आज निवेशकों के रेड कॉरपेट वेलकम के लिए बिहार तैयार
– ग्लोबल मीट के पहले दिन देश-विदेश के करीब दो हजार निवेशक करेंगे भागीदारी संवाददाता,पटना दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट -2024 (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) की गुरुवार को शुरुआत होने जा रही है. पटना शहर के हृदय स्थल गांधी मैदान के निकट स्थित ज्ञान भवन के सभागार में निवेशकों के रेड कॉरपेट वेलकम की तैयारियां पूरी कर ली हैं. गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे प्रदेश के समिट की शुरुआत में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और उद्योग-सह-पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा मौजूद रहेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार समिट के पहले दिन देश-विदेश के करीब दो हजार निवेशक भागीदारी करेंगे. इसके अलावा कई निवेशक इस मीट से वर्चुअल मोड में भी जुड़ेंगे. विशेष रूप से देश के कई प्रमुख उद्योगपतियों की भागीदारी होगी. इसमें प्रमुख रूप से अरविंद शुक्ला निदेशक जेके लक्ष्मी सीमेंट, आनंद झा सीइओ प्रिस्टीन ग्रुप और संजय खेमका एमडी पीनेक्स स्टील शामिल होंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार समिट के पहले दिन 19 दिसंबर को उद्घाटन कार्यक्रम के बाद आयोजित सेशन में उद्योग विभाग, ऊर्जा विभाग, सूचना तकनीकी विभाग, पर्यटन विभाग और श्रम संसाधन विभाग अपने-अपने क्षेत्र में निवेश की उपलब्ध संभावनाओं और अपनी नीतियों से निवेशकों को उपलब्ध करायेंगे. इन विभिन्न सत्रों में टेक्सटाइल, लैदर, फूड प्रोसेसिंग, आइटी/ आइटीइएस , इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (इएसडीएम ), जनरल मैन्युफैक्चरिंग और स्टार्टअप्स के बारे में निवेश की संभावनाओं की जानकारी दी जायेगी. खास बात यह होगी कि इस सत्र में संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद रहेंगे. बिहार में आयोजित की जा रही दूसरी ग्लोबल समिट बिहार में आयोजित हो रही यह दूसरी ग्लोबल समिट (बिजनेस कनेक्ट ) है. इससे पहले 13-14 दिसंबर 2023 को पटना में ही ग्लोबल समिट आयोजित की गयी थी. इसमें देश और विदेश के 600 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया था. इसमें 278 एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये थे. इनमें करीब 50,530 करोड़ के निवेश प्रस्तावित थे. इसमें से 244 यूनिट में से करीब 38 हजार करोड़ के निवेश धरातल पर उतर चुके हैं, या उसके करीब हैं. इससे पहले सितंबर 2022 में बिहार इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की गयी थी. इसका दायरा केवल राष्ट्रीय था. मीट के दूसरे दिन 20 दिसंबर के मुख्य आकर्षण – सीएम की मौजूदगी में बड़े निवेश प्रस्तावों पर एमओयू पर हस्ताक्षर आयोजित किये जायेंगे. -मुख्यमंत्री, मंत्रियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ पूर्ण सत्र होगा. इसमें बिजनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी) होगी. इन बैठक में संभावित शीर्ष निवेशक राज्य के प्रतिनिधियों से सीधे बातचीत करेंगे. इस दौरान निवेश के अवसरों का पता लगाया जाता है. – इच्छुक निवेशकों को नालंदा, राजगीर और बोधगया का भ्रमण भी कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है