एलन मस्क का एक्स डाउन, दुनिया भर में मची खलबली
X Down: अरबपति उद्योगपति एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शनिवार शाम को भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने अचानक काम करना बंद कर दिया. एक्स के इस आउटेज ने लाखों यूजर्स को प्रभावित किया, जिन्हें न तो अपनी फीड दिखाई दी और न ही वे कोई नया पोस्ट कर सके. एक्स पर कंटेंट लोड नहीं हो रहा था और यूजर्स लॉगइन के बाद एक खाली स्क्रीन देख रहे थे.
क्या थी समस्या?
फिलहाल, एक्स डाउन होने का सही कारण स्पष्ट नहीं है. हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने एक संक्षिप्त बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है, “हमें जानकारी है कि कुछ यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर परफॉर्मेंस से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं. हम डेटा सेंटर आउटेज का सामना कर रहे हैं और हमारी टीम इसे ठीक करने पर सक्रिय रूप से काम कर रही है.” यह बयान एक्स की ओर से शुक्रवार को जारी किया गया था. एक्स की यह समस्या 24 घंटे से अधिक समय से बनी हुई है.
भारत सहित कई देशों में असर
भारत, अमेरिका, यूरोप और अन्य देशों में लाखों यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर जैसे प्लेटफॉर्म पर समस्याओं की रिपोर्ट की. वेबसाइट पर बताया गया कि शनिवार शाम तक 5,000 से अधिक यूजर्स ने एक्स के डाउन होने की शिकायत की. भारत में यह आउटेज खासतौर पर गंभीर माना जा रहा है, क्योंकि एक्स अब केवल एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि राजनीतिक और व्यावसायिक संवाद का भी अहम जरिया बन गया है.
एक्स की विश्वसनीयता पर सवाल
एलन मस्क के स्वामित्व वाली यह माइक्रोब्लॉगिंग साइट पहले ही कई नीतिगत बदलावों, मॉडरेशन के मुद्दों और तकनीकी समस्याओं को लेकर आलोचना का सामना कर चुकी है. इस बार का आउटेज एक्स की विश्वसनीयता और तकनीकी स्थिरता पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग कराएगा AI टूल्स ChatGPT, Google को टक्कर देगी OpenAI
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
एक्स के डाउन होने के बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड्स जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर साझा की. कई लोगों ने मीम्स, शिकायतें और तकनीकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि कैसे यह आउटेज उनके डिजिटल जीवन को प्रभावित कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: LIC ने रच दिया इतिहास, 24 घंटे में सबसे अधिक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बेचकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.