कल भारत में लॉन्‍च हो रहा Motorola Edge 60 Fusion, कीमत से लेकर फीचर तक जानें सब कुछ – Motorola Edge 60 Fusion launching soon in india know price and specs in hindi -Hindi news, tech news

Last Updated:

Motorola Edge 60 Fusion 2 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा. इसमें 6.7 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट और 50MP प्राइमरी कैमरा होगा. कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है.

कल भारत में लॉन्‍च हो रहा Motorola Edge 60 Fusion, कीमत से लेकर फीचर तक जानें

motorola edge 60 fusion भारत में 2 अप्रैल को लॉन्‍च होने वाला है

हाइलाइट्स

  • Motorola Edge 60 Fusion 2 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा.
  • फोन की कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है.
  • फोन में 6.7 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा.

Motorola Edge 60 Fusion Launch: मोटोरोला हैंडसेट लवर्स के ल‍िए जल्‍द ही खुशखबरी आने वाली है. क्‍योंक‍ि 2 अप्रैल को मोटोरोला भारत में अपना लेटेस्ट Moto Edge 60 Fusion लॉन्च करने जा रहा है. आधिकारिक लॉन्च इवेंट से पहले, कंपनी ने आने वाले फोन के स्पेक्स और डिजाइन के बारे में काफी कुछ बता द‍िया है. Motorola Edge 60 Fusion की कीमत इसके पिछले मॉडल के समान हो सकती है. हो सकता है क‍ि कंपनी Motorola Edge 60 Fusion की सॉफ्ट लॉन्‍च‍िंग करे, क्‍योंक‍ि इसकी लॉन्‍च‍िंग के लिए अभी तक लाइवस्ट्रीम लिंक पब्‍ल‍िश नहीं हुई है.

हालांकि Motorola ने आधिकारिक तौर पर कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि Moto Edge 60 Fusion की कीमत अपने पिछले मॉडल के नक्शेकदम पर चलते हुए 25,000 रुपये से कम होगी. बता दें क‍ि Moto Edge 50 Fusion को 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लीक हुए रेंडर्स में देखा गया है कि फोन तीन कलर ऑप्शन नीला, गुलाबी और बैंगनी में आएगा.

Moto Edge 60 Fusion के संभाव‍ित फीचर
Motorola Moto Edge 60 में 6.7 इंच का क्‍वाड कर्व्‍ड AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले है, जो 120Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. अंडर द हुड ये MediaTek Dimensity 7400 च‍िपसेट पर चलेगा और इसे TSMC के एडवांस 4nm टेक्‍नोलॉजी पर तैयार क‍िया गया है.

कैमरा की बात करें तो Motorola Edge 60 Fusion में एक 50 एमपी Sony LYT 700 प्राइमरी कैमरा और एक 13 एमपी सेकेंडरी सेंसर होने की उम्‍मीद है. लीक हुई जानकारी के अनुसार फोन में तीसरा कैमरा भी हो सकता है, लेक‍िन इस बारे में कोई कंफर्म जानकारी नहीं है. सेल्‍फी और वीड‍ियो कॉल‍िंग के ल‍िए फ्रंट में 32 एमपी कैमरा होगा.

इसके अलावा, Motorola Edge 60 Fusion को MLT 810 STD मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आने की बात भी कही जा रही है. यानी ये फोन ग‍िर जाए तो भी इसे ज्‍यादा नुकसान नहीं होगा. लीक से ये भी पता चलता है कि आने वाले मोटो फोन को IP69 रेटिंग म‍िली है. बता दें क‍ि Motorola Edge 60 Fusion फोन कल 2 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है.

hometech

कल भारत में लॉन्‍च हो रहा Motorola Edge 60 Fusion, कीमत से लेकर फीचर तक जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *