आठ दिन और गिरा शेयर बाजार, तो टूटेगा 30 साल का रिकॉर्ड, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Share Market: 20 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 203 अंक लुढ़ककर 75,736 पर और निफ्टी 20 अंक फिसलकर 22,913 पर बंद हुआ. फरवरी के दौरान अब तक सेंसेक्स 2.3% और निफ्टी 2.5% की गिरावट झेल चुके हैं.

30 साल का रिकॉर्ड टूटने की संभावना

यदि बाजार में गिरावट का यह सिलसिला जारी रहा, तो 30 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है. यह लगातार पांचवां महीना होगा जब बाजार नुकसान में रहेगा. इससे पहले इतनी लंबी गिरावट 1996 में दर्ज की गई थी. यदि बाजार में आंशिक सुधार भी होता है, तो 24 साल का रिकॉर्ड टूट जाएगा. हालांकि, बाजार में गिरावट का ढाई दशक पुराना रिकॉर्ड पहले ही टूट चुका है.

पिछले कुछ महीनों में बाजार का प्रदर्शन

महीना सेंसेक्स (% गिरावट) निफ्टी (% गिरावट)
अक्टूबर 2024 -2.1% -2.3%
नवंबर 2024 -1.8% -2.0%
दिसंबर 2024 -2.5% -2.7%
जनवरी 2025 -3.0% -3.2%
फरवरी 2025 (अब तक) -2.3% -2.5%

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच लगातार चार महीनों तक निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. पिछली बार ऐसा 2001 में हुआ था. वहीं, सितंबर 1994 से फरवरी 1997 के बीच बाजार ने इससे भी खराब दौर देखा, जब 30 में से 20 महीने बाजार में गिरावट रही थी.

निवेशकों की चिंता बढ़ी, सपोर्ट लेवल टूटा

कोटक सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान के अनुसार, निफ्टी ने 22,950 और सेंसेक्स ने 75,800 का सपोर्ट लेवल तोड़ दिया है. यह दर्शाता है कि निवेशकों का धैर्य जवाब देने लगा है. यदि बाजार में सुधार नहीं होता, तो सेंसेक्स 75,500 तक गिर सकता है, जिससे निवेशकों में घबराहट बढ़ सकती है. हालांकि, यदि सेंसेक्स 76,000 के स्तर से ऊपर जाने में सफल होता है, तो बाजार में स्थिरता लौट सकती है.

शेयर बाजार की सुस्ती जल्दी नहीं टूटती

पिछले आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि सितंबर 1994 से अप्रैल 1995 के बीच लगातार 8 महीनों तक बाजार में गिरावट रही थी. हालांकि, इसके बाद कुछ सुधार हुआ, लेकिन एक साल बाद फिर से 5 महीनों तक बाजार ने निगेटिव रिटर्न दिया. यह दर्शाता है कि लंबी गिरावट के बाद निवेशकों का विश्वास लौटने में समय लगता है.

बाजार में रिकवरी की उम्मीद: नोमुरा

विश्लेषण फर्म अनुमानित निफ्टी स्तर (दिसंबर 2025 तक) वृद्धि (%)
नोमुरा 23,784 +3.8%

जापान की ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार दिसंबर 2025 तक रिकवरी दिखा सकता है. उनका अनुमान है कि निफ्टी 23,784 तक पहुंच सकता है, जो मौजूदा स्तर से 3.8% अधिक होगा.

भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार: RBI

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का मानना है कि देश की अर्थव्यवस्था ने अपनी खोई हुई गति दोबारा हासिल कर ली है. ग्रामीण मांग कृषि क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से मजबूत हो रही है, जबकि टैक्स रियायतों के चलते शहरी मांग में सुधार की उम्मीद है. इस बीच, अमेरिकी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने भारत की विकास दर का अनुमान 0.10% बढ़ाकर 6.2% कर दिया है, जिससे बाजार में सकारात्मकता बढ़ सकती है.

Also Read: Shikhar Dhawan Net Worth: लग्जरी घर, कारें और ब्रांड डील्स के बादशाह हैं शिखर धवन, जानें उनके पास कितना है पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *