कम्प्यूटर विज्ञान
कम्प्यूटर विज्ञान
1.निम्नलिखित में से किसे ‘कम्प्यूटर का पितामह’ कहा जाता है ?
(a) हरमन होलेरिथ
(b) चार्ल्स बेबेज
(c) बेल्स पास्कल
(d) जोसेफ जैक्यूर्ड
2. कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
(a) हरमन होलेरिथ
(b) चार्ल्स बेबेज
(c) बेल्स पास्कल
(d) वॉन न्यूमान
3. प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ‘ब्लू प्रिन्ट के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
(a) हरमन होलेरिथ
(b) चार्ल्स बेबेज
(c) बेल्स पास्कल
(d) विलियम बुरोस
4. सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई ?
(a) 1946 ई०
(b) 1950 ई०
(c) 1960 ई०
(d) 1965 ई०
5. कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है-
(a) सॉफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) फर्मवेयर
(d) ह्यूमनवेयर
6. कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कम्प्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित (या. चिप में दर्ज) सामग्री को कहा जाता है –
(a) सॉफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) नेटवर्क
(d) फर्मवेयर
7. कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है-
(a) प्रिप्टर
(b) कुंजी पटल
(c) सी० पी०यू०
(d) हार्ड डिस्क
8. कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता –
(a) समृति
(b) कुंजी पटल
(c) सी० पी०यू०
(d) हार्ड डिस्क
9. कम्प्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है-
(a) फादर बोर्ड
(b) मदर बोर्ड
(c) की बोर्ड
(d) इनमें कोई नहीं
10. कम्प्यूटर हार्डवेयर जो आँकड़ों की बहुत अधिक मात्रा को भंडार में रख सकता है कहलाता है –
(a) डिस्क
(b) चिप
(c) चुम्बकीय टेप
(d) इनमें कोई नहीं
11. इन्टीग्रेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
(a) सी०वी० रमन ने
(b) रॉबर्ट नायक ने
(c) जे०एस० किल्बी ने
(d) चार्ल्स बेबेज ने
12. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है ?
(a) सिलिकॉन
(b) निकिल
(c) आयरन
(d) कॉपर
13. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
(a) आयरन ऑक्साइड
(b) फॉस्फोरस पेटॉक्साइड
(c) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(d) सोडियम पेरोक्साइड
14. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है –
(a) बाइट
(b) बिट
(c) मीटर
(d) किमी
15. मेगाबाइट (Mega Byte) में मापते है –
(a) भूकम्प की तीव्रता
(b) जनसंख्या घनत्व
(c) शक्ति व्यय की क्षमता
(d) कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता
16. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है –
(a) बाइट
(b) बिट
(c) बग
(d) घन मीटर
17. एक किलोबाइट ( KB) किसके तुल्य होता है –
(a) 1000 बाइट
(b) 1024 बाइट
(c) 10000 बाइट
(d) 10000 बाइट
18. कम्प्यूटर आँकड़ों में अशुद्धि को कहा जाता –
(a) चिप
(b) बाइट
(c) बग
(d) बिट
19. मेमोरी ( Memory) शब्द किससे संबंधित है ?
(a) लॉजिक से
(b) कंट्रोल से
(c) इनपुट से
(d) स्टोरेज से
20. कम्प्यूटर हार्डवेयर जो आँकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है, कहलाता है—
(a) चुम्बकीय टेप
(b) डिस्क
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
21. सर्वाधिक शक्तिशाली कम्प्यूटर है-
(a) सुपर कम्प्यूटर
(b) माइक्रो कम्प्यूटर
(c) सुपर कन्डक्टर
(d) इनमें कोई नहीं
22. डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(a) गणना
(b) मापन
(c) विद्युत्
(d) लॉजिकल
23. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर (Printer) है-
(a) लेजर प्रिन्टर
(b) जेट प्रिटर
(c) थर्मल प्रिन्टर
(d) डेजी ह्वील प्रिन्टर
24. सुपर कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से किस संदर्भ में भिन्न होते हैं ?
(a) बहुत अधिक कीमत
(b) वातानुकूलन की समस्या
(c) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार
(d) बहुआयामी उपयोग
25.आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ?
(a) द्विआधारी अंक पद्धति
(b) दशमलव अंक पद्धति
(c) अनुरूप गणना पद्धति
(d) इनमें कोई नहीं
26. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है ?
(a) BASIC
(b) COBOL
(c) FORTRAN
(d) PASCAL
27. कम्प्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है ?
(a) व्यवसाय
(b) रेखाचित्र
(c) विज्ञान
(d) वाणिज्य
28. कम्प्यूटर भाषा COBOL किसके लिये उपयोगी हैं ?
(a) व्यावसायिक कार्य
(b) ग्राफिक कार्य
(c) वैज्ञानिक कार्य
(d) इनमें कोई नहीं
29. किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता है ?
(a) FORTRAN
(b) BASIC
(c) COBOL
(d) PASCAL
30. प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कम्प्यूटर भाषा है –
(a) FORTRAN
(b) PASCAL
(c) COBOL
(d) BASIC
31. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा है-
(a) FORTRAN
(b) PASCAL
(c) COBOL
(d) C++
32. किस भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉकूमेन्टेशन संभव है ?
(a) FORTRAN
(b) COBOL
(c) PASCAL
(d) C++
33. FORTRAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को ‘नींव का पत्थर’ कहा जाता है ?
(a) C++
(b) BASIC
(c) COBOL
(d) इनमें कोई नहीं
34. जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है-
(a) BASIC
(b) FORTRAN
(c) COBOL
(d) PASCAL
35. BASIC भाषा का प्रयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है ?
(a) वाणिज्यिक कार्यों के लिए
(b) वैज्ञानिक गणना हेतु
(c) बच्चों को सिखाने हेतु
(d) प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु
36. भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है, व निष्पादित करता है, कहलाती है –
(a) अमरीकन भाषा
(b) मशीनी भाषा
(c) गुप्त प्रच्छल भाषा:
(d) इनमें कोई नहीं
37.. कम्प्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ?
(a) IBM
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) सन माइक्रोसिस्टम
(d) इनफोसिस्टम
38. अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता है
(a) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश
(b) BASIC
(c) कोई भी भाषा
(d) इनमें कोई नहीं
39. कम्प्यूटर ग्रिड होता है –
(a) कम्प्यूटर का एक हार्डवेयर घटक
(b) एक सॉफ्टवेयर अवसरंचना जिसमें कई अभिकलन प्रतिष्ठान जुड़े होते हैं
(c) सुपर कम्प्यूटर का एक आदि प्रारूप
(d) नाभिकीय अनुसंधान हेतु दीर्घ हैड्रान संघट्टनी का एक हार्डवयर घटक
40. विण्डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया-
(a) IBM द्वारा
(b) एप्पल कॉर्पोरेशन द्वारा
(c) विप्रो द्वारा
(d) इनमें कोई नहीं
41. ओरेकल (Oracle) है-
(a) पेजमेकर
(b) वर्ड स्टार
(c) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
(d) इनमें कोई नहीं
42. कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है ?
(a) पेजमेकर
(b) वर्ड स्टार
(c) एम.एस.वर्ड
(d) इनमें से सभी
43. कम्प्यूटर में पासवर्ड सुरक्षा करती है-
(a) हार्डवेयर के पुराने पड़ने से
(b) सॉफ्टवेयर की त्रुटियों से
(c) तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से
(d) उपर्युक्त में नहीं
44. वह युक्ति जिसके द्वारा आँकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है-
(a) मोडेम
(b) मॉनीटर
(c) माउस
(d) O.C.R.
45. कम्प्यूटर की चार अंकों वाली तारीखों (Four Digit System Dates) संग्रह करने की असमर्थता को क्या कहा जाता है ?
(a) Y2K समस्या
(b) डेट बग
(c) 4D समस्या
(d) कम्प्यूटर बग
46. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश है-
(a) जापान
(b) रूस
(c) सं० रा० अ०
(d) ब्रिटेन
47. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 1 दिसम्बर
(b) 2 दिसम्बर
(c)19 दिसम्बर
(d) 22 दिसम्बर
48. NASA द्वारा विकसित सर्वाधिक तेज सुपर कम्प्यूटर है-
(a) अनुपम
(b) कोलम्बिया
(c) ब्लू जीन
(d) परम
49. भारत में सिलिकॉन वैली (Silicon velley) कहाँ स्थित है ?
(a) बंगलौर
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) हैदराबाद
50. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर है-
(a) एनीयक
(b) सिद्धार्थ
(c) परम
(d) डीप
51. भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर है-
(b) परम
(a) सिद्धार्थ
(c) मेघा
(d) साइबर
52. माइक्रोसॉफ्ट (Microsofl) है-
(a) माइक्रोचिप निर्माण करने की एक संस्था
(b) सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था
(c) माइक्रोइजीनियरिंग वाली एक संस्था
(d) कम्प्यूटर हार्डवेयर विकसित करने वाली एक संस्था
53. माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं-
(a) पॉल एलन
(b) बिल गेट्स
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
54. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक हैं-
(a) सबीर भाटिया
(b) सुनील मित्तल
(c) पॉल एलन
(d) बिनोद राम
55. ‘सूचना राजपथ’ किसे कहते हैं ?
