आज से मिलेगा नॉमिनेशन फॉर्म, विद्यार्थियों को बताना होगा किस पद पर लड़ेंगे चुनाव

PU Elections: पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए नॉमिनेशन फॉर्म आज से मिलना शुरू हो जाएगा. छात्रसंघ चुनाव के लिए निर्धारित की गयी उम्र सीमा के अनुसार ही विद्यार्थी चुनाव लड़ सकते हैं.

PU Elections: पटना विश्वविद्यालय की ओर से 29 मार्च को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए नॉमिनेशन फॉर्म सोमवार से मिलना शुरू हो जायेगा. विद्यार्थी नॉमिनेशन फॉर्म 50 रुपये देकर डीएसडब्लयू ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं. नॉमिनेशन फॉर्म 10,11,12,17 और 18 मार्च को मिलेगा. चीफ एलेक्शन ऑफिसर प्रो रजनीश कुमार ने बताया कि विद्यार्थी उम्र सीमा का ख्याल रखते हुए फॉर्म खरीदने की बात कही. उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के लिए निर्धारित की गयी उम्र सीमा के अनुसार ही विद्यार्थी चुनाव लड़ सकते हैं. विद्यार्थी को नॉमिनेशन फॉर्म खरीदते समय इस बात की जानकारी देनी होगी कि वे किस पद के लिए फॉर्म खरीद रहे हैं. फॉर्म खरीदने वाले प्रत्येक व्यक्ति की डिटेल विश्वविद्यालय की ओर से रिकॉर्ड किया जायेगा. वहीं 20 मार्च को नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी की जायेगी. विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने छात्रसंघ चुनाव के बारे में बताया कि उम्मीदवारों की सूची 20 मार्च को जारी की जायेगी. उम्मीदवार चुनाव से संबंधित अपनी शिकायतों को ग्रिवांस सेल में दर्ज करा सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से उम्मीदवारों की फाइलन सूची 24 मार्च को जारी की जायेगी.

दीवारों पर लिखकर प्रचार-प्रसार करने वालों पर होगी कार्रवाई

चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए अगर किसी उम्मीदवार की ओर से कॉलेज कैंपस की दीवारों पर लिखकर प्रचार किया गया तो उनपर विश्वविद्यालय की ओर से कार्रवाई की जायेगी. इसके लिये विश्वविद्यालय की ओर से जांच करने के बाद दोषी पाये जाने पर उक्त उम्मीदवार पर कार्रवाई की जायेगी. विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि सभी कॉलेज में उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार-प्रसार या पोस्टर लगाने के लिये अलग से जगह प्रदान की जायेगी. जहां वे अपने पोस्टर बैनर लगाकर प्रचार-प्रसार कर सकते हैं.

पीयू छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र राजद की एक दिवसीय बैठक संपन्न

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर रविवार को पटना कॉलेज परिसर में छात्र राजद द्वारा एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में छात्र राजद के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता तथा संभावित प्रत्याशी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी छात्र संघ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देना था. बैठक की अध्यक्षता छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीतीश कुमार उर्फ रॉकी यादव एवं संचालन अमन लाल ने किया. छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव ने कहा कि इस बार का चुनाव छात्र राजद बड़े अंतर से जीतेगा. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने और चुनावी अभियान को संचालित करने की अपील की. इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता डॉ.धीरज सिंह यादव, छात्र राजद के पूर्व प्रदेश प्रभारी राहुल यादव, डीएसएस महिला विंग अध्यक्ष निकी कुमारी, छात्र राजद नेत्री प्रिया राज, छात्र राजद उपाध्यक्ष हिमांशु यादव, साकेत यादव, कुंदन गुप्ता, लोकेश मिश्रा, रवि रंजन कुमार, धीरज कुमार, बादशाह, रूपेश समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे.

Also Read: Patna Flight: होली में घर आने से ज्यादा महंगा हुआ जाना, आसमान छू रहे वापसी का विमान किराया

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *