आठ अप्रैल से महंगी हो जाएंगी मारुति की कारें, 62,000 रुपये तक बढ़ सकते हैं दाम

Maruti Car Price Hike: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने 8 अप्रैल 2024 से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. यह बढ़ोतरी 2,500 रुपये से लेकर 62,000 रुपये तक होगी. कंपनी ने इस फैसले के पीछे कच्चे माल की बढ़ती लागत, परिचालन खर्च, नियामकीय बदलाव और नई सुविधाओं के जुड़ने को वजह बताया है.

क्यों बढ़ाई जा रही हैं मारुति सुजुकी कारों की कीमतें?

मारुति सुजुकी ने कहा है कि वह लागत को नियंत्रित करने और ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के लिए प्रयास कर रही है. हालांकि, बढ़ती लागत का कुछ भार ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है. इससे पहले, कंपनी ने फरवरी 2024 में भी कारों के दाम 32,500 रुपये तक बढ़ाए थे.

मारुति की कॉम्पैक्ट और सेडान मॉडल्स की नई कीमतें

  • फ्रोंक्स (Fronx): 2,500 बढ़ोतरी रुपये
  • डिजायर टूर एस (Dzire Tour S): 3,000 बढ़ोतरी रुपये
  • वैगन आर (Wagon R): 14,000 बढ़ोतरी रुपये
  • ईको वैन (Eeco Van): 22,500 बढ़ोतरी रुपये

SUVs और MPVs की नई कीमतें

  • एक्सएल6 (XL6) और अर्टिगा (Ertiga): 12,500 बढ़ोतरी रुपये
  • ग्रैंड विटारा (Grand Vitara): 62,000 बढ़ोतरी रुपये
  • मारुति सुजुकी भारत में शुरुआती ऑल्टो के10 (Alto K10) से लेकर इनविक्टो (Invicto) जैसे प्रीमियम मॉडल तक बेचती है.

लगातार महंगी हो रही हैं मारुति सुजुकी की कारें

मारुति सुजुकी ने जनवरी 2024 में घोषणा की थी कि वह एक फरवरी से अपने विभिन्न मॉडल्स की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी. अब अप्रैल 2025 में फिर से कीमतें बढ़ रही हैं. इसके पीछे कई कारण हैं.

  • कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी
  • नए सुरक्षा और उत्सर्जन नियमों का पालन
  • परिचालन और उत्पादन खर्चों में बढ़ोतरी

इसे भी पढ़ें: मैट्रिक से लेकर यूपीएससी तक अलख जगाएगा Physics Wallah, Drishti IAS के साथ डील!

क्या इससे मारुति की बिक्री पर असर पड़ेगा?

मारुति सुजुकी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ब्रांड है. कीमतों में बढ़ोतरी से बिक्री पर कुछ प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन बजट सेगमेंट और मिड-रेंज में इसकी पकड़ मजबूत बनी हुई है. अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो 8 अप्रैल से पहले बुकिंग करने पर आपको कीमतों में बढ़ोतरी से बचने का मौका मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के पास कितनी है संपत्ति, हर महीने कितना पाते हैं पेंशन?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *