आनंदपुरी व कुर्जी नाला निर्माण योजना का सीएम ने किया शिलान्यास, साढ़े तीन लाख लोग होंगे लाभान्वित
Patna News: सीएम नीतीश कुमार ने शहर के लिए दो बड़ी विकास योजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने 181 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कुर्जी नाला व 91.27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली आनंदपुरी नाला निर्माण योजना का शिलान्यास किया. राजधानी में जलजमाव की समस्या को खत्म करने के मकसद से इन योजनाओं को शुरु किया गया है. सीएम ने शिलापट्ट अनावरण करने के बाद कुर्जी नाला व आनंदपुरी नाला का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि इस नाला निर्माण योजना के अंतर्गत नाले का पक्कीकरण किया जाएगा और इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जाएगा. साथ ही, अधिकारियों को इन कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया.
आनंदपुरी नाला से डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा लाभ
आनंदपुरी नाला परियोजना के पूरा होने के बाद लगभग डेढ़ लाख की आबादी को लाभ मिलेगा. मुख्य रूप से पटना नगर निगम के वार्ड 7 (बाबा चौक, शिवपुरी, पटेल नगर), वार्ड 8 (राजवंशी नगर), वार्ड 22 व 23 (बोरिंग रोड व आनंदपुरी) के लिए बनाई गई है. इसके तहत बारिश के पानी की निकासी राजापुर पुल ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के माध्यम से की जाएगी. साथ ही, नेहरू नगर (वार्ड-22सी) से निकलने वाले कच्चे नाले को भी इस योजना में जोड़ा गया है, जिससे और अधिक इलाकों को राहत मिल सके. नाले की चौड़ाई 3 से 4.5 मीटर व गहराई 2.5 से 3.5 मीटर होगी.

सड़क पर स्ट्रीट लाइट और सौंदर्यीकरण किया जायेगा
आनंदपुरी नाला बाबा चौक से शुरू होकर अटल पथ और एएन कॉलेज को भूमिगत बॉक्स ड्रेन के माध्यम से पार करता है और राजापुर पुल ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन पर समाप्त होता है. इसकी लंबाई 4.05 किलोमीटर है. 2.61 किलोमीटर पर नया नाला और सड़क निर्माण किया जाएगा, जबकि 0.96 किलोमीटर पर (इंदिरा सिन्हा पथ के पास) साफ-सफाई हेतु प्रीकास्ट मैनहोल कवर लगाए जाएंगे. वर्तमान बाबा चौक से अटल पथ तक का हिस्सा कच्चा है और नाले के एक ओर बनी 12 फुट चौड़ी पीसीसी सड़क जर्जर हालत में है. योजना के पूरा होने पर इस क्षेत्र में मानसून के समय होने वाले जलजमाव से राहत मिलेगी और नाले के ऊपर टू-लेन सड़क बनने से लोगों को निर्बाध यातायात की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा पूरे नाले मार्ग पर स्ट्रीट लाइट और सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा, जिससे यह इलाका साफ, सुंदर और सुरक्षित नजर आएगा.

लोड बियरिंग तकनीक का उपयोग करते हुए बनेगा बॉक्स ड्रेन
जल निकासी को सुलभ बनाने हेतु कुर्जी नाले का निर्माण किया जा रहा है. यह नाला दीघा आशियाना रोड पर राजीव नगर ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन से कुर्जी ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन तक बनाया जाएगा. इसकी लंबाई 4.26 किलोमीटर है. इस नाले का निर्माण राजीव नगर, शंकुतला मार्केट, अटल पथ और कुर्जी इलाके होते हुए किया जाएगा. इस योजना के तहत सेंट्रल लोड बियरिंग तकनीक का उपयोग करते हुए बॉक्स ड्रेन बनाया जाएगा, जिसके ऊपर निर्बाध यातायात के लिए चार लेन की सड़क भी बनेगी. नाले की सफाई और रखरखाव के लिए प्रीकास्ट मैनहोल और कचरा रोकने के लिए ट्रैश रैक लगाए जाएंगे. इस नाले की चौड़ाई 6.5 से 7 मीटर व गहराई 2 मीटर होगी. नाले पर राजीव नगर से कुर्जी डीपीएस तक चार लेन की सड़क बनेगी. यह नाला वार्ड 1, 2, 5, 6, 7 व आठ में आती है.

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिबेश कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधायक डॉ संजीव चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
Also Read: गोपालगंज के इस गांव में 15 लाख रुपये का घोटाला, मुखिया और सचिव पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई