कमाल का म्यूचुअल फंड: ₹10000 की एसआईपी को ₹2.53 करोड़ में बदल दिया

कमाल का म्यूचुअल फंड: ₹10000 की एसआईपी को ₹2.53 करोड़ में बदल दिया

कमाल का म्यूचुअल फंड: ₹10000 की एसआईपी को ₹2.53 करोड़ में बदल दिया

अगर आप शेयर बाजार से वाकिफ नहीं हैं और इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए म्यूचुअल फंड बेहरत ऑप्शन हैं। मार्केट में कई तरह के म्यूचुअल फंड मौजूद हैं और इसमें निवेश के कई विकल्प हैं। आज हम एक ऐसे म्यूचुअल फंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 10000 रुपये की मासिक एसआईपी को 23 साल में 2 करोड़ 53 लाख बना दिया है। हम बात कर रहें हैं आदित्य बिड़ता सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड की। फंड 15 जनवरी, 2000 को शुरू हुआ था।

डिजिटल इंडिया फंड पिछले साल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। इसका पिछले साल का सीएजीआर (Compound Annual Growth Rate)  0.87 फीसद निगेटिव था। हालांकि, पिछले 3 साल का सीएजीआर 26 फीसद से अधिक है। अगर इस अवधि में किसी ने 10000 रुपये मासिक एसआईपी के जरिए इस फंड में निवेश किया होगा तो उसके  ₹3.60 लाख  अब ₹5.24 लाख हो गए होंगे।

अगर किसी ने पांच साल पहले इसमें 10000 रुपये मासिक एसआईपी शुरू की होगी और अब तक यह चल रही होगी तो 24.86 फीसद सीएजीआर इस अवधि में जमा हुए  ₹6 लाख को ₹11.09 लाख में बदल दिया होगा। इतना ही नहीं पिछले 23 साल में 16.49 फीसद सीएजीआर की बदौलत ₹27.50 लाख  अब ₹2.53 करोड़ हो गए होंगे।

फंड की शीर्ष 10 होल्डिंग्स में इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो इंफोटेक, कॉफोर्ज, साइएंट, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और विप्रो लिमिटेड शामिल हैं।

source – livehindustan

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *