कर्व्‍ड ड‍िस्‍प्‍ले और मजबूत प्रोसेसर वाला Moto G85 5G म‍िल रहा कई हजार सस्‍ता, तुरंत खरीदें – Moto G85 5G price drop to 16200 on Amazon know how to get this deal in hindi – Hindi news, tech news

Last Updated:

Moto G85 5G को भारत में प‍िछले साल जुलाई में लॉन्‍च क‍िया था और ये उन कुछ हैंडसेट में शाम‍िल है जो 17000 ये कम दाम में कर्व्‍ड ड‍िस्‍प्‍ले और मजबूत प्रोसेसर दे रहे हैं.

कर्व्‍ड ड‍िस्‍प्‍ले और मजबूत प्रोसेसर वाला Moto G85 5G म‍िल रहा कई हजार सस्‍ता

Moto G85 5G पर आया बंपर ऑफर

हाइलाइट्स

  • Moto G85 5G में 6.67-इंच का Full HD+ 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है.
  • फोन में 50MP प्राइमरी और 32MP फ्रंट कैमरा है.
  • Moto G85 5G की कीमत 16,046 रुपये तक हो सकती है.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप लगभग Rs 16,000 में एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन चाहते हैं, तो अब आप Moto G85 5G ले सकते हैं. इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस जोरदार है और कैमरा भी जबरदस्‍त है. स‍िर्फ बैक कैमरा ही नहीं, बल्‍क‍ि सेल्‍फी कैमरा भी बहुत अच्‍छा है.  Moto G85 5G  में कर्व्‍ड ड‍िस्‍प्‍ले है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा भी है. इसके अलावा आपको 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस म‍िल रही है. कुल मि‍लाकर ये फोन 16000 के आसपास की कीमत में एक बेहरीन ऑप्‍शन है.

Amazon पर फ‍िलहाल Moto G85 5G काफी अच्‍छे डील में म‍िल रहा है. अमेजन से आप इसे 16,200 रुपये में खरीद सकते हैं.   Moto G85 को अमेजन पर ड‍िस्‍काउंट के बाद 17,546 रुपये में ल‍िस्‍ट क‍िया गया है और इसके ऊपर अमेजन 1500 रुपये का बैंक ड‍िस्‍काउंट दे रहा है. इसके बाद फोन की कीमत 16,046 रुपये हो जाएगी.  आप इसे 855 रुपये हर महीने की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

Moto G85 5G में क्‍या है खास 
अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा क‍ि Moto G85 5G को इस कीमत पर खरीदना ठीक रहेगा क्‍या ? तो इसका फैसला आप इसके फीचर्स और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन को देखने के बाद कर सकते हैं. Moto G85 5G  फोन में 6.67-इंच का Full HD+ 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है. यानी एक आधी बार फोन ग‍िर भी जाए तो कोई परेशानी नहीं है. इस डिवाइस में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट है, जो 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. ये डिवाइस IP52 सर्टिफाइड है.

Moto G85 5G में डुअल रियर कैमरे हैं, जिसमें 50MP का प्राइमरी शूटर और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है. यानी कैमरा के ल‍िहाज से भी ये जोरदार है. अगर आप सेल्‍फी लेना पसंद करते हैं तो इस फोन को लेने के बाद आपको न‍िराशा नहीं होगी. क्‍योंक‍ि इस डिवाइस में 32MP का फ्रंट कैमरा है, जो शानदार सेल्‍फी लेता है.

hometech

कर्व्‍ड ड‍िस्‍प्‍ले और मजबूत प्रोसेसर वाला Moto G85 5G म‍िल रहा कई हजार सस्‍ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *