कंस्ट्रक्शन कंपनी सिंगला के ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय की रेड, पटना और हाथीदह में एक साथ छापा

Patna News: कंस्ट्रक्शन कंपनी सिंगला के ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय ने पटना और हाथीदह में एक साथ छापा मारा. इस दौरान कंपनी के दस्तावेजों और स्टोर की जांच की गई.

Patna News: कंस्ट्रक्शन कंपनी सिंगला के ठिकानों पर शनिवार को सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम ने छापेमारी की. छापामारी की यह कार्रवाई पटना और हाथीदह में एक साथ हुई. मामला जीएसटी चोरी का बताया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय लगातार सिंगला के कारोबार को मॉनिटर कर रहा है. उसे बड़ी कर चोरी की ठोस जानकारी मिली थी. तमाम सूचनाएं और जानकारी के पुख्ता होने के बाद शनिवार को सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय की टीम ने सिंगला के पटना में बोरिंग रोड स्थित पुष्पांजलि पैलेस स्थित कार्यालय और हाथीदह में औंता-सिमरिया गंगा ब्रिज के ऑफिस पर भी छापा मारा.

सिंघला कंपनी के ठिकानों पर छापा

सूत्रों की मानें तो जीएसटी में बड़ी गड़बड़ी की जानकारी सामने आई है. सूत्रों ने बताया की यह छापेमारी शनिवार की दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक चली, जिसमें कंपनी के दस्तावेजों और स्टोर की जांच की गई. जीएसटी टीम की छापेमारी के दौरान कंपनी के सभी अधिकारी और कर्मचारी ताला लगाकर फरार हो गये. मोकामा में सिंघला कंपनी सिक्स लेन ब्रिज निर्माण और राजेंद्र सेतु मरम्मत का काम कर रही है. छापेमारी के समय, सुरक्षा गार्ड ने बताया कि किसी विभाग ने छापा मारा है, लेकिन कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी वहां से चले गये थे. सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन जब्त किये गये और कंपनी के दस्तावेजों की जांच की गई. चार घंटे तक छापेमारी की बात सामने आई है.

मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी

बता दें कि इससे पहले 19 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सिंगला के ठिकानों पर रेड डाली थी. रेड पटना से लेकर दिल्ली तक के कई ठिकानों पर एक साथ डाली गई थी. मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह छापेमारी पटना, हरियाणा के पंचकूला समेत अन्य शहरों में हुई थी.

Also Read: Bhagalpur News: पुत्री की शादी करने की इच्छा रह गयी अधूरी, 40 साल का मेहनत पल भर में हो गया चकनाचूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *