इस राखी आप भी ट्राई करें AI से बने खास मेहंदी डिजाइन. सिंपल और यूनिक AI डिजाइन के साथ आपके हाथ सबसे हटकर और सुंदर दिखेंगे.
AI Raksha Bandhan Mehndi Design: रक्षा बंधन का त्योहार नजदीक है. भाई-बहनों के लिए यह त्योहार बहुत ही खास है. खासकर बहनों के लिए क्योंकि, उन्हें सजने-सवरने का एक मौका मिल जाता है. साथ ही सोशल मीडिया पर डालने के लिए अच्छे-अच्छे फोटोज का कलेक्शन. लेकिन इस राखी में कितना भी लड़कियां कितना भी सज-सवर लें, लाइमलाइट तो हाथों में लगी मेहंदी ही ले लेती है. इसलिए जरूरी है कि आपके हाथों में वही घिसे-पिटे मेहंदी डिजाइन नहीं बल्कि नए ट्रेंडी डिजाइन हो. ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं नए डिजाइन वो भी AI वाले. जी हां, AI से खास बनवाए हुए मेहंदी डिजाइन, जो एकदम यूनिक और ट्रेंडी है.

यहां हम आपके साथ कुछ सिंपल लेकिन यूनिक डिजाइन शेयर कर रहे हैं. जिसे आप झटपट हाथों में मेहंदी भी रचा लेंगी और आपके हाथ सबसे हटकर भी दिखेंगे.
गोलाकार मेहंदी डिजाइन | Circular Mehndi Design
इन दिनों गोलाकार मेहंदी डिजाइन खूब ट्रेंड में हैं. हथेली पर गोल बना कर उसके पास फूल, पत्ती और डॉटस से सजा सकती हैं. इससे हाथ भी खाली नहीं दिखते और मेहंदी भी जल्दी लग जाती है.

हथेली मेहंदी डिजाइन | Palm Mehndi Design
अगर आप हथेली पूरे तरीके से मेहंदी से भरना चाहती हैं, तो फिर आप इन डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. इसमें फूल,पत्ती,लाइंस और डॉटस का कॉम्बिनेशन आपके हाथों को भरा-भरा रखेगा और हाथ सिंपल लुक में भी दिखेंगे.

मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन | Minimalist Mehndi Design
मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन भी खूब ट्रेंड में है. अगर आपको ज्यादा मेहंदी लगाना नहीं पसंद लेकिन आप ट्रेंड भी फॉलो करना चाहती हैं तो फिर आपके लिए ये डिजाइन परफेक्ट होंगे.

अरेबिक मेहंदी डिजाइन | Arabic Mehndi Design
अरेबिक मेहंदी डिजाइन सबसे ज्यादा डिमांड में रहती है. लेकिन राखी के लिए ये ज्यादा ही हेवी डिजाइन हो जाएंगे. ऐसे में आप इन सिंपल अरेबिक डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. जिससे आपके हाथ न ज्यादा भरे और न ज्यादा खाली दिखेंगे.

सिंपल मेहंदी डिजाइन | Simple Mehndi Design
अगर आप ऐसे डिजाइन की तलाश में हैं, जो सिंपल भी हो यूनिक भी और आपके हाथों को अच्छे से भर भी दें. तो फिर आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: इस राखी हाथों को दें AI का टच, ट्राई करें ये आसान और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
यह भी पढ़ें: दुल्हन की सहेलियां जरूर ट्राई करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद
यह भी पढ़ें: Sawan Mehndi Design: सावन, तीज, रक्षाबंधन… हर मौके पर जंचेगी ये स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन, देखें जरूर
यह भी पढ़ें: सगाई पर लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, अंगूठी नहीं हाथों पर होगी ‘होने वाले पति’ की नजर
यह भी पढ़ें: AI Mehndi Design: इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये AI मेहंदी डिजाइंस, नहीं हटेगी किसी की नजर