एम्पुरान’ के निर्माता की चिटफंड कंपनी पर ईडी का रेड, फेमा उल्लंघन का आरोप

ED Raid: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ के निर्माता गोकुलम गोपालन की चिटफंड कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने 1000 करोड़ रुपये के विदेशी मुद्रा उल्लंघन (FEMA Violation) मामले में श्री गोपालम चिट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की है.

किन जगहों पर हुई कार्रवाई?

यह छापेमारी ईडी के कोच्चि कार्यालय की ओर से फेमा अधिनियम के तहत की गई, जिसमें चेन्नई और कोच्चि स्थित गोपालन से जुड़े पांच परिसरों पर तलाशी ली गई. इनमें चेन्नई का कोडम्बक्कम स्थित ऑफिस और नीलांकरई स्थित फार्महाउस प्रमुख स्थान थे.

क्या हैं आरोप?

ईडी को संदेह है कि गोपालन और उनकी कंपनी ने प्रवासी भारतीयों के साथ 1000 करोड़ रुपये के अवैध लेन-देन किए हैं. ये लेन-देन फेमा नियमों का उल्लंघन करते हैं और इसमें अनधिकृत विदेशी निवेश और संभावित धन शोधन (Money Laundering) शामिल हो सकते हैं. ईडी अब इस पूरे मामले को PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत भी जांचने की योजना बना रही है.

फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ से जुड़ा विवाद

‘एल 2: एम्पुरान’ हाल ही में मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई थी. यह सुपरहिट फिल्म ‘लूसिफर’ का दूसरा भाग है, जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशित किया है. फिल्म के निर्माताओं में गोकुलम गोपालन, एंटनी पेरुम्बवूर, सुबास्करन और लाइका प्रोडक्शंस शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: UPI Payment Fraud: यूपीआई से पेमेंट करने में बड़ा खतरा, नकली UPI ऐप्स से हो रही ठगी

हाल ही में इस फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहनलाल और निर्माता एंटनी पेरुम्बवूर ने विवादित सीन हटाने की बात कही थी. फिल्म से दो मिनट से अधिक का विवादित दृश्य हटा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए मनोज कुमार? जानिए पूरी जानकारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *