एनएसई-बीएसई की साइट पर साइबर अटैक का खतरा, फॉरेन यूजर्स के लिए बंद हुई एक्सेस
Cyber Attack: भारत की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मिसाइल हमले किए गए. इस सैन्य कार्रवाई के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अंतरराष्ट्रीय यूजर्स की अपनी वेबसाइट तक पहुंच को अस्थायी रूप से रोक दिया है. यह कदम संभावित साइबर खतरों को ध्यान में रखते हुए एहतियाती तौर पर उठाया गया है.
साइबर सुरक्षा को लेकर बीएसई का बयान
बीएसई के प्रवक्ता ने कहा कि “BSE एक क्रिटिकल मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूशन (MII) है. यह घरेलू और वैश्विक स्तर पर संभावित साइबर खतरों की निरंतर निगरानी करता है.” उन्होंने आगे कहा, “इस निगरानी के आधार पर वेबसाइट और उसके लोकेशन की पहुंच को अस्थायी रूप से अवरुद्ध किया जाता है, ताकि यूजर्स और सिस्टम्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.” बीएसई ने स्पष्ट किया है कि यह एक गतिशील प्रक्रिया है और खतरे के स्तर के आधार पर वेबसाइट की सामान्य पहुंच बहाल की जाती है. हालांकि, एनएसई की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव
भारतीय सेना की ओर से मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को की गई जवाबी कार्रवाई के बाद शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि, बाजार ने मजबूत प्रतिक्रिया दी और कारोबार के आखिर में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 105.71 अंकों की बढ़त के साथ 80,746.78 पर और एनएसई निफ्टी 34.80 अंक चढ़कर 24,414.40 पर बंद हुआ.
जम्मू-कश्मीर हमले का जवाब
भारत की ओर से पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए उस आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी. ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया.
इसे भी पढ़ें: भारत के साथ जंग बर्दाश्त नहीं कर सकता पाकिस्तान, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने दी चेतावनी
साइबर अटैक का खतरा चिंता का विषय
भारतीय वित्तीय बाजारों की सुरक्षा के मद्देनज़र उठाया गया यह कदम दर्शाता है कि अब साइबर खतरे भी सैन्य टकराव की परिस्थितियों में एक प्रमुख चिंता बन चुके हैं. भारत न केवल सीमाओं पर बल्कि डिजिटल मोर्चे पर भी पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना के शौर्य को शेयर बाजार की सलामी, 106 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.