इस वीकेंड ओटीटी पर देखें हॉरर फिल्म तुम्बाड, धांसू क्लाइमैक्स करेगा एंटरटेन
Tumbbad OTT: अगर आप इस वीकेंड कोई अच्छी सी हॉरर फिल्म देखना चाहते हैं, तो सोहम शाह की तुम्बाड परफेक्ट है. आइये जानते हैं इसे आप किस ओटीटी पर देख सकते हैं.
Tumbbad OTT: बॉलीवुड एक्टर सोहम शाह की हॉरर फिल्म तुम्बाड ने साल 2024 में धमाल मचा दिया. मूल रूप से जब फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी, तो यह कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन जब इसे मेकर्स की ओर से दोबारा रिलीज किया गया. तब यह हिट साबित हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अगर अभी तक आपने तुम्बाड नहीं देखी है, तो अब ओटीटी पर इसे एंजॉय कर सकते हैं.
किस ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं तुम्बाड
राही अनिल बर्वे की ओर से निर्देशित तुम्बाड अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. यह तीन भाषाओं में दर्शकों के लिए उपलब्ध है. आप इसे वीकेंड पर एंजॉय कर सकते हैं. पीरियड लोक हॉरर फिल्म विनायक राव (सोहम शाह द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो महाराष्ट्र के तुम्बाड के भारतीय गांव में छिपे 20वीं सदी के खजाने की खोज में निकलता है.
तुम्बाड में ये स्टार्स हैं मौजूद
सोहम शाह के अलावा, तुम्बाड में मोहम्मद समद पांडुरंग विनायक के बेटे की भूमिका में हैं. उनके साथ ज्योति मालशे, अनीता दाते-केलकर, रोंजिनी चक्रवर्ती, दीपक दामले, हर्ष के, रुद्र सोनी और माधव हरि जोशी जैसे कलाकार भी शामिल हैं.
तुम्बाड 2 पर अपडेट
तुम्बाड सिनेप्रेमियों के बीच इतनी पॉपुलर हो गई कि 14 सितंबर, 2025 को सोहम शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर तुम्बाड 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की. एक क्लिप में, विनायक राव के बेटे पांडुरंग राव रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. बैकग्राउंड में एक वॉयसओवर कहता है, “समय का पहिया गोल है, जो बीत गया वो फिर लौट के आएगा… ये दरवाजा भी एक बार फिर खुलेगा.” वीडियो इन शब्दों के साथ समाप्त होता है, “प्रलय, प्रलय आएगी.” कैप्शन में कहा गया, #TUMBBAD2. प्रलय आएगा.”
यह भी पढ़ें- OTT Releases This Week: वीकेंड होगा फन और एक्साइटिंग, जब OTT पर स्ट्रीम होगी ये फिल्में-सीरीज