आज से खुल रहा है यह IPO, 60 रुपये प्रीमियम पर पहुंच गया भाव, क्या आप दांव लगाएंगे?

आज से खुल रहा है यह IPO, 60 रुपये प्रीमियम पर पहुंच गया भाव, क्या आप दांव लगाएंगे?

आज से खुल रहा है यह IPO, 60 रुपये प्रीमियम पर पहुंच गया भाव, क्या आप दांव लगाएंगे?

Archean Chemical Industries IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आज से एक शानदार मौका खुल रहा है। दरअसल, आज 9 नवंबर से स्पेशलिटी मरीन केमिकल कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) का आईपीओ लॉन्च हो रहा है। इसमें आप 11 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। बता दें कि मंगलवार को यह इश्यू पहले एंकर निवेशकों के लिए ओपन हुआ था जहां से ₹ ​​658 करोड़ जुटाए गए हैं।

प्राइस बैंड ₹386 से ₹407 प्रति शेयर
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹386 से ₹407 प्रति शेयर तय किया गया है। प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर आईपीओ से 1,462 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर के अनुसार, फर्म ने एंकर निवेशकों को ₹407 पर 1,61,67,991 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं, जो कुल मिलाकर ₹658 करोड़ है। बता दें कि आर्कियन केमिकल आईपीओ में ₹805 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू, प्रमोटर और निवेशकों द्वारा 1.61 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर (ओएफएस) शामिल है।

क्या चल रहा GMP?
बाजार जानकारों के अनुसार, आज ग्रे मार्केट में आर्कियन केमिकल के शेयर ₹60 के प्रीमियम (जीएमपी) की कमान संभाल रहे हैं। कंपनी के शेयर सोमवार 21 नवंबर 2022 को प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *