आधा भारत नहीं जानता सैलरी में बचत का तरीका, जान लिया तो बचा लेगा लाखों रुपये
Saving Tips: नया फाइनेंशियल ईयर, नई सैलरी और नया वादा . इस बार पैसे की तंगी नहीं होने देंगे और इसके लिए चाहिए एक बढ़िया प्लानिंग. अब आप सोच रहे होंगे कि कहां से शुरू करें? तो जनाब, शुरुआत कीजिए 50-30-20 वाले फॉर्मूले से.
सैलरी को तीन हिस्सों में बांटिए – 50-30-20 रूल से
सैलरी मिलते ही खर्चों की लाइन लग जाती है, लेकिन अगर आप थोड़ी समझदारी दिखाएं, तो महीने का आखिरी हफ्ता भी बिंदास निकलेगा.
- 50% जरूरी खर्चों में – जैसे किराया, राशन, बच्चों की फीस
- 30% लाइफस्टाइल पर – जैसे घूमना, शॉपिंग, मूवी
- 20% सेविंग और इन्वेस्टमेंट में – SIP, FD, गोल्ड, PPF
पहले हफ्ते की सैलरी, पहले बचत
महीना शुरू होते ही खर्च नहीं, सबसे पहले 20% सेविंग निकाल दीजिए. फिर बचा हुआ पैसा खर्च में लगाइए. ये आदत आपके फ्यूचर को सिक्योर बनाएगी.
इमरजेंसी फंड बनाए बिना चैन मत पाइए\
कोविड ने हमें सिखाया कि ‘कल’ किसी ने नहीं देखा. इसलिए अभी से प्लान करिए – अपनी मासिक आय का 6 गुना इमरजेंसी फंड बनाइए. ये पैसा तुरंत हाथ लगने वाली FD या सेविंग अकाउंट में रखें.
EMI पर भी लगाइए लगाम – 40% से ज़्यादा न हो
घर, कार या पर्सनल लोन की ईएमआई मिलाकर आपकी कुल आय का 40% से ज्यादा खर्च नहीं होना चाहिए. वरना बाकी खर्चों के लिए लोन पर लोन चढ़ता जाएगा.
टर्म इंश्योरेंस – लाइफ का सेफ्टी नेट
कभी भी ‘कुछ हो जाए’ वाला डर रहता है? तो सालाना इनकम का 20 गुना टर्म प्लान जरूर लीजिए. इससे परिवार की फाइनेंशियल सिक्योरिटी बनी रहेगी.
72 के नियम से जानिए कब डबल होगा पैसा
इंवेस्टमेंट के फायदे जानना है? तो 72 का रूल अपनाइए. फॉर्मूला: 72 ÷ ब्याज दर = पैसा कितने साल में डबल होगा जैसे अगर आपको 8% ब्याज मिल रहा है तो 72 ÷ 8 = 9 साल में पैसा डबल. हर महीने की शुरुआत में एक सिंपल बजट बनाइए. उसमें जरूरत, शौक और सेविंग – सबका बैलेंस हो. तो बस, इन 7 रूल्स को अपनाइए और नया फाइनेंशियल ईयर बनाइए ‘स्मार्ट मनी’ वाला. पैसा बचाइए, बढ़ाइए और चैन से लाइफ इंजॉय करिए.
Also Read: कुवैत में 10 हजार की कमाई मतलब इंडिया में कितने? हिसाब सुनकर नींद उड़ जाएगी
Also Read: चार साल में सबसे सस्ता कच्चा तेल, सरकार ने नहीं घटाए दाम, पेट्रोल पर अब भी ₹22 प्रति लीटर टैक्स वसूली
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.