(a) ई-मेल को
(b) पेजर को
(c) सेल्यूलर फोन को
(d) इंटरनेट को
56. ई-मेल (E-mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
(a) बिल गेट्स
(b) टिमोथी बिल
(c) लिंकन गोलिटसबर्ग
(d) रे टामलिंसन
57. भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर कहाँ है ?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) मुम्बई
(d) चेन्नई
58. भारत में रेलवे के अंतर्गत सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था कहाँ लगायी गई ?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(d) मुम्बई
(d) चेन्नई
59. W.W.W. का पूर्ण रूप है-
(a) वेब वर्किंग विंडो
(b) विंडो वर्ल्ड वाइड
(c) वर्ल्ड वाइड वेब
(d) वर्ल्ड वर्किंग वेब
60. कम्प्यूटर के संदर्भ में R.A.M. का तात्पर्य है-
(a) रीसेन्ट एण्ड एन्शियेन्ट मेमोरी
(b) रैन्डम एक्सेस मेमोरी
(c) रीड एण्ड मेमोरी
(d) रिकॉल ऑल मेमोरी
61. C.P.U. का विस्तृत रूप है-
(a) कन्ट्रोल एण्ड प्राइमरी यूनिट
(b) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(c) कम्प्यूटर एण्ड प्रोसेस यूनिट
(d) इनमें कोई नही
62. C.A.D. का तात्पर्य है-
(a) कम्प्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
(b) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
(c) कम्प्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
(d) इनमें कोई नहीं
63. I.B.M. का पूर्ण रूप है-
(a) इण्डियन बिजनेस मशीन
(b) इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन
(c) इटैलियन बिजनेस मशीन
(d) इन्टीग्रल बिजनेस मशीन
64. C.D. R.O.M. का पूर्ण रूप है –
(a) कोर डिस्क-रीड ओनली मेमोरी
(b) कम्पेक्ट डिस्क रोड ओनली मेमोरी
(c) सरक्यूलकर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
65. निम्नलिखित उत्पादों में से कौन-सा उत्पाद ‘पेन्टियम’ (Pentium) ब्राण्ड नाम से बेचा जाता है ?
(a) मोबाइल चिप
(b) कम्प्यूटर चिप
(c) कम्प्यूटर
(d) माइक्रोप्रोसेसर
66. W.W.W. के आविष्कारक तथा प्रवर्तक हैं –
(a) बिल गेट्स एन रसेल
(b) ली. एन. फियोंग
(c) ली . एन . फियोग
(d) टिमबर्नर्स ली
67. याहू, गूगल एवं MSN हैं-
(a) इन्टरनेट साइट्स
(b) कम्प्यूटर ब्राण्ड
(c) स्विट्जरलैण्ड निर्मित घड़ियाँ
(d) शनि ग्रह के छल्ले
68. कम्प्यूटर शब्दकोष में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिये किया जाता है ?
(a) कॉम्पेक्ट डिस्क
(b) कम्प्रेस्ड डिस्क
(c) कम्प्यूटराइज्ड डाटा
(d) कम्प्रेस्ड डाटा
69. निम्नलिखित में कौन एक कम्प्यूटर की भाषा नहीं है ?
(a) BASIC
(b) C
(c) FAST
(d) FORTRAN
70. निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है ?
(a) साइबर स्पेस
(b) अपलो
(c) प्रकाश भण्डारण
(d) मोडेम
71. विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर है –
(a ) T – 3A –
(b) येन्हा-3
(c) परम – 10,000
(d) जे-8
72.अनुपम क्या है ?
(a) एक शोध संस्थान
(b) एक सुपर कम्प्यूटर
(c) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र
(d) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
73. भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?
(a) C-DAC
(b) IIT, कानपुर
(c) BARC
(d) IIT, दिल्ली
74. कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है —
(a) बाइट
(b) बिट
(c) रिकार्ड
(d) फाइल
75. माइकल एंजेलो वायरस है –
(a) कैंसर का उत्तरदायी वायरस
(b) कैंसर से बचाव करने वाला वायरस
(c) चूहों में फैलने वाला वायरस
(d) एक कम्प्यूटर वायरस
76. सारे कम्प्यूटरों में लागू होती हैं-
(a) बेसिक भाषा
(b) कोबोल भाषा
(c) मशीनी भाषा
(d) फोरट्रान
77. एप्पल (APPLE) क्या है ?
(a) एक फल
(b) चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर
(c) कम्प्यूटर नेटवर्क
(d) कम्प्यूटर भाषा
78. ऐसी युक्ति जो आँकड़ों को आवेगों में परिवर्तित करती है तथा उन्हें टर्मिनल से कम्प्यूट ओर कम्प्यूटर से टर्मिनल को टेलीफोन लाइन पर सम्प्रेषित करती है, वह है –
(a) चुम्बकीय डिस्क
(b) माइक्रो कम्प्यूटर
(c) सी०डी० रोम
(d) मोडेम
79. कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे तेज गति वाला कम्प्यूटर होगा ?
(a) सुपर कम्प्यूटर
(b) क्वाण्टम कम्प्यूटर
(c) परम – 10,000
(d) IBM
80. चिप्स कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है ?
(a) परम पदम
(b) फ्लोसाल्वर मार्क
(c) चिप्स
(d) अनुपम
81. एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोवाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट बना होता है-
(a) आठ द्विआधारी अंकों का
(b) दो द्विआधारी अंकों का
(c) आठ दशमलव अंकों
(d) दो दशमलब अंकों का
82. का एक लोकप्रिय विन्डोइंग इन्वार्मेन्ट विन्डोज-3 मैक्रोसोफ्ट द्वारा निर्गत की गई –
(a) 1985 में
(b) 2000 में
(c) 1995 में
(d) 1980 में
83. कम्प्यूटर –
(1) आँकड़ों के भण्डारण करनेवाली एक सक्षम युक्ति है
(2) आँकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है
(3) पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है
(4) कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) 1 और
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) सभी चारों
84. किसी व्यवस्था में कम्प्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-
(1) उसको करने में दृढ़ इच्छा शक्ति की
(2) सम्बन्धित वित्तीय संसाधनों
(3) की जनशक्ति के प्रशिक्षण की
(4) एक अत्याधुनिक संरचना की
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) सभी चारा
85. असेम्बलर का कार्य है –
(a) बेसिक भाषा को यंत्र में परिवर्तित करना
(b) उच्चस्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(c) असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(d) असेम्बली भाषा को उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना
86. ‘स्पैम’ (Spam) किस विषय से सम्बन्धित शब्द है ?
(a) कम्प्यूटर
(b) कला
(c) संगीत
(d) खेल
87. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में A.L.U. का तात्पर्य है-
(a) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट :
(b) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(c) एलजेब्रिक लोक यूनिट
(d) अरिथमेटिक लोकल यूनिट
88. निम्नांकित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी पारिभाषिकीय नहीं है ?
(a) लॉन इंऩ
(b) मोडेम
(c) पासवर्ड
(d) पिनाका
89. एकीकृत परिपथ (I.C.) के आविष्कार से किस पीढ़ी का जन्म हुआ ?
(a) प्रथम पीढ़ी
(b) द्वितीय पीढ़ी
(c) तृतीय पीढ़ी
(d) चतुर्थ पीढ़ी
90. चतुर्थ पीढ़ी का मुख्य अवयव था—
(a) ट्रॉजिस्टर
(b) वृहद् एकीकृत परिपथ
(c) एकीकृत परिपथ
(d) निर्वात नलिका
91. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर है—
(a) एनालॉग कम्प्यूटर
(b) डिजिटल कम्प्यूटर
(c) आप्टिकल कम्प्यूटर
(d) माइकल एंजेलो वायरस
92. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देनेवाला कम्प्यूटर वायरस है-
(a) सी-ब्रेन
(b) कोलम्बस
(c) मैकबग
(d) माइकल एंजेलो वायरस
93. अरनेट (ERNET) क्या है ?
(a) दूरदर्शन का एक धारावाहिक
(b) विश्व टेबिल टेनिस में प्रयोग किया जने वाला नेट
(c) एक कम्प्यूटर नेटवर्क
(d) एक कोयला खदान का नाम
94. जब इंटरनेट का उपयोग संदेश प्रेषित करने में किया जाता है तो यह सुविधा कहलाती है –
(a) साइबर स्पेस
(b) निकनेट
(c) E – मेल
(d) आईनेट
95. प्रदेश है –
(a) भारत में नवनिर्मित एक राज्य
(b) पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक जंगल का नाम
(c) कम्प्यूटर भाषा
(d) उत्तराखण्ड का संभावित नाम
96. पंचम पीढ़ी के कम्प्यूटरों की प्रमुख विशेषता निम्न में से कौन-सी होगी ?
(a) घर-घर उपयोग
(b) बहुआयामी उपयोग
(c) कृत्रिम वृद्धि
(d) बहुत कम कीमत
97. आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ?
(a) द्वि- आधारी अंक पद्धति
(b) दशमलव अंक
(c) अनुरूप गणना
(d) इनमें से कोई नहीं
98. निम्न में से कौन-सा माउस (Mouse) जैसा कार्य करता है ?
(a) की-बोर्ड
(b) स्कैनर
(c) आइकॉन
(d) ट्रेकबॉल
99. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है ?
(a) एक सॉफ्टवेयर
(b) एक प्रकार का सर्किट
(c) एक विशेष सीडी
(d) एक कम्प्यूटर गेम
100. ‘टैली’ (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है ?
(a) DTP
(b) संचार
(c) नेटवर्किंग
(d) एकाउंटिंग
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here