एसएससी सीजीएल परीक्षा स्थगित, अब सितंबर में होगा एग्जाम, जानें SSC ने क्या कहा?

SSC CGL 2025 Postponed: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की CGL परीक्षा 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आई है. पहले यह परीक्षा 13 अगस्त 2025 से शुरू होनी थी, लेकिन अब SSC ने इसे स्थगित दिया है. नए शेड्यूल के अनुसार, CGL एग्जाम अब सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. यह फैसला हाल ही में हुई सेलेक्शन पोस्ट/फेज-13 परीक्षा में हुई तकनीकी गड़बड़ियों और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद लिया गया है. SSC ने इस संबंध में ऑफिशियल नोटिस जारी कर उम्मीदवारों की सभी शंकाओं का समाधान किया है. यहां SSC CGL 2025 Postponed के बारे में विस्तार से जानें.

SSC CGL 2025 Postponed: क्यों टली SSC CGL 2025 परीक्षा?

SSC ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने CBT (Computer Based Test) के संचालन में सुधार करने के निर्देश दिए थे. इसी के तहत, SSC ने नया परीक्षा मॉडल लागू किया, जिसकी शुरुआत 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक हुई Selection Post/Phase XIII परीक्षा से की गई. इस दौरान 194 लोकेशंस पर एग्जाम हुए, जिसमें से 11.50 लाख में से 5.50 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें- SSC Stenographer Grade C and D exam 2025: एसएससी की एक और परीक्षा रद, Bihar के इस सेंटर पर आई समस्या

SSC CGL 2025 Postponed: परीक्षा में नए बदलाव

  • आधार ऑथेंटिकेशन: उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया.
  • इम्पर्सनेशन रोकथाम: फर्जी उम्मीदवारों को रोकने के लिए तकनीकी सुरक्षा उपाय बढ़ाए गए.

SSC CGL 2025 Postponed: तकनीकी दिक्कतों पर क्या कहा?

परीक्षा के दौरान कुछ उम्मीदवारों ने तकनीकी और ऑपरेशनल कारणों से रुकावट की शिकायत की. SSC ने बताया कि ऐसे उम्मीदवारों को अगली शिफ्ट में दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया गया. 

इसे भी पढ़ें- SSC CGL Admit Card 2025: एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड यहां, Exam से पहले जानें Details

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *