करोड़ों किसानों का इंतजार हुआ खत्म, रिलीज हुई पीएम किसान की 20वीं किस्त, जानिए कैसे करें बैलेंस चेक
PM Kisan Yojana Released: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त किसानों के खातों में भेज दी है. इस चरण में देशभर के लगभग 9.7 करोड़ किसानों को ₹2000 की आर्थिक मदद मिली है. यह सहायता हर चार महीने में किसानों को दी जाती है, ताकि वे कृषि से जुड़ी अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें. यदि आपने इस योजना के लिए पंजीकरण कराया है, तो आप यह जान सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं और आपकी किस्त की स्थिति क्या है. पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से कुल ₹22,500 करोड़ की राशि किसानों के खातों में भेजी.
क्या है PM Kisan Yojana?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की शुरुआत 1 फरवरी 2019 को की गई थी. इसका उद्देश्य देशभर के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय मदद दी जाती है. यह राशि तीन किस्तों में हर चार महीने पर बैंक खातों में भेजी जाती है.
किन किसानों को नहीं मिलेगी किस्त?
इस बार कुछ किसानों को पीएम किसान योजना की किस्त अटक सकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस योजना के तहत मिलने वाली राशि पाने के लिए किसानों को कुछ प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है, अगर ये प्रक्रिया अधूरी रह गई तो किस्त की राशि नहीं मिल पाएगी. अगर जिन किसानों ने ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराया होगा है या फिर अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया होगा, तो भुगतान में देरी हो सकती है.
योजना के लाभ के लिए भूमि सत्यापन (लैंड वेरिफिकेशन) कराना भी जरूरी होता है. अगर जिन किसानों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की होगी तो उनको इन योजना के तहत मिलने वाली राशि का लाभ नहीं मिल पाएगा. इसलिए समय रहते यह सारी चीजें जरूर चेक कर लें.
ऐसे चेक करें खाते में पैसे आए या नहीं
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें.
- वहां दिए गए Farmers Corner सेक्शन में जाएं.
- अब Beneficiary Status या Know Your Status विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- कैप्चा कोड भरें और OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन करें.
- “Get Data” पर क्लिक करें.
- अगर स्क्रीन पर Payment Success दिखाई दे, तो इसका मतलब है कि पैसा आपके खाते में आ चुका है.
- अगर e-KYC अधूरी, बैंक जानकारी गलत, या आधार लिंक नहीं है, तो वही कारण स्क्रीन पर दिख जाएगा.
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त न मिलने पर क्या करें?
अगर पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त आपके खाते में नहीं आई है, तो सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. वहां पर ‘Farmers Corner’ सेक्शन में ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आप आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके अपनी स्थिति देख सकते हैं. यदि रजिस्ट्रेशन नंबर मालूम नहीं है, तो ‘Know Your Registration Number’ विकल्प पर क्लिक कर आधार या मोबाइल नंबर की मदद से इसे प्राप्त किया जा सकता है. फिर कैप्चा कोड और OTP डालें और किस्त की स्थिति चेक करें. इससे आपको यह पता चलेगा कि आखिर पैसे क्यों नहीं आए, संभव है कि आपका eKYC अधूरा हो या बैंक अकाउंट से जुड़ी कोई गलती हो.
पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन पर बात करें
अगर स्टेटस चेक करने के बाद भी आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो आप पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आप टोल-फ्री नंबर 155261 या 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. ये हेल्पलाइन नंबर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक एक्टिव रहते हैं.
ईमेल आईडी पर शिकायत करें
अगर आपके आधार नंबर में गलती, बैंक खाता संबंधी समस्या या eKYC अपडेट न होने जैसी परेशानी है, तो आप अपनी शिकायत ईमेल के जरिए भेज सकते हैं. इसके लिए आप pmkisan-ict@gov.in पर मेल कर सकते हैं. इसके अलावा, आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर भी सहायता ले सकते हैं. वहां आपको दस्तावेज सुधारने और eKYC अपडेट कराने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग को लेकर आई बड़ी खबर, केंद्रीय कर्मचारी जान लें ये जरूरी बात
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.