इलाज के खर्च की टेंशन जाएं भूल, बैंक करेगा मदद

Canara Bank Heath Care: अगर आप के परिवार को कोई लंबे समय से बीमार है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. आपको अस्पताल के खर्च के लिए अब किसी के सामने हाथ फैलाने की जरुरत नहीं है. देश एक सरकारी बैंक आपकी मदद के लिए आपके साथ खड़ा है. बताया जा रहा है कि केनरा बैंक ने अस्पताल के खर्च में कमी को पूरा करने के लिए कर्ज देने की योजना सहित कई नये उत्पाद पेश किये है. बैंक ने बयान में कहा कि केनरा ‘हील’ नामक स्वास्थ्य देखभाल-केंद्रित कर्ज उत्पाद का मकसद स्वयं या आश्रितों के स्वास्थ्य बीमा दावों का निपटान करते हुए अस्पताल में भर्ती होने के खर्च की कमी को पूरा करना है. अस्पताल के खर्चों को पूरा करने के लिए कर्ज ‘फ्लोटिंग’ यानी परिवर्तित ब्याज दर के आधार पर 11.55 प्रतिशत सालाना और निश्चित ब्याज दर आधार पर 12.30 प्रतिशत पर उपलब्ध होगा.

महिलाओं को मिलेगा विशेष खाता का लाभ

स्वास्थ्य देखभाल कर्ज सुविधा उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जिनके इलाज का खर्च बीमा राशि से अधिक है. बैंक ने महिलाओं के लिए बचत खाता केनरा एंजल भी पेश किया है. इसमें कैंसर देखभाल की नीति, पहले से मंजूर व्यक्तिगत कर्ज (केनरा रेडी कैश) और मियादी जमा के एवज में ‘ऑनलाइन’ कर्ज (केनरा माई मनी) की सुविधाएं शामिल हैं. बचत खाता खोलते समय यह महिलाओं के लिए नि:शुल्क है. मौजूदा महिला ग्राहक इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अपने खाते को इसमें तब्दील कर सकती हैं.

Also Read: वर्ल्ड बैंक ने जताया भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा, ग्रोथ रेट का बढ़ाया अनुमान

मिलेगी ये सुविधा

केनरा बैंक ने उपयोगकर्ता के अनुकूल भुगतान इंटरफेस ‘केनरा यूपीआई 123पे एएसआई’ और बैंक के कर्मचारियों के लिए ‘केनरा एचआरएमएस मोबाइल ऐप’ भी पेश किया है. बैंक ने यह भी दावा किया कि वह रिजर्व बैंक नवोन्मेष केंद्र के सहयोग से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को घरों पर निर्बाध डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाला पहला बैंक बन गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *