एमएसएमई क्रेडिट कार्ड की लिमिट हुई दोगुनी, जानें आवेदन प्रक्रिया और लाभ

MSME Credit Card: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने की घोषणा की है. इससे एमएसएमई क्रेडिट कार्डधारकों को डबल लिमिट का लाभ मिलेगा.

एमएसएमई क्रेडिट कार्ड में बदलाव

  • पहले: एमएसएमई क्रेडिट कार्ड के तहत अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक का गारंटी कवर मिलता था.
  • अब: यह लिमिट बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दी गई है.
  • छोटे व्यापारियों के लिए: पहले 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता था, अब यह बढ़कर 5 लाख रुपये हो गया है.
  • रजिस्टर्ड एमएसएमई के लिए: उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड एमएसएमई को अधिक क्रेडिट लिमिट मिलेगी.

एमएसएमई क्रेडिट कार्ड के फायदे

  • बिजनेस ग्रोथ: कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने में मदद मिलती है.
  • डेली बिजनेस खर्च: व्यापार संचालन के लिए त्वरित फंडिंग मिलती है.
  • ऑफर्स और डिस्काउंट: एमएसएमई क्रेडिट कार्डधारकों को अतिरिक्त लाभ मिलते हैं.
  • ब्याज दर में राहत: एमएसएमई के लिए विशेष क्रेडिट स्कीम के तहत कम ब्याज दर पर लोन मिलता है.

एमएसएमई क्रेडिट कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

  • बैंक ब्रांच जाएं: अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन करें.
  • पात्रता जांचें: बैंक अधिकारी से अपनी पात्रता की पुष्टि करवाएं.
  • जरूरी दस्तावेज: आधार कार्ड और पैन कार्ड, बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बैंक स्टेटमेंट और इनकम प्रूफ, उद्यम पोर्टल रजिस्ट्रेशन (अगर उपलब्ध हो)
  • डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन: बैंक आपके दस्तावेजों की जांच करेगा.
  • क्रेडिट कार्ड जारी होगा: वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद एमएसएमई क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.

कौन ले सकता है एमएसमएई क्रेडिट कार्ड का लाभ

  • छोटे और मध्यम व्यवसायी
  • स्टार्टअप और उद्यमी
  • मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के व्यापारी
  • उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड MSMEs

इसे भी पढ़ें: हिंडनबर्ग रिसर्च बंद, लेकिन नैट एंडरसन अब भी अदाणी रिपोर्ट पर कायम, जानें पूरी सच्चाई

एमएसएमई क्रेडिट कार्ड का बढ़ता दायरा

सरकार का यह कदम छोटे और मध्यम व्यापारियों को अधिक आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए उठाया गया है. एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार योजनाओं में सुधार कर रही है, जिससे व्यापारियों को आसान फंडिंग और क्रेडिट एक्सेस मिल सके.

इसे भी पढ़ें: GST स्लैब्स में होगा बड़ा बदलाव, निर्मला सीतारमण ने कहा- जीएसटी परिषद जल्द लेगी फैसला

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *