एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट जल्द, सबसे पहले यहां करें चेक

SBI Clerk Prelims Result 2025: भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) पद के लिए परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है. यहां देखें लेटेस्ट अपडेट.

SBI Clerk Prelims Result 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) पद के लिए परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है. उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. इस पद के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी से 01 मार्च 2025 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. उम्मीद है कि आज देर शाम तक रिजल्ट जारी हो जाएगा, ऐसे में यहां देखें रिजल्ट डाउनलोड करने का आसान तरीका और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

कैसे डाउनलोड करें SBI Clerk Prelims 2025 का रिजल्ट ?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “करियर” सेक्शन पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या या रोल नंबर के साथ-साथ अपनी जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करे.
  • सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.

Also Read: Best Course for 12th Pass: बिहार बोर्ड 12वीं में 50% मार्क्स वाले करें ये 5 कोर्स, कमाई होगी लाखों में

कितना हो सकता है कट- ऑफ ?

राज्य अपेक्षित कट-ऑफ अंक
आंध्र प्रदेश 56-59
अरुणाचल प्रदेश 41-44
असम 65-68
बिहार 51-54
छत्तीसगढ़ 62-65
दिल्ली 57-60
गुजरात 51-54
हरियाणा 58-61
हिमाचल प्रदेश 64-67
जम्मू 66-69
झारखंड 56-59
कर्नाटक 56-59
केरल 76-79
मध्य प्रदेश 67-70
महाराष्ट्र 71-74
मेघालय 34-37
ओडिशा 77-80
पंजाब 68-71
राजस्थान 57-60
सिक्किम 58-61
तमिलनाडु 65-68
तेलंगाना 42-45
त्रिपुरा 61-64
उत्तर प्रदेश 60-63
उत्तराखंड 63-66
पश्चिम बंगाल 80-83

SBI Clerk Prelims 2025 रिजल्ट के बाद आगे क्या ?

परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में बैंकिंग भूमिकाओं के लिए आवश्यक विषयों की जानकारी का मूल्यांकन किया जाएग. मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अंतिम नियुक्ति से पहले दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा.

Also Read: Bihar Board 12th Result 2025: नालंदा की अंजलि सिंह ने बिहार बोर्ड में लहराया परचम, डॉक्टर बनने का सपना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *