इससे पहले कि CSK के लिए देर हो, धोनी यह काम कर लें, मैथ्यू हेडन ने की चुभने वाली बात

IPL 2025 Matthew Hayden on MS Dhoni Retirement: शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई को लगातार तीसरे मैच में 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में धोनी एक बार फिर बल्ले से खास असर नहीं छोड़ सके. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने अपने पुराने साथी और मौजूदा सीएसके खिलाड़ी एमएस धोनी को लेकर तीखी टिप्पणी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेडन ने कहा कि अब धोनी का क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है और उन्हें यह सच्चाई स्वीकार कर लेनी चाहिए. इस मुकाबले में धोनी ने 26 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें एक छक्का, एक चौका और छह डॉट गेंदें शामिल थीं. धीमी बल्लेबाजी के चलते उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा, खासकर तब जब टीम 184 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. वे अंत में नॉटआउट लौटे, लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ चेन्नई को 2010 के बाद पहली बार चेपक में दिल्ली के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. 

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार धोनी की धीमी पारी पर मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद हेडन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “धोनी को अब हमारे साथ कमेंट्री बॉक्स में शामिल हो जाना चाहिए. उनका क्रिकेट खत्म हो चुका है. उन्हें यह सच स्वीकार कर लेना चाहिए, इससे पहले कि सीएसके के लिए बहुत देर हो जाए.” लाइव मैच के दौरान आई यह यह टिप्पणी धोनी के बुरे परफॉर्मेंस को एक तरह से ताईद ही कर रहा है. 

IPL 2025 में धोनी की बैटिंग का बुरा दौर

आईपीएल 2025 में अब तक धोनी का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 0* रन, आरसीबी के खिलाफ 30*, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16 और दिल्ली के खिलाफ 30* रन बनाए हैं. सीजन के पहले मैच में जब वे नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे, तब भी आलोचना हुई थी, लेकिन कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया था कि घुटने की सर्जरी के बाद धोनी अभी भी रिकवरी में हैं और उनकी बल्लेबाजी पोजिशन को लेकर अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

धोनी फिलहाल भले ही रन बनाने को संघर्ष कर रहे हों, लेकिन वे टूर्नामेंट के इतिहास में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 39.17 की औसत और 137 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 5,289 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्द्धशतक और 84 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है. 2020 में उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या हर आने वाला आईपीएल सीजन उनका आखिरी होगा. MS Dhoni Retirement.

दिल्ली के खिलाफ मैच देखने आए माता पिता

हालांकि अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं आई है, धोनी ने कुछ समय पहले ही कहा था कि चेन्नई फ्रेंचाइजी उन्हें स्ट्रेचर से भी उठा लाएगी. कैप्टन कूल कभी भी कुछ करने में माहिर हैं, ऐसे में इन अटकलों पर विराम भी नहीं लगाया जा सकता. इस अफवाह को तब बल मिला जब दिल्ली के खिलाफ मैच में धोनी के माता-पिता की चेपॉक स्टेडियम में मौजूदगी सामने आई. हालांकि, कोच फ्लेमिंग ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा, “नहीं, यह मेरा काम नहीं है कि मैं इसका अंत तय करूं. मुझे कुछ नहीं पता. मैं बस उनके साथ काम करके खुश हूं. वो अब भी पूरी मजबूती से खेल रहे हैं. मैं अब ऐसे सवाल नहीं करता, आप लोग ही करते हैं.”

मैदान पर चल रहा मैच, यहां पूरी हो रही नींद, दो मुकाबले दो खिलाड़ी- हाल एक सा, Video-फोटो वायरल

मुक्केबाजी विश्वकप में भारतीय इतिहास का पहला गोल्ड, इंडियन नेवी के हितेश गुलिया ने रचा इतिहास

IPL 2025 में शुरू होगा ‘शिकार’, लौट आया मुंबई इंडियंस का ‘शेर’, टेंशन में RCB कैंप!

The post इससे पहले कि CSK के लिए देर हो, धोनी यह काम कर लें, मैथ्यू हेडन ने की चुभने वाली बात appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *