इंदौर, पटना और दिल्ली में सोने-चांदी के दामों में ठहराव

Gold-Silver Price: इंदौर, पटना और दिल्ली के सराफा बाजार में सुस्ती जारी है. वैवाहिक सीजन के बाद सोने-चांदी के दाम स्थिर बने हुए हैं, जिससे बाजार में ठहराव देखने को मिल रहा है.

Gold-Silver Price: वैवाहिक सीजन के समापन के बाद इंदौर के सराफा बाजार में सोने और चांदी के व्यापार में सुस्ती का रुख देखने को मिल रहा है. निवेशकों और ग्राहकों की खरीदारी में गिरावट के चलते दोनों कीमती धातुओं के भाव स्थिर बने हुए हैं.

सोने और चांदी के स्थानीय दाम

शनिवार को इंदौर सराफा बाजार में:

  • सोना केडबरी 87,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा.
  • चांदी चौरसा 97,500 रुपए प्रति किलो के भाव पर टिकी रही.

उज्जैन में:

  • सोना केडबरी 87,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा.
  • सोना रवा 87,700 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया.
  • चांदी पाट 97,700 रुपए प्रति किलो और चांदी टंच 97,600 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई.

पटना में:

  • सोना केडबरी 87,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा.
  • सोना रवा 87,500 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया.
  • चांदी पाट 97,400 रुपए प्रति किलो और चांदी टंच 97,300 रुपए प्रति किलो रही.

नई दिल्ली में:

  • सोना केडबरी 87,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा.
  • सोना रवा 87,800 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया.
  • चांदी पाट 97,800 रुपए प्रति किलो और चांदी टंच 97,700 रुपए प्रति किलो रही.

सोने-चांदी के प्रमुख भाव

स्थान सोना केडबरी (रुपए/10 ग्राम) सोना रवा (रुपए/10 ग्राम) चांदी चौरसा (रुपए/किलो) चांदी टंच (रुपए/किलो)
इंदौर 87,700 97,500
उज्जैन 87,800 87,700 97,700 97,600
पटना 87,600 87,500 97,400 97,300
नई दिल्ली 87,900 87,800 97,800 97,700

निवेशकों को मौजूदा वैश्विक आर्थिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए निवेश के फैसले लेने की सलाह दी गई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बहुमूल्य धातुओं के दाम में सीमित उतार-चढ़ाव देखा गया:

  • कॉमेक्स पर सोने का वायदा 2,912 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता रहा.
  • चांदी का वायदा 32.55 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किया गया.
  • सोने का ऊपरी स्तर 2,918 डॉलर और निचला स्तर 2,896 डॉलर रहा.
  • चांदी का ऊपरी स्तर 32.65 डॉलर और निचला स्तर 32.19 डॉलर रहा.

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के प्रभाव

अमेरिका में फरवरी माह में 151,000 नई नौकरियां जुड़ने की खबर सामने आई, जो विश्लेषकों के 160,000 के अनुमान से कम रही.

  • बेरोजगारी दर 4.1% तक बढ़ गई.
  • वेतन वृद्धि दर 4% तक पहुंच गई.

चीन की सोने में बढ़ती दिलचस्पी

चीन के केंद्रीय बैंक ने फरवरी माह में लगातार चौथे महीने सोने की खरीदारी जारी रखी. इससे बैंक का कुल सोना भंडार बढ़कर 73.61 मिलियन फाइन ट्रॉय औंस तक पहुंच गया.

Also Read: कभी स्कूल से निकाले गए, फिर बने IPL बॉस और अब भगोड़े ललित मोदी के पास है इतनी संपत्ति

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *