इन पाकिस्तानी सामानों का भारतीय खूब करते हैं इस्तेमाल, त्योहारों में इसकी बढ़ जाती है मांग

Pakistan goods In India: पाकिस्तान की हालत दुनिया से नहीं छिपी है. आर्थिक रूप से वो कंगाली के दरवाजे पर खड़ा है. उसकी अर्थव्यवस्था काफी पिछड़ी हुई है. जनसंख्या का एक बड़ा वर्ग गरीबी में जीवन गुजारने पर मजबूर है. भारत के खिलाफ आतंकी हमलों में उसका सबसे बड़ा हाथ है. इसके बावजूद पाकिस्तान व्यापार के जरिये भारत से मोदी कमाई करता है. उसके देश के कई सामानों का भारत में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है. हम अपने रोजमर्रा के जीवन में कई ऐसी चीजों का उपयोग करते हैं जो पाकिस्तान से आते हैं.

सेंधा नमक

भारत में त्योहारों में हम जिस सेंधा नमक का इस्तेमाल करते हैं, वो नमक भी पाकिस्तान से आता है. पाकिस्तान में रॉक साल्ट की प्रचुरता है. इसका वो बहुत बड़ा निर्यातक भी है. भारत में इसकी खूब मांग है.

सौंदर्य प्रसाधन

महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन का काफी इस्तेमाल करती हैं. भारत में सौंदर्य प्रसाधनों में एक मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं यह पाकिस्तान से भारत आता है. मुल्तानी मिट्टी नाम के अनुसार पाकिस्तान के मुल्तान में पाया जाता है. यहीं से इसे भारत में सप्लाई किया जाता है. भारत बड़ा मात्रा में पाकिस्तान से मुल्तानी मिट्टी खरीदता है.

सूखे मेवे और कई तरह के फल

भारत पाकिस्तान से बड़ी मात्रा में सूखे मेवे खरीदता है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 में भारत ने करीब 90 मिलियन डॉलर के ताजे फल पाकिस्तान से खरीदे थे. OEC.World की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में पाकिस्तान ने भारत को 18.1 मिलियन डॉलर का निर्यात किया.

पाकिस्तान करता है सीमेंट की सप्लाई

भारत में धड़ल्ले से बिकने वाला बिनानी सीमेंट पाकिस्तान से आता है. पूरे देश में इस इस सीमेंट की अच्छी खासी बिक्री भी है.

पाकिस्तान से कई और सामान खरीदता है भारत

पाकिस्तान से भारत आने वाले सामानों के फेहरिस्त लंबी है. चश्में में इस्तेमाल होने वाले ऑप्टिकल्स भी भारत पाकिस्तान से ही खरीदता है. इसके अलावा भारत बड़ी मात्रा में चमड़ा और उससे बने सामान पाकिस्तान से लेता है. भारत की खरीदारी से पाकिस्तान को भी मोटी कमाई होती है. कॉटन, स्टील, मेटल कंपाउंड भी भारत में पाकिस्तान से आते हैं.

Also Read: Bengaluru Suicide Case: 2021 से शुरू हुआ था अतुल सुभाष और निकिता का विवाद, पिता ने बताई सच्चाई, कहा- वो बढ़ाते गये डिमांड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *