        कीटोन


प्रश्न 54. ग्रेफाइट की संरचना लिखिए तथा यह बताइये कि ग्रेफाइट इतना मुलायम क्यों है ?

उत्तर⇒ ग्रेफाइट में प्रत्येक कार्बन परमाणु केवल तीन पड़ोसी कार्बन परमाणुओं से सहसंयोजक बंधों द्वारा जुड़ा होता है तथा षट्कोणीय जाल की परतें बनाता है । हीरे की तुलना में ग्रेफाइट में कार्बन परमाणुओं के बीच की दूरी अधिक होती है। ऊपर-नीचे की परतों की इस दूरी के कारण विपरीत परतों में स्थित कार्बन परमाणुओं के मध्य सहसंयोजक बंध बनने की संभावना समाप्त हो जाती है जिससे चौथा इलेक्ट्रॉन स्वतंत्र रह जाता है। ग्रेफाइट की ये परतें एक-दूसरे के ऊपर आसानी से फिसल सकती हैं, जिसके कारण ग्रेफाइट में स्नेहक गण होते हैं तथा यह स्पर्श करने में मुलायम तथा चिकना लगता है।


प्रश्न 55. बहुलकता से क्या अभिप्राय होता है ? इससे प्राप्त होनेवाले उत्पादन का नाम व उपयोग लिखिये। अथवा, बहुलकता की परिभाषा दें। एथीन अणुओं में किस प्रकार संकलन अभिक्रिया होती है ?

उत्तर⇒ एथीन एक असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है जो स्वयं से ही संकलन अभिक्रिया करती है, इसी अभिक्रिया को बहलकता कहते हैं । इस प्रकार प्राप्त उत्पादन में हजारों एथीन अणुओं की अनेक श्रृंखलाएँ होती हैं जिसको पोलीथीन कहते हैं।
n (H2C=CH2)   →  (H2C=CH2) n, जहाँ n एक पूर्णांक धन संख्या है।
पोलीथीन का उपयोग पैकिंग में तथा डिब्बे बनाने में तथा अन्य घरेलू एवं औद्योगिक उत्पादों में किया जाता है।


प्रश्न 56. क्या कारण है कि ग्रेफाइट विद्युत् का सुचालक है ?

उत्तर⇒ ग्रेफाइट में प्रत्येक कार्बन परमाणु केवल तीन कार्बन परमाणुओं से सहसंयोजक बंधों द्वारा जुड़ा रहता है तथा जिस कारण इसमें षट्कोणीय जाल की परतें बनाते हैं। इसमें कार्बन परमाणुओं के बीच की दूरी अधिक होती है। परतों के मध्य इस दूरी के कारण विपरीत परतों में स्थित कार्बन परमाणुओं के बीच सहसंयोजक बंधों के बनने की संभावना समाप्त हो जाती है और चौथा संयोजक इलेक्ट्रॉन स्वतंत्र छूट जाता है। इसीलिए ग्रेफाइट में इलेक्ट्रॉनों का प्रवाह आसानी से हो जाता है और ग्रेफाइट विद्युत् का सुचालक हो जाता है ।


प्रश्न 57. अपमार्जक किसे कहते हैं ? संश्लिष्ट अपमार्जक की संरचना बताइए। इसका प्रमुख लाभ लिखिए।

उत्तर⇒ सफाई के लिए प्रयुक्त होने वाले पदार्थों को अपमार्जक कहते हैं । बहुत पहले से अपमार्जक के रूप में साबन का प्रयोग होता रहा है परंत आजकल संश्लिष्ट अपमार्जक अधिक लोकप्रिय हो गए हैं। संश्लिष्ट अपमार्जक में दो सिरों वाले अणु होते हैं जिनका एक सिरा जल को आकर्षित करता है जो प्रायः सल्फेट (-SO4) या सल्फोनेट (-SO3Na) ग्रुप द्वारा बना होता है। दूसरा सिरा जल को प्रतिकर्षित करता है जो हाइड्रोकार्बन युक्त होता है।
संश्लिष्ट अपमार्जक कठोर जल में भी पर्याप्त मात्रा में झाग बनाते हैं। ये कठोर जल के साथ अघुलनशील कैल्सियम या मैग्नेशियम के लवण नहीं बनाते हैं।


प्रश्न 58. एस्टर किसे कहते हैं ? इन्हें किस प्रकार बनाया जाता है ? इनके दो उपयोग लिखिए।

उत्तर⇒ जिन कार्बनिक यौगिकों का अभिलक्षकीय ग्रुप –COO- होता है, एस्टर कहलाते हैं । इनके निर्माण के लिए कार्बनिक अम्लों की सल्फ्यूरिक अम्ल की उपस्थिति में एल्कोहल से क्रिया कराई जाती है।
उपयोग—इनकी गंध फलों के समान होती है इसलिए इनका उपयोग ठंडे पेयों, आइसक्रीम, मिठाइयों तथा परफ्यूमों में होता है। ये फलों में भी पाए जाते हैं।

एस्टर किसे कहते हैं


प्रश्न 59. संश्लिष्ट अपमार्जक किस प्रकार बनाए जाते हैं ?

उत्तर⇒ संश्लिष्ट अपमार्जक बनाने के लिए निम्नलिखित वस्तुओं की आवश्यकता होती है –
(i) पेट्रोलियम तथा कोयले में प्राप्त लम्बी श्रृंखला वाले हाइड्रोकार्बन
(ii) सांद्र गंधक का अम्ल ।
(iii) सोडियम हाइड्रोक्साइड।।

विधि—हाइड्रोकार्बनों की गंधक के सांद्र अम्ल से क्रिया करके हाइड्रोकार्बन सल्फ्यूरिक अम्ल बनाया जाता है। इसकी सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH) से क्रिया की जाती है जिससे संश्लिष्ट अपमार्जक प्राप्त होता है। भार के अनुसार वाशिंग पाउडर में 15-30% तक अपमार्जक होते हैं। शेष भाग विभिन्न प्रकार के रसायनों का होता है जो इसे तरह-तरह के गुण प्रदान कर देते हैं।


प्रश्न 60. मिथाइल ऐल्कोहल किस प्रकार तैयार किया जाता है ?

उत्तर⇒ मिथाइल ऐल्कोहल को वुड ऐल्कोहल या वुड स्प्रिट भी कहते हैं । इसे लकड़ी के भंजन से प्राप्त किया गया था। इसे तैयार करने के लिए लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़ों को वायु की अनुपस्थिति में गर्म किया जाता है। मिथाइल ऐल्कोहल एक उत्पाद के रूप में प्राप्त हो जाता है। आजकल इसे जल गैस तथा हाइड्रोजन के मिश्रण को 300°C तक गर्म करने से प्राप्त किया जाता है ।

मिथाइल ऐल्कोहल किस प्रकार तैयार किया जाता है


प्रश्न 61. सजातीय श्रेणी के लक्षण लिखें।

उत्तर⇒ सजातीय श्रेणी के मुख्य लक्षण निम्नांकित हैं-
(i) किसी भी सजातीय श्रेणी के सभी सदस्यों को एक सामान्य सूत्र के द्वारा प्रकट किया जा सकता है, जैसे एल्केन सजातीय श्रेणी के सभी सदस्यों ” को एक ही सामान्य सूत्र CnH2n+2 द्वारा प्रकट किया जाता है।
(ii) किसी भी सजातीय श्रेणी के दो साथ-साथ वाले सदस्यों में (-CH2) ग्रुप का अंतर होता है।
(iii) किसी भी सजातीय श्रेणी के सभी सदस्य एक जैसे रासायनिक गुण प्रकट करते हैं।
(iv) किसी भी सजातीय श्रेणी के सदस्यों के भौतिक गुणों में अणु भार बढ़ने के साथ-साथ क्रमिक परिवर्तन होता है।
(v) किसी भी सजातीय श्रेणी के सदस्यों को एक-सी विधियों द्वारा तैयार किया जा सकता है।


प्रश्न 62. एथेनॉल को आप एथेनोइक अम्ल और एथीन में किस प्रकार परिवर्तित करेंगे ?

उत्तर⇒ एथेनॉल को जब क्षारीय KMnO4 विलयन की उपस्थिति में गर्म कर ऑक्सीकृत कराया जाता है तब एथेनोइक अम्ल बनता है।

एथेनॉल को आप एथेनोइक अम्ल और एथीन में किस प्रकार परिवर्तित करेंगे

एथेनॉल को 443 केल्विन ताप पर सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल के आधिक्य के साथ गर्म करने पर एथेनॉल का निर्जलीकरण हो जाता है जिसके फलस्वरूप एथीन बनता है।

कार्बन के अत्यधिक यौगिकों के निर्माण के मुख्यतः दो कारण हैं


प्रश्न 63. (a) कार्बन के अत्यधिक यौगिकों के निर्माण का कारण समझावें।
(b) संतृप्त एवं असंतृप्त हाइड्रोकार्बन किसे कहते हैं ? इन दोनों हाइड्रोकार्बनों में कौन अधिक क्रियाशील होते हैं ?

उत्तर⇒  (a) कार्बन के अत्यधिक यौगिकों के निर्माण के मुख्यतः दो कारण हैं—
(i) कार्बन यौगिक में शृंखलन गुण का होना
(ii) कार्बन में चत:संयोजकता गुण का होना।
(b) वैसे कार्बन यौगिक जिसमें कार्बन परमाणु की चारों संयोजकताएँ एकल बंधन द्वारा संतुष्ट रहती हैं, उसे संतृप्त हाइड्रोकार्बन कहते हैं। जैसे-CH4 , C2H6 इत्यादि ।
वैसे कार्बन यौगिक जिसमें कार्बन परमाणुओं के बीच द्वि-आबंध या त्रि-आबंध ‘ होते हैं, उन्हें असंतृप्त हाइड्रोकार्बन कहते हैं। जैसे-C2H4,  C3H6 इत्यादि ।
असंतृप्त हाइड्रोकार्बन, संतृप्त हाइड्रोकार्बन से अधिक क्रियाशील होते हैं।


प्रश्न 64. साबुनीकरण किसे कहते हैं ? प्रयोगशाला में साबुन किस प्रकार बनाते हैं ? वर्णन कीजिए।

उत्तर⇒ जब वसा या तेल को NaOH के साथ गर्म किया जाता है तो वसा या तेल के अणु विघटित हो जाते हैं। इस प्रक्रिया को साबुनीकरण कहते हैं जिसके फलस्वरूप साबुन बनता है।

प्रयोगशाला में साबुन की तैयारी – प्रयोगशाला में साबुन तैयार करने के लिए निम्नलिखित सामग्री चाहिए
(i) वनस्पति तेल (जैसे-कस्टर्ड तेल, कॉटन सीड तेल)
(ii) सोडियम हाइड्रोक्साइड (कास्टिक सोडा)
(iii) सोडियम क्लोराइड (साधारण नमक) ।

विधि – एक बीकर में 20 mL कैस्टर तेल लीजिए और उसमें 20%, 40 mL. सोडियम हाइड्रोक्साइड का घोल डालिए । इस मिश्रण को धीरे-धीरे उबलने तक गर्म किया जाता है और इसे पाँच से दस मिनट तक उबाला जाता है। अब बीकर में 5 ग्राम खाने वाला नमक डालिए और पदार्थ को ठंडा होने दीजिए। ठंडा करने पर बीकर में साबुन बनता है जिसे तब हटा लिया जाता है।

Class 10th Chemistry


प्रश्न 65. हीरे की संरचना समझाइए और बताइए कि हीरा इतना कठोर क्यों है ?

उत्तर⇒ हीरे में प्रत्येक कार्बन परमाणु नियमित चतुष्फलक के केन्द्र में स्थित रहता है तथा यह सहसंयोजक बंध द्वारा उन चार कार्बन परमाणुओं से की व्यवस्था बंधित रहता है जो चतुष्फलक के चारों कोनों पर स्थित होते हैं। इस प्रकार कार्बन परमाणु के समस्त बंध योग्य इलेक्ट्रॉन बंधित रहते हैं तथा कोई भी इलेक्ट्रॉन स्वतंत्र नहीं होता।

Class 10th Chemistry

चित्र : हीरे की संरचना में कार्बन परमाणुओं

इस प्रकार के प्रबल बंधित चतुष्फलक अवस्था के कारण एक तीन आयामी सदढ संरचना बन जाती है जिसके परिणामस्वरूप हीरा सबसे कठोर तत्त्व है तथा इसका घनत्व अति उच्च है।


प्रश्न 66. वाशिंग पाउडर में सामान्यतः क्या-क्या मिलाया जाता है तथा क्यों?

उत्तर⇒ वाशिंग पाउडरों में उनके कुल भार का लगभग 15-30% भाग अपमार्जक तथा बाकी हिस्सा अन्य रसायनों से बना होता है जो वाशिंग पाउडर को मनचाहा गुण प्रदान करते हैं।

वाशिंग पाउडर में अपमार्जक के अतिरिक्त मिलाए जानेवाले रसायन निम्नलिखित हैं –
(i) सोडियम सल्फेट तथा सोडियम सिलिकेट – ये वाशिंग पाउडर को शुष्क रखते हैं।
(ii) सोडियम ट्राइपॉली सल्फेट या सोडियम कार्बोनेट – ये वाशिंग पाउडर की क्षारीयता को बनाए रखते हैं तथा धूल के कण को हटाने के लिए आवश्यक होते हैं।
(iii) कार्बोक्सी मेथिल सेललोस (CMC) –  इनसे धूल पानी पर तैरती रहती है।
(iv) सोडियम परबोरेट (दुर्बल ब्लीचिंग पदार्थ) –  वस्त्रों में सफेदी उत्पन्न करने के लिए मिलाया जाता है।


प्रश्न 67. निम्न कार्बनिक यौगिकों का यूपेक (UPAC) नाम लिखें :

Class 10th Chemistry

उत्तर⇒

निम्न कार्बनिक यौगिकों का यूपेक (UPAC) नाम लिखें

 

Science ( विज्ञान  ) दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

 

1. निम्नलिखित यौगिकों का संरचना सूत्र लिखें –

(i) मिथेन
(ii) इथेन
(iii) प्रोपेन’
(iv) ब्यूटेन
(v) पेंटेन


2. हाइड्रोकार्बन क्या है ? यह कितने प्रकार का होता है-

उत्तर ⇒ हाइड्रोकार्बन – कार्बन और हाइड्रोकार्बन से बने यौगिक को हाइड्रोकार्बन कहते हैं।

हाइड्रोकार्बन तीन प्रकार के होते हैं

(i) संतृप्त हाइड्रोकार्बन
(ii) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन
(iii) ऐरोमेटिक हाइड्रोकार्बन

(i) संतृप्त हाइड्रोकार्बन – जब कार्बन की चारों संयोजकताएँ एकल आबंध द्वारा जुड़े हों तो ऐसे हाइड्रोकार्बन को संतृप्त हाइड्रोकार्बन कहा जाता है। जैसे—मिथेन (CH4), इथेन (C2H6) आदि संतृप्त हाइड्रोकार्बन हैं।

(ii) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन – जब दो कार्बन परमाणुओं के बीच द्विआबंध अथवा तीन आबंध हो तो ऐसे हाइड्रोकार्बन को असंतृप्त हाइड्रोकार्बन कहते हैं। द्विआबंध वाले हाइड्रोकार्बन एलकीन और मिश्राबंध वाले हाइड्रोकार्बन एल्काइन कहे जाते हैं।

हाइड्रोकार्बन क्या है यह कितने प्रकार का होता है(iii) एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन – ऐरोमेटिक हाइड्रोकार्बन की वलय संरचना होती है।

एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन-ऐरोमेटिक हाइड्रोकार्बन की वलय संरचना होती है।


3. एथेनॉल से इथेनॉइक अम्ल में परिवर्तन को ऑक्सीकरण अभिक्रिया क्यों कहा जाता है ?

उत्तर ⇒ एथाइल एल्कोहल को क्षारीय KMnO4 अथवा अम्लीय K2Cr2O7 के साथ गर्म करने पर एथनॉइक अम्ल बनता है।एथेनॉल से इथेनॉइक अम्ल में परिवर्तन को ऑक्सीकरण अभिक्रिया क्यों कहा जाता है

यहाँ क्षारीय KMnO4 अथवा अम्लीय K2Cr2O7 में ऑक्सीजन देने की क्षमता होती है। ये पदार्थ ऑक्सीकारक हैं। ये आरंभिक पदार्थ एल्कोहल में ऑक्सीजन जोड़ते हैं। अतः एथेनॉल से एथेनॉइक अम्ल में परिवर्तन को ऑक्सीकरण अभिक्रिया कही जाती है।


4. साबुन और अपमार्जक में अन्तर बतावें।

उत्तर-

साबुन अपमार्जक
1. साबुन में कार्बोक्सिलिक अम्ल की लंबी श्रृंखला वाला सोडियम लवण होता है। साबुन में यनिक समूह -COO – Na+ होता है 1. अपमार्जक में लंबी श्रृंखला के बेंजीन सल्फोनिक अम्ल का सोडियम लवण होता है । इसमें आयनिक समूह SO3-Na+ या SO4-Na+ है।
2. साबुन कठोर जल में सफाई के लिए उपयुक्त नहीं है। 2. यह कठोर जल में भी सफाई के लिए उपयोगी है।
3. साबुन वनस्पति तेलों से बनता है। 3. अपमार्जक पेट्रोलियम के हाइड्रोकार्बन से बनते हैं।
4. साबुन से सफाई क्रिया निम्न स्तर पर संभव है। 4. अपमार्जक से सफाई क्रिया उच्च स्तर पर संभव है।
5. साबुन से जल प्रदूषण कम होता है। 5. इससे जल प्रदूषण अधिक होता है।

 


5. निम्नलिखित संतृप्त हाइड्रोकार्बनों के अणुसूत्र एवं संरचना सूत्र लिखें।

(i) एथीन
(ii) प्रोपेनल
(iii) ब्यूटेन
(iv) क्लोरोप्रोपेन

उत्तर ⇒
निम्नलिखित संतृप्त हाइड्रोकार्बनों के अणुसूत्र एवं संरचना सूत्र लिखें

6. संरचना सूत्र लिखें।

(i) बेंजीन
(ii) इथाइन
(iii) फॉरमल्डिहाइडसंरचना सूत्र लिखें


7. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिक का संरचना सूत्र लिखें।

(i) डाइक्लोरोमिथेन
(ii) इथेनोइक अम्ल
(ii) मिथेन
(iv) फॉरमल्डिहाइड

अथवा, एसीटिलीन बनाने की सामान्य विधि को लिखें। एसीटिलीन के सामान्य रासायनिक गुणों को लिखें।

निम्नलिखित कार्बनिक यौगिक का संरचना सूत्र लिखें।

अथवा,

कैल्शियम कार्बाइड एवं जल की प्रक्रिया से : साधारण तापक्रम पर ही कैल्शियम एवं जल की प्रक्रिया से एसीटिलीन (C2H2) बनता है।

CaC2+2H2O → Ca (OH)2+C2H2

रासायनिक गुण :

(i) H2का योग – 200 – 250°C पर प्लैटिनम उत्प्रेरक की उपस्थिति में एसीटिलीन एवं हाइड्रोजन के योग से इथेन बनता है।

H2का योग - 200 - 250°C पर प्लैटिनम उत्प्रेरक की उपस्थिति में एसीटिलीन एवं हाइड्रोजन के योग से इथेन बनता है।

(ii) तनु सल्फ्यूरिक अम्ल का योग – Hgso4 उत्प्रेरक की उपस्थिति में एसीटिलीन तनु H2SO4 में प्रवाहित करने पर पहले विनाइल एल्कोहल बनता है जो बाद में एसीटल्डिहाइड में बदल जाता है।में प्रवाहित करने पर पहले विनाइल एल्कोहल बनता है जो बाद में एसीटल्डिहाइड में बदल जाता है।


8. निम्न यौगिकों के संरचनाएँ चित्रित कीजिए –

(i) एथनॉइक अम्ल
(ii) ब्रोमो पेन्टेन
(i) ब्यूटनोन
(iv) हेक्सेनैल

क्या ब्रोमो पेन्टेन का संरचनात्मक समावयव संभव है ?

उत्तर ⇒
निम्न यौगिकों के संरचनाएँ चित्रित कीजिए


9. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिकों के रचना सूत्र लिखें।

(i) ब्यूटीन

(ii) मेथनल

(iii) टॉलुइन

(iv) नेपथलीननिम्नलिखित कार्बनिक यौगिकों के रचना सूत्र लिखें।निम्नलिखित कार्बनिक यौगिकों के रचना सूत्र लिखें।


10. निम्नलिखित के इलेक्ट्रॉन बिन्दु संरचना बनाइए :

(a) एथनॉइक अम्ल ।
(b) H2S
(c) F2


11. एथेनॉल निम्नांकित में प्रत्येक से किस प्रकार अभिक्रिया करता है ?

(i) अम्ल (HBr)

(ii) PCl5

(iii) सान्द्रं (H2SO4)के आधिक्य

(iv) अम्लीय KMnO4एथेनॉल निम्नांकित में प्रत्येक से किस प्रकार अभिक्रिया करता है


12. इथेनोइक अम्ल का निम्नलिखित के साथ होने वाली अभिक्रियाओं का रासायनिक समीकरण लिखें।

(क) सोडियम   (ख) सोडियम कार्बोनेट   (ग) सोडियम बाइकार्बोनेट।

उत्तर- एथेनॉइक अम्ल की अभिक्रिया

(क) सोडियम से एथेनॉइक अम्ल सोडियम से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त करता है।

2CH3COOH + 2Na → 2CH3COONa + H2

(ख) सोडियम कार्बोनेट से अभिक्रिया – एथेनॉइक अम्ल सोडियम कार्बोनेट से अभिक्रिया कर कार्बन डायऑक्साइड (CO2) गैस मुक्त करता है।
2CH3COOH + Na2Co3→ 2CH3COONa + H2O + CO2

(ग) सोडियम बाइकार्बोनेट से अभिक्रिया – एथेनॉइक अम्ल सोडियम बाइकार्बोनेट से अभिक्रिया कर कार्बन डायऑक्साइड (CO2) उत्पन्न करता है।

2CH3COOH + NaHCO3→CH3COONa + CO2 + H2O

13. एथनॉल की प्राप्ति किण्वन विधि से करें। इथेनॉल के दो उपयोग लिखें।

उत्तर ⇒ एथनॉल को सामान्यतः एल्कोहल कहा जाता है। इसका सामान्य सत्र CnH2n+1OH है। इथाइल एल्कोहल अथवा मिथाइल एल्कोहल सामान्य की श्रेणी में आता है

एल्कोहल सामान्य एल्कोहल—C2H5OH

मिथाइल, एल्कोहल-CH3OH

प्रयोगशाला में एथनॉल या एल्कोहल बनाने की विधि – प्रयोगशाला में एथनॉल, एथिल क्लोराइड (C2H5CI) को सोडियम हाइड्रोक्साइड के जलीय घोल के साथ गर्म कर बनाया जाता है

हाइड्रोक्साइड के जलीय घोल के साथ गर्म कर बनाया जाता है

यह रंगहीन, सुनहला गंध देने वाला, ऊर्ध्वपतित पदार्थ, जल में घुलनशील तथा लिटमस के प्रति उदासीन होता है।
इसका उपयोग, टिंचर आयोडीन, कफ सीरप, टॉनिक बनाने में होता है। इसका उपयोग लोग पीने में भी करते हैं


14. प्रयोगशाला में मिथेन गैस बनाने की विधि एवं क्लोरीन के साथ . इसकी अभिक्रिया लिखें।

उत्तर- प्रयोगशाला में मिथेन गैस सोडियम एसीटेट को सोडालाइम के साथ गर्म कर बनाई जाती है।

प्रयोगशाला में मिथेन गैस बनाने की विधि एवं क्लोरीन के साथ . इसकी अभिक्रिया लिखें।

मिथेन की क्लोरीन से अभिक्रिया – सूर्य से विसरित प्रकाश की उपस्थिति में मिथेन की अभिक्रिया क्लोरीन से कराने पर उसके हाइड्रोजन परमाणु एक-एक कर क्लोरीन द्वारा विस्थापित हो जाते हैं।

मिथेन की क्लोरीन से अभिक्रिया - सूर्य से विसरित प्रकाश की उपस्थिति में मिथेन की अभिक्रिया क्लोरीन से कराने पर उसके हाइड्रोजन परमाणु एक-एक कर क्लोरीन द्वारा विस्थापित हो जाते हैं।


15. कार्बन एवं उसके यौगिकों का उपयोग अधिकतर अनुप्रयोगों में ईंधन के रूप में क्यों किया जाता है ?

उत्तर ⇒ कार्बन को वायु में जलाने पर काफी ऊष्मा उत्पन्न होती है।

C+ O2 → CO2 + ऊष्मा + प्रकाश

कार्बन के यौगिक CH4, C2H6 आदि यौगिकों को भी ऑक्सीजन के साथ गर्म करने पर काफी ऊष्मा प्रदान करता है।

CH4 + 202 → CO2 + 2H2O + ऊष्मा + प्रकाश . इथायल एल्कोहल भी कार्बन का यौगिक है. जो ऑक्सीकरण के कारण काफी ऊष्मा प्रदान करते हैं।

2C2H5OH + 60→ 4C02 + 6H2O + ऊष्मा + प्रकाश कुछ देशों में एल्कोहल में पेटोल मिलाकर उसे स्वच्छ ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।


16. एथेनॉइक अम्ल के बनाने की विधियों को लिखें।

उत्तर ⇒ (i) प्रयोगशाला में एथेनॉइक अम्ल एथनॉल का अम्लीय पोटैशियम डायक्रोमेट से अभिक्रिया करके बनाया जाता है।
K2Cr2O7 + 4H2SO4  →  K2SO4 + Cr2(SO4)3 + 4H2O + 3[0]प्रयोगशाला में एथेनॉइक अम्ल एथनॉल का अम्लीय पोटैशियम डायक्रोमेट से अभिक्रिया करके बनाया जाता है।(ii) एथेनॉइक अम्ल का औद्योगिक उत्पादन एथाइन से होता है। सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल में थोड़ा पारद सल्फेट (HgSO4) उत्प्रेरक मिलाकर उसमें एथाइन गैस प्रवाहित करते हैं। इससे एसिटल्डिहाइड बनता है। फिर मैंगनस एसीटेट उत्प्रेरक की उपस्थिति में हवा से ऑक्सीकृत होकर एथेनॉइक अम्ल देता है।

एथेनॉइक अम्ल का औद्योगिक उत्पादन एथाइन से होता है


17. मिसेल क्या है? कपड़े की सफाई प्रक्रिया किस प्रकार होती है ?

उत्तर ⇒ जब साबुन अथवा अपमार्जक अणु जल में घुल जाते हैं तो अणु परस्पर एकत्रित होकर गुच्छों का रूप धारण कर लेते हैं जिसको मिसेल कहते हैं। इसमें पूँछ । अंदर की ओर चिपक जाती है एवं सिर बाहर की ओर इंगित होते हैं।

जब साबुन अथवा अपमार्जक अणु जल में घुल जाते हैं तो अणु परस्पर एकत्रित होकर गुच्छों का रूप धारण कर लेते हैं

शोधन प्रक्रिया में हाइड्रोकार्बन पूछे तैलीय गंदगी से चिपक जाती है। जब जल को हिलाते हैं तो तैलीय गंदगी ऊपर उठने का प्रयास करती है जिससे यह छोटे-छोटे टुकड़ों में वियोजित हो जाती है। यह प्रक्रम दूसरे अपमार्जक अणुओं की पूँछों को चिपकने का अवसर प्रदान करता है। अब इस विलयन में अनेक छोटी-छोटी तैलीय गोलिकाएँ जो चारों तरफ से अपमार्जक अणुओं द्वारा घिरी हुई विद्यमान होती हैं। अपमार्जक विलयन में उपस्थित ऋणात्मक सिरों द्वारा छोटी-छोटी तैलीय गोलिकाएँ परस्पर संयुक्त होकर पुंज बनाने से वंचित रह जाती हैं। इस प्रकार वस्तु से तैलीय गंदगी दूर हो जाती है।

आजकल उपयोग में आने वाले अपमार्जकों की हाइड्रोकार्बन शृंखलाएँ अल्पशाखित होती हैं जो बहुशाखित अपमार्जकों की तुलना में सूक्ष्म जीवियों द्वारा शीघ्रतापूर्वक विखंडित हो जाती है।


18. कार्बन के दो अपरूपों में हीरा कठोर और ग्रेफाइट मुलायम होता है। क्यों ?

उत्तर ⇒ हीरे में कार्बन का प्रत्येक परमाणु कार्बन के चार अन्य परमाणुओं के साथ आबंधित होता है जिससे एक दृढ़ त्रिआयामी संरचना बनती है। ग्रेफाइट में कार्बन के प्रत्येक परमाणु का आबंध कार्बन के तीन अन्य परमाणुओं के साथ एक ही तल पर होता है जिससे षट्कोणीय व्यूह मिलता है। इनमें से एक आबंध द्विआबंधी होता है जिसके कारण कार्बन की संयोजकता पूर्ण होती है। ग्रेफाइट की संरचनाएँ  षट्कोणीय तल एक – दूसरे के ऊपर व्यवस्थित होते हैं। इन दो विभिन्न संरचनाओं के कारण हीरा काफी कठोर और ग्रेफाइट मुलायम होता है। हीरा विधूत का कुचालक और ग्रेफाइट विधूत के सुचालक होते हैं। फुलेरीन कार्बन अपरूप का एक अन्य वर्ग है।


19. प्रकार्यात्मक समूह (Functional Group) से क्या समझते हैं ?

उत्तर ⇒ संतृप्त हाइड्रोकार्बन की अपेक्षा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन अधिक अभिक्रियाशील होते हैं।

असंतृप्त हाइड्रोकार्बनों की अभिक्रियाशीलता कार्बन-कार्बन द्विआबंध (C = C) एवं कार्बन-कार्बन त्रिआबंध (C = C) की उपस्थिति के कारण होती है। कार्बन-कार्बन द्विआबंध (C = C) एवं कार्बन-कार्बन त्रिआबंध (C = C) पर हाइड्रोकार्बनों की अधिकांश अभिक्रियाएँ आधारित हैं।

C2H6 एथेन और C2H5OH का उदाहरण लें तो पाते हैं कि इन दोनों यौगिकों के भौतिक और रासायनिक गुण भिन्न-भिन्न हैं। कार्बनिक यौगिकों में वह समूह जिसके चलते इनकी क्रियाशीलता बढ़ जाती है, प्रकार्यात्मक समूह (Functional Group) कहा जाता है।प्रकार्यात्मक समूह (Functional Group) से क्या समझते हैं

-C≡C- है।

इसी प्रकार – CHO, COOH, > C=O

— NH2 एवं — NO2 आदि क्रमशः एल्डिहाइड, कार्बोक्सिल, कीटोनो, एमीनो और नाइट्रो समूह के उदाहरण हैं।

—Cl, —Br तथा – OH हैलो समूह तथा एल्कोहली समूह कहे जाते हैं।


20. साबुन की सफाई की प्रक्रिया की क्रिया-विधि समझाइए।

उत्तर ⇒ हम जानते हैं कि तेल पानी में अघुलनशील है और अधिकांश मैल तैलीय होते हैं। जब किसी मैले कपड़े पर साबुन को जल के साथ मिलाकर हाथ से रगड़ा जाता है। अथवा ब्रश द्वारा रगड़ा जाता है तो मिसेल का निर्माण हो जाता है। मैल मिसेल के हाइड्रोकार्बन वाले भाग से चिपक जाते हैं और चारों ओर से ऋण आवेश (COO-)से घिर जाते हैं, ताकि वह फिर साफ होने वाली कपड़े से पुनः चिंपक न जाएँ। कपड़े पर जल डालने पर या कपड़े को जल में डुबाने पर मैल मिसेल के रूप में कपड़े को तुरंत छोड़ कर जल में निलंबित हो जाते हैं और कपड़े की सफाई हो जाती है।

21. प्रयोगशाला में मिथेन गैस किस प्रकार बनाया जाता है ? सिद्धान्त सहित वर्णन करें।

अथवा, प्रयोगशाला में मिथेन बनाने की विधि एवं क्लोरीन के साथ इसकी रासायनिक अभिक्रिया को लिखें।

M.Q., Set-III: 2015, 2015A, M.Q., Set-II : 2016)

उत्तर ⇒ सिदान्त सोडियम एसीटेट एवं सोडा लाइम के मिश्रण को गर्म करने से मिथेन गैस बनती है।

CH3ÚCOONa + NaOH → Na2CO3 + CH

सिदान्त सोडियम एसीटेट एवं सोडा लाइम के मिश्रण को गर्म करने से मिथेन गैस बनती है

प्रयोगशाला में मिथेन गैस बनावट

चित्रानुसार उपकरण सजाकर कड़े काँच की परखनली में सोडियम एसीटेट और सोडालाइम के मिश्रण को गर्म किया जाता है जिससे मिथेन गैस निकलती है, जिसे पानी के विस्थापन विधि द्वारा गैस जार में जमा किया जाता है।

मिथेन क्लोरीन से निम्न प्रकार से प्रतिक्रिया करता है –

CH4+CI2 → CH3CI + HCÍ

CH3CI + Cl2 → CH2C12 + HCI

CH2C1+Cl2 → CHCl3 + HCI

CHCI+ C12 →  CCI+HCI

22. साबुन की सफाई प्रक्रिया की क्रिया विधि समझाएँ।साबुन जल की सतह पर होता है तब इसके अणु अपने को ऐसे व्यवस्थित कर

उत्तर ⇒ साबुन सफाई करने की विशेष प्रणाली पर आधारित होते हैं। इनमें ऐसे अणु होते हैं जिसके दोनों सिरों के विभिन्न गुणधर्म होते हैं। जल में घुलनशील एक सिरे को हाइड्रोफिलिक कहते हैं। हाइड्रोकार्बन में विलयशील दूसरे सिरे को हाइड्रोफोबिक कहते हैं। जब साबुन जल की सतह पर होता है तब इसके अणु अपने को ऐसे व्यवस्थित करसाबुन सफाई करने की विशेष प्रणाली पर आधारित होते हैं।

लेते हैं कि इसका आयोनिक सिरा जल के भीतर होता है जबकि हाइड्रोकार्बन पूँछ (दूसरा छोर) जल के बाहर होता है। जल के अंदर इन अणुओं की विशिष्ट व्यवस्था होती है जिससे इसका हाइड्रोकार्बन सिरा जल के बाहर बना होता है। ऐसा अणुओं का बड़ा समूह (कलस्टर) बनने के कारण होता है। यह हाइड्रोफोबिक पूँछ कलस्टर के भीतरी हिस्से में होता है जबकि उसका आयनिक सिरा कलस्टर की सतह पर होता है। इस संरचना को मिसेल कहते हैं । मिसेल के रूप में साबुन सफाई करने में सक्षम होता है। तैलीय मैल मिसेल के केन्द्र में एकत्र हो जाते हैं। मिसेल, विलयन में कोलॉइड के रूप में बने रहते हैं तथा आयन-आयन विकर्षण के कारण वे अवक्षेपित नहीं होते। इस प्रकार मिसेल में तैरते मैल आसानी से हटाये जा सकते हैं। साबुन के मिसेल इससे प्रकाश को प्रकीर्णित कर सकते हैं। जिसके कारण साबुन का घोल बादलं जैसा दिखता है।

23. समावयता किसे कहते हैं ? पेंटिन के समावयंवों के नाम एवं संरचना सूत्र लिखें।

उत्तर ⇒ वे यौगिक जिनके अणुसूत्र समान हों लेकिन संरचना सूत्र भिन्न-भिन्न हो, समावयवी कहलाते हैं तथा इस घटना को समावयता कहा जाता है।

पेंटेन (C5H12) के समावयव

समावयता किसे कहते हैं पेंटिन के समावयंवों के नाम एवं संरचना सूत्र लिखें।

24. समावयव से क्या अभिप्राय होता है ? उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए।

अथवा, ब्यूटेन के समावयव लिखिए।

उत्तर ⇒ समावयव (Isomers) – ऐसे यौगिक जिनका आण्विक सूत्र तो समान हो परंतु अणुओं की संरचनात्मक व्यवस्था भिन्न-भिन्न हो, उन्हें समावयव कहते हैं तथा इस घटना को समावयव कहते हैं । मिथेन, एथेन, प्रोपेन में कार्बन तथा हाइड्रोजन के परमाणुओं को पुनः व्यवस्थित करने पर भी संरचना में कोई परिवर्तन नहीं आता परंतु जब अल्केन के अणु में कार्बन की संख्या तीन से अधिक हो जाती है तो एक से अधिक व्यवस्थाएँ संभव हो जाती हैं । इनमें से एक में कार्बन परमाणु लंबी श्रृंखला बनाते हैं जबकि दूसरे में शाखाएँ होती हैं । ब्यूटेन में शाखायुक्त श्रृंखला में कम-से-कम कार्बन परमाणु तीन अन्य कार्बन परमाणुओं से बंधित है। इस प्रकार अल्केनों को आइसो-अल्केन कहते हैं। शाखारहित शृंखला में कोई भी कार्बन परमाणु दो से अधिक कार्बन परमाणुओं से बंधित नहीं होता है। इस प्रकार के अल्केनों को सामान्य (नार्मल) n-अल्केन कहते हैं।
समावयव (Isomers)- ऐसे यौगिक जिनका आण्विक सूत्र तो समान हो

25. कार्बन क्या है ? अपररूपता से क्या आप समझते हैं ? कार्बन के कितने अपरूप हैं? सोदाहरण वर्णन करें।

उत्तर ⇒ कार्बन – कार्बन एक उपधातु है इसकी संयोजकता चार होती है यह भिन्न यौगिकों से संयोग करके बहुत से कार्बनिक यौगिक बनाते हैं।अपरूपता-तत्वों का एक गुण जिसके द्वारा कोई तत्व ऐसे कई रूपों में पाया जाता है जिनके भौतिक गुण भिन्न-भिन्न हो। लेकिन रासायनिक गुण सामान्य हो अपरूपता कहलाते हैं।कार्बन के तीन अपरूप होते हैं-1. हीरा 2. ग्रेफाइट तथा 3. फुलेरीन।प्रकृति में कार्बन तत्व अनेक विभिन्न भौतिक गुणों के साथ विविध रूपों में पाया जाता है। हीरा एवं ग्रेफाइट दोनों ही कार्बन के परमाणुओं से बने हैं। कार्बन के परमाणुओं के परस्पर आबंधन के तरीकों के आधार पर ही इनमें अंतर होता है। हीरे में कार्बन का प्रत्येक परमाणु कार्बन के चार अन्य परमाणुओं के साथ आबंधि त होता है जिससे एक दृढ़ त्रिआयामी संरचना बनती है। ग्रेफाइट में कार्बन के प्रत्येक परमाणु का आबंधन कार्बन के तीन अन्य परमाणुओं के साथ एक ही तल पर होता है जिससे षट्कोणीय व्यूह मिलता है। इनमें से एक आबंध द्विआबंधी होता है जिसके कारण कार्बन की संयोजकता पूर्ण होती है। ग्रेफाइट की संरचना में षट्कोणीय तल एक दूसरे के ऊपर व्यवस्थित होते हैं।इन दो विभिन्न संरचनाओं के कारण हीरे एवं ग्रेफाइट के भौतिक गणधर्म अत्यंत भिन्न होते हैं, जबकि उनके रासायनिक गुणधर्म एकसमान होते हैं। हीरा अब तक का ज्ञात सर्वाधिक कठोर पदार्थ है, जबकि ग्रेफाइट चिकना तथा फिसलनशील होता है।शुद्ध कार्बन को अत्यधिक उच्च दाब एवं ताप पर उपचारित (Subjecting) करके हीरे को संश्लेषित किया जा सकता है। ये संश्लिष्ट हीरे आकार में छोटे होते हैं, लेकिन अन्यथा ये प्राकृतिक हीरों से अभेदनीय होते हैं।
फुलेरीन कार्बन अपरूप का अन्य वर्ग है। सबसे पहले C-60 की पहचान की गई जिसमें कार्बन के परमाणु फुटबॉल के रूप में व्यवस्थित होते हैं। चूँकि यह अमेरिकी आर्किटेक्ट बकमिसटर फुलर (Buckmister Fuller) द्वारा डिजाइन किए गए जियोडेसिक गुंबद के समान लगते हैं, इसीलिए इस अणु को फुलेरीन नाम दिया गया।

26. प्रकृति में कार्बनिक यौगिकों की अत्यधिक संख्या का क्या कारण है ? उल्लेख करें।

उत्तर ⇒ प्रकृति में कार्बनिक यौगिकों की अत्यधिक संख्या का निम्न कारण हैं –

(i) कार्बन परमाणु में कार्बन के ही अन्य परमाणुओं के साथ आबंध बनाने की अद्वितीय क्षमता होती है, अर्थात् कार्बन परमाणु को अपने-आप में जुड़ने का गुण होता है। कार्बन के इस गुण को शृंखलन या स्वबंधन या कैटिनीकरण कहते हैं। इस गुण के कारण कार्बन परमाणु आपस में जुड़कर सीधी लम्बी श्रृंखला, शाखायुक्तश्रृंखला एवं बंदशृंखला से जुड़े रहते हैं। जैसे –

 

प्रकृति में कार्बनिक यौगिकों की अत्यधिक संख्या का निम्न कारण हैं

(ii) कार्बन के परमाणु आपस में तथा दूसरे तत्व के परमाणुओं के साथ एक, द्वि अथवा त्रिबंधन से जुड़ सकते हैं। जैसे –

C-C, C = C, C ≡ C

C-N, C = N, C ≡ N

C-O, C = O

(iii) कार्बन की चतुः संयोजकता के कारण कार्बन के परमाणु कार्बन के अन्य चार परमाणुओं के साथ अथवा कुछ अन्य तत्वों के परमाणुओं के साथ, जैसे-हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, सल्फर, क्लोरीन इत्यादि सहसंयोजी आबंध द्वारा जुट सकते हैं। अन्य तत्वों के साथ कार्बन का आबंध अधि क प्रबल होता है, जिसके कारण बने यौगिक स्थायी होते हैं और आकार में छोटे होते हैं।

(iv) कार्बन के यौगिक समावयता प्रदर्शित करते हैं

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *