आयुर्वेदिक ब्यूटी मार्केट में मुकेश अंबानी की दमदार एंट्री, रिलायंस लॉन्च करेगा नया ब्रांड
Mukesh Ambani: भारत में आयुर्वेदिक उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब इस क्षेत्र में बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. कंपनी जल्द ही एक नया प्रीमियम आयुर्वेदिक ब्यूटी ब्रांड लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिससे इस सेक्टर में पहले से मौजूद कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है.
रिलायंस का ब्यूटी मार्केट में नया दांव
हाल के वर्षों में प्राकृतिक और हर्बल उत्पादों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. इसी को ध्यान में रखते हुए रिलायंस रिटेल अपने ब्यूटी प्लेटफॉर्म Tira के तहत एक आयुर्वेदिक ब्यूटी ब्रांड लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस ब्रांड के तहत स्किन केयर, बॉडी केयर, हेयर केयर और हेल्थ से जुड़े कई उत्पाद बाजार में उतारे जाएंगे. कंपनी फेस क्रीम, बॉडी लोशन, साबुन, हेयर शैम्पू, कंडीशनर जैसे कई उत्पादों की पूरी श्रृंखला पेश करेगी.
लॉन्चिंग की संभावित तारीख
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस ने अपने आयुर्वेदिक उत्पादों की टेस्टिंग पहले ही पूरी कर ली है. अनुमान है कि यह ब्रांड अप्रैल 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है. खास बात यह है कि इन उत्पादों का निर्माण पूरी तरह से रिलायंस के इकोसिस्टम के तहत किया जाएगा, जिससे गुणवत्ता और उत्पादन पर कंपनी का पूरा नियंत्रण रहेगा.
कहां उपलब्ध होंगे ये प्रोडक्ट्स?
रिलायंस के नए आयुर्वेदिक ब्यूटी ब्रांड के उत्पाद ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे. ग्राहक इन्हें Tira स्टोर्स, अन्य रिलायंस रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के जरिए खरीद सकेंगे.
भारत में आयुर्वेदिक ब्यूटी बाजार का विस्तार
भारत में आयुर्वेदिक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है. 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश का आयुर्वेद बाजार 2028 तक 1.2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, जो फिलहाल 57,450 करोड़ रुपये का है. प्राकृतिक उपचारों की बढ़ती मांग, आयुर्वेदिक चिकित्सकों की संख्या में वृद्धि और सरकारी पहल इस क्षेत्र की ग्रोथ को बढ़ावा दे रहे हैं. मुकेश अंबानी की इस नई पहल से आयुर्वेदिक ब्यूटी मार्केट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
Also Read: इंतजार हुआ खत्म! इस दिन जारी होगी पीएम किसान की 19वीं किस्त, मोदी सरकार ने किया ऐलान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.