इन्फोसिस का मार्च तिमाही मुनाफा घटा, मगर आमदनी में बढ़ी! निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड
Infosys Q4 Results: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 11.7% घटकर 7,033 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली साल की समान तिमाही में यह 7,969 करोड़ रुपये था.
इन्फोसिस की तिमाही आमदनी में 7.9% की बढ़ोतरी
- चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 40,925 करोड़ रुपये रही.
- यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 37,923 करोड़ रुपये से 7.9% अधिक है.
- अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की तुलना में मुनाफा 3.3% बढ़ा, लेकिन आमदनी में 2% की गिरावट रही.
इन्फोसिस का पूरे साल में प्रदर्शन
- वित्त वर्ष 2024-25 में इन्फोसिस ने 26,713 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो 1.8% की वृद्धि है.
- सालाना कुल आमदनी 6.06% बढ़कर 1,62,990 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
- कंपनी का कुल नकदी प्रवाह 4.1 अरब डॉलर रहा, जो इन्फोसिस के इतिहास में सबसे अधिक है.
नए राजस्व अनुमान और डिविडेंड
- इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष (2025-26) के लिए स्थिर मुद्रा में राजस्व वृद्धि का अनुमान 0-3% तक लगाया है.
- कंपनी के निदेशक मंडल ने 22 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश घोषित किया है.
- यह कुल लाभांश में 13.2% की वृद्धि दर्शाता है।
सीईओ और सीएफओ के बयान
सीईओ सलिल पारेख ने कहा, “हम ग्राहकों के विश्वास और कर्मचारियों की प्रतिबद्धता के चलते एक स्थिर संगठन बना पाए हैं.” सीएफओ जयेश संघराजका ने नकदी प्रवाह को “अब तक का सर्वाधिक” बताया.
लॉन्ग टर्म में बना रहेगा निवेशकों का भरोसा
हालांकि, इन्फोसिस का तिमाही मुनाफा घटा है, लेकिन राजस्व और नकदी प्रवाह में मजबूती कंपनी की स्थिरता और संभावनाओं को दर्शाती है. नए वित्तीय वर्ष में कंपनी का राजस्व अनुमान कम है, लेकिन लंबे समय के लिए निवेशकों का भरोसा बना रह सकता है.
इसे भी पढ़ें: तीन साल में जर्मनी और जापान को पछाड़ देगा भारत, बन सकता है एजुकेशन हब
निवेशकों को क्या करना चाहिए
- वित्त वर्ष के अंत तक इन्फोसिस के पास 3,23,578 कर्मचारी थे.
- एनएसई पर शेयर 1.03% उछलकर 1,427.70 रुपये पर बंद हुआ.
- वर्तमान वैल्यूएशन पर यह शेयर डिविडेंड यील्ड और दीर्घकालिक स्थिरता के कारण आकर्षक बना हुआ है.
- लॉन्ग टर्म निवेशकों को होल्ड करना चाहिए. कंपनी की बुनियादी स्थिति मजबूत है.
- नए निवेशकों को गिरावट आने पर 1350–1380 रुपये के स्तर पर एंट्री का मौका तलाशना चाहिए
- शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स वोलैटिलिटी के लिए तैयार रहें. छोटे लक्ष्य और SL के साथ चलें.
इसे भी पढ़ें: बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबर, वीकेंड पर उछल सकता है इस कंपनी का शेयर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.