एलन मस्क की 6 आदतें, जो बना सकती हैं आपको भी रॉकेट वाले आदमी
Elon Musk Tips: अगर आप ज़िंदगी में सफल, अमीर और फेमस बनना चाहते हैं, तो एलन मस्क की ये 6 आदतें आपकी सोच और काम करने का तरीका बदल सकती हैं. एलन मस्क, जो Tesla, SpaceX और Neuralink जैसे क्रांतिकारी स्टार्टअप्स के पीछे थे , उनकी सफलता का राज सिर्फ उनका विजन नहीं, बल्कि उनका डेडिकेशन और डेली रूटीन भी है. आइए जानते हैं एलन मस्क की 6 ऐसी आदतें जिन्हें अपनाकर आप भी अपने गोल्स के और करीब पहुंच सकते हैं.
सुबह की अहमियत और नींद की वैल्यू
एलन मस्क हर दिन करीब 6 घंटे की नींद लेते हैं और सुबह 7 बजे उठते हैं. उनका मानना है कि अच्छी नींद से दिमाग तेज चलता है. सुबह का नहाना उनके लिए सिर्फ फ्रेश होने का नहीं, बल्कि नई आइडियाज लाने का टाइम होता है.
टाइम की वैल्यू और 5-मिनट प्लानिंग
मस्क अपने दिन को 5-5 मिनट के स्लॉट्स में प्लान करते हैं. हफ्ते में 80 से 100 घंटे तक काम करना उनकी आदत है. वो फालतू मीटिंग्स और कामों से दूर रहते हैं, और सीधे उस काम पर फोकस करते हैं जिससे सबसे ज्यादा असर पड़ता है.
पढ़ने की आदत
एलन मस्क बचपन से ही जबरदस्त रीडर रहे हैं. उन्होंने रॉकेट साइंस तक किताबें पढ़-पढ़कर सीखी. उनका मानना है कि हर नई चीज की शुरुआत किताबों से हो सकती है.
रिस्क लेने से मत डरिए
SpaceX और Tesla में उन्होंने अपनी सारी कमाई झोंक दी थी. कई बार फेल हुए, लेकिन हार नहीं मानी. उनके लिए फेल होना सीखने का हिस्सा है, ना कि रुकने की वजह.
‘सिग्नल’ पर फोकस, ‘नॉइज’ से दूरी
मस्क कहते हैं – वही काम करो जिसका सीधा असर पड़े. चीजो को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने या दिखावे में वक्त जाया मत करो. असली काम पर फोकस करो, तभी रिजल्ट मिलेगा.
टैलेंटेड लोगों के साथ काम करो
एलन मस्क हमेशा अपने से बेहतर और पैशनेट लोगों को अपनी टीम में रखना पसंद करते हैं. उनका मानना है कि विजन तभी पूरा होता है जब टीम में हर इंसान अपना 100% दे. तो अगर आप भी सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचना चाहते हैं, तो इन 6 आदतों को आज से अपनी जिदगी में शामिल कीजिए.
Also Read: कितनी संपत्ति के मालिक हैं मालिक है सुनील गावस्कर, विनोद कांबली के लिए मसीहा बनकर आए
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.