इसी सप्ताह लॉन्च हो रहा Oppo A5 Pro 5G, पानी में गिरे या जमीन पर; टूटेगा नहीं – Oppo A5 Pro 5G launch 24 april price and specification – Hindi news, tech news
Last Updated:
Oppo इसी सप्ताह 24 अप्रैल को भारत में अपना A5 Pro 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है. इस फोन को IP69 रेटिंग मिली है और 360 डिग्री डैमेज प्रूफ आर्मर बॉडी दी गई है, जो पानी में या जमीन पर गिरने पर भी टूटेगा नहीं औ…और पढ़ें

Oppo A5 Pro 5G को इस तरह तैयार किया गया है कि अगर ये गिर जाए तो भी टूटेगा नहीं.
हाइलाइट्स
- Oppo A5 Pro 5G 24 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा.
- फोन में IP69 रेटिंग और 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ बॉडी है.
- संभावित कीमत 17,999 रुपये से शुरू हो सकती है.
Oppo A5 Pro 5G launch in India: आपका फोन पानी या फर्श में गिर जाए तो आपके कलेजा मुंह को चला आता होगा. लेकिन अब आप इसकी चिंता छोड़ दीजिए क्योंकि Oppo इसी सप्ताह 24 अप्रैल को एक ऐसा फोन लॉन्च कर रहा है, जो पानी में गिरने खराब नहीं होगा और ना ही फर्श पर गिरने से टूटेगा. इस फोन का नाम है Oppo A5 Pro 5G. Oppo ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में Oppo A5 Pro 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. यह डिवाइस IP69 रेटेड बिल्ड के साथ आएगा, जो इसे धूल और पानी से बचाएगा.
ये फोन पिछले साल के Oppo A3 Pro 5G स्मार्टफोन का उत्तराधिकारी है. हालांकि, भारतीय वर्जन Oppo A5 Pro 5G चीन में उपलब्ध मॉडल से काफी अलग होगा. Oppo A5 Pro 5G को भूरे रंग में पेश किया जाएगा और इसे 200 प्रतिशत नेटवर्क बूस्ट के साथ टीज किया गया है, जिससे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलेगी.
Oppo A5 Pro 5G की संभावित कीमत
हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर पहले से तैयार पेज पर ये देखा जा सकता है कि इसकी कीमत 20000 से कम होने की बात कहीं गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, 8GB + 128GB वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत Rs 17,999 हो सकती है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत लगभग Rs 19,999 हो सकती है.
Oppo A5 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
आने वाला स्मार्टफोन Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर चलने की उम्मीद है और इसमें 6.7-इंच का फुल-HD+ (1,080 x 2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है. ये MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर चलेगा, जो बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. डिवाइस में 5,800mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है. फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.
फोन में IP69 रेटिंग के साथ 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी हो सकती है, जो ड्रॉप रेजिस्टेंस को बढ़ाएगी. फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद है.