ऐपल की ‘मेड इन इंडिया’ लाइनअप में जुड़ा iPhone 16e का भी नाम, भारत में बनेगा सबसे सस्‍ता आईफोन |

Agency:News18Hindi

Last Updated:

इससे पहले Apple, अपने iPhone 15, iPhone 14 और iPhone 13 को भी भारत में ही बना रहा है. अब इस मेड इन इंड‍िया लाइनअप में iPhone 16 भी जुड़ गया है.

ऐपल की ‘मेड इन इंडिया’ लाइनअप में जुड़ा iPhone 16e का भी नाम

iphone 16e को भारत में ही तैयार क‍िया जाएगा.

हाइलाइट्स

  • iPhone 16e भारत में असेंबल किया जाएगा.
  • iPhone 16e में A18 चिप और 5G मॉडेम है.
  • iPhone 16e की कीमत 55,000 रुपये होगी.

नई द‍िल्‍ली. Apple ने आधिकारिक तौर पर iPhone 16e को भारत और ग्‍लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. ऐपल का ये फोन एंट्री-लेवल iPhone SE (2022) का नया वर्जन भले हो, लेक‍िन इसकी तुलना आईफोन 16 से की जा रही है. कंपनी ने आईफोन 16 और आईफोन 16e के फीचर्स में बहुत कम ही अंतर रखा है. फोन को लॉन्‍च करने के साथ ही कंपनी ने ये भी कंफर्म कर द‍िया है क‍ि इस डिवाइस को शुरू से ही भारत में असेंबल किया जा रहा है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों की जरूरतों को पूरा करेगा. इसके साथ ही ऐपल के मेड इन इंड‍िया लाइनअप में एक और फोन जुड गया है. इससे पहले iPhone 15, iPhone 14 और iPhone 13 को भी भारत में असेंबल क‍िया जा रहा था.

बता दें क‍ि iPhone 16e में A18 चिप लगा है, वही प्रोसेसर जो स्‍टैंडर्ड iPhone 16 मॉडल में देखा गया है. अधिक किफायती कीमत पर इस फोन में आपको AI फीचर म‍िल रहे हैं. डिवाइस में Apple का 5G मॉडेम भी है, जिससे बैटरी की क्षमता बेहतर हुई है और कनेक्टिविटी में भी सुधार होने की उम्मीद है. बता दें क‍ि बैटरी के मामले में ये फोन आईफोन 16 के मुकाबले बेहतर है. हालांक‍ि कंपनी ने इसे स‍िर्फ सफेद और काले रंग में लॉन्‍च क‍िया है. ये तीन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेर‍िएंट में लॉन्‍च हुआ है.

iPhone 16e को क्‍या खरीदना पसंद करेंगे खरीदार?
फिलहाल iPhone 15, 61,000 रुपये में म‍िल रहा है यानी 16e की कीमत से सिर्फ 1,000 रुपये ज्‍यादा दाम में. अगर कार्ड और बैंक ऑफर आद‍ि लगा दें तो 5,000 रुपये तक और छूट म‍िल जाएगी. इसलिए, iPhone 16e की कीमत 55,000 रुपये पर आ जाएगी. वैसे देखा जाए तो अगर iPhone 16e की कीमत 50,000 रुपये या इससे कम होती तो एक मनोवैज्ञानिक अवरोध नहीं पैदा होती. लेक‍िन भारत में जहां खरीदार कीमतों को लेकर इतने सतर्क रहते हैं, उनके ल‍िए 16e के बेस वेर‍िएंट की कीमत का 50,000 रुपये से ज्‍यादा होना एक रुकावट बन सकता है.

hometech

ऐपल की ‘मेड इन इंडिया’ लाइनअप में जुड़ा iPhone 16e का भी नाम

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *