आधा सफेद और आधा लाल, ये कैसी गेंद से अभ्यास कर रहे हैं इंडियन प्लेयर्स
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की लाइन-लेंथ से छुटकारा पाने के लिए दो रंग की गेंदों से अभ्यास करते दिखे. सत्र की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह के आधा सफेद और आधा लाल रंग की गेंद से गेंदबाजी की. इसके बाद टीम के अन्य गेंदबाजों ने भी दो रंगों की गेंद से गेंदबाजी की. अभ्यास सत्र में एक से अधिक रंग वाली गेंदों का उपयोग करना एक आम बात है. भारतीय तेज गेंदबाज इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से ऐसा कर रहे हैं. भारतीय तेज गेंदबाज सफेद गेंद के लंबे सत्र (चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल) के बाद इंग्लैंड दौरे पर आये हैं. Half white and half red what kind of ball are Indian players practicing with
ऐसी गेंद से अभ्यास आम बात
भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोइशे ने कहा कि दो रंग की गेंदों से अभ्यास करने से लाल गेंद (टेस्ट मैच) के खेल से सफेद गेंद (सीमित ओवरों के मैच) की आदतों को खत्म करने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा, ‘यह कोई नई बात नहीं है. सभी गेंद निर्माता ऐसी गेंदें बनाते हैं. हम गेंदबाजों को सीमित ओवरों वाले लाइन लेंथ की आदत में सुधार करना चाहते हैं. यह आपको संकेत देने का सबसे आसान तरीका है. हमारे खिलाड़ी आईपीएल के लंबे सत्र के बाद यहां आये हैं. गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की देख रेख में गेंदबाज पिछले दो हफ्तों से इसका उपयोग कर रहे हैं.’
मोईन अली ने एजबेस्टन की पिच का किया निरीक्षण
इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला मोईन अली ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर मेजबान टीम के अभ्यास सत्र का अचानक दौरा किया. इंग्लैंड को एजबेस्टन की पिच पर अली की जानकारी पर भरोसा है, जहां तीसरे दिन से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है. मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल को अली के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया. सूत्रों ने हालांकि पीटीआई को बताया कि अली केवल एक दिन के लिए ही मैदान पर थे और टीम के साथ किसी लंबी अवधि की कोचिंग भूमिका में नहीं आ रहे हैं.
बुमराह का दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध
शीर्ष स्तर से संन्यास के बाद मोईन अली दुनिया भर की टी20 लीगों में खेलते हैं. वह आईपीएल 2025 का भी हिस्सा थे. भारत की बात करें तो अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं. डोइशे ने एक बात और कही है कि बुमराह अब तक दूसरे टेस्ट की योजनाओं में शामिल हैं, फिर भी हम विकल्प तैयार रखना चाहते हैं. उन्होंने यह स्पष्ट कहा कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगी, लेकिन उन्होंने जडेजा के अलावा दूसरे स्पिनर का नाम नहीं बताया.
ये भी पढ़ें…
ऋषभ पंत के लिए इंग्लैंड ने बनाया स्पेशल प्लान, पहले टेस्ट की दोनों पारियों में ठोका था शतक
‘चलो भागकर शादी करते हैं…’ बुमराह ने जब संजना से ऐसा कहा तो पत्नी ने दिया मजेदार जवाब