आज ब्रिटेन दौरे पर रवाना होंगी सीएम, बनायी टास्क फोर्स
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को ब्रिटेन की आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगी. उन्होंने अपनी गैर-मौजूदगी में राज्य प्रशासन का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है.
टास्क फोर्स में पांच मंत्री, तीन आइएएस व दो आइपीएस अधिकारी शामिल, अभिषेक व सुब्रत बख्शी देखेंगे पार्टी का काम
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को ब्रिटेन की आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगी. उन्होंने अपनी गैर-मौजूदगी में राज्य प्रशासन का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है. इस टास्क फोर्स में राज्य के पांच वरिष्ठ मंत्री, तीन आइएएस व दो वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों को शामिल किया गया है. इन पांच मंत्रियों में फिरहाद हकीम, चंद्रिमा भट्टाचार्य, अरूप विश्वास, डॉ शशि पांजा व सुजीत बोस शामिल हैं. इसके साथ ही इसमें राज्य की गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती के साथ ही दो वरिष्ठ आइएएस अधिकारी विवेक कुमार व प्रभात मिश्रा तथा वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों में राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार व कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को रखा गया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री 21 मार्च से 28 मार्च तक विदेश दौरे पर रहेंगी और इस दौरान राज्य प्रशासन पर निगरानी की जिम्मेदारी इस टास्क फोर्स को दी गयी है. गुरुवार को राज्य सचिवालय नबान्न में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सुश्री बनर्जी ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में तृणमूल में किसी भी जरूरत के लिए कार्यकर्ता पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी से संपर्क कर सकते हैं. तृणमूल सुप्रीमो ने कहा: हमारे फोन हमेशा उपलब्ध रहेंगे, हालांकि भारत व विदेश के समय में अंतर होगा लेकिन आपातकालीन स्थिति के लिए फोन चालू रहेंगे. अगर कोई जरूरत है, तो अभिषेक बनर्जी व वरिष्ठ नेता सुब्रत बख्शी से भी संपर्क किया जा सकता है. अन्य लोग भी हैं, पार्टी पर नजर रखेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा: मैं यह इसलिए साझा कर रही हूं क्योंकि कभी-कभी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं और तब यह बात सामने आती है कि कौन किससे संवाद करेगा. यदि कोई आवश्यकता होगी तो वे हमसे संपर्क करेंगे. अगर कोई नीतिगत निर्णय लिया जाना है तो वे हमसे बात करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी गैर हाजिरी में पार्टी और प्रशासन दोनों कुशलतापूर्वक चलेंगे. पार्टी और प्रशासन का काम नहीं रुकेगा. प्रशासन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए ही ‘टास्क फोर्स’ का गठन किया गया है.
लंदन में ममता के ये हैं कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने बताया कि लंदन में उनका चार दिन का कार्यक्रम है. 24 मार्च को वह भारतीय उच्चायोग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. वहीं, 25 मार्च को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट, 26 मार्च को गवर्नमेंट-टू-गवर्नमेंट कार्यक्रम व 27 मार्च को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी और 28 मार्च को कोलकाता वापस लौट आयेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है