आईफोन 16 और 16 प्रो के आने से पहले ही कैमरे की बड़ी जानकारी लीक, रैम और बटन में भी होगा बदलाव
iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 0.5x ज़ूम दिया जा सकता है.ऐपल iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल ट्रिपल कैमरा मिल सकता है.इस बार प्रो मॉडल में 48-मेगापिक्सल ProRAW कैमरा शामिल किया जाएगा.
ऐपल के नए आईफोन का इंतज़ार बस खत्म होने वाला है. 9 सितंबर को होने वाले ‘it’s Glowtime’ इवेंट में आईफोन 16, 16 प्लस, 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स की पेश किया जा सकता है. फोन को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है, और अब इन फोन की एक खास जानकारी भी सामने आई है. यहां हम बात कर रहे हैं फोन कैमरे की, जिसकी चर्चा ऑनलाइन बहुत तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि इस बार ऐपल के चारों नए आईफोन के कैमरे में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल iPhone 16 और iPhone 16 Plus में पिछले मॉडल की तरह डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. हालांकि इस बार के कैमरा पहले के मुकाबले कुछ अपग्रेड के साथ आएंगे. इसका प्राइमरी कैमरा 1x और 2x जूम के साथ 48-मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस के साथ आ सकता है. वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आ सकता है, जो कि 0.5x ज़ूम के साथ पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत
फोन के प्राइमरी कैमरे में कोई बदलाव न होते हुए ये f/1.6 अपर्चर और 2x टेलीफोटो के साथ आएंगे. लेकिन इसके अल्ट्रा-वाइड लेंस में एक अहम बदलाव देखने को मिलेगा. अब f/2.4 के बजाए इसमें फास्ट f/2.2 अपर्चर दिया जाएगा. यानी कि कम रोशनी में भी नए आईफोन वाले तगड़ी फोटो क्लिक कर सकेंगे.
सीरीज़ के महंगे मॉडल के कैमरे?
आने वाले ऐपल iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल के कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि ये पहले के मुकाबले ज्यादा बड़े बदलाव के साथ आएंगे. हालांकि माना जा रहा है कि इस बार में डिजाइन में कोई बड़ा चेंज नहीं रहेगा. 16 प्रो सीरीज़ में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होने की बात कही जा रही है, जिसमें 48 मेगापिक्सल के साथ अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है.
इसके अलावा प्रो मॉडल कैमरे के साथ पिक्सल बीनिंग टेक्नोलॉजी मिल सकती है. अगर आप लोग लाइट में फोटोग्राफी करते हैं तो प्रो मॉडल में आराम से क्वाड पिक्सल मोड और फुल रेजोलूशन के बीच स्विच करके बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- गाड़ी में बैठ कर आती है उल्टी तो फोन की इस सेटिंग को करना होगा ऑन, नहीं होगी थोड़ी भी परेशानी!
इसके अलावा अफवाह ये भी है कि इनमें 48-मेगापिक्सल ProRAW कैमरा शामिल किया जाएगा, जो प्रोफेशनल यूज़र्स के लिए बड़े काम की चीज़ होगी.
पहले कुछ और थी, अब आएगा ये फीचर…
iPhone 15 Pro में पेश किए गए एक्शन बटन को आने वाले iPhone 16 मॉडल में म्यूट स्विच के नाम से पेश किया जा सकता है. ये बटन यूज़र्स को फ्लैशलाइट एक्टिव करने, कैमरा लॉन्च करने या शॉर्टकट ट्रिगर करने जैसे अलग-अलग काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा.
आईफोन 16 और 16 प्लस में रैम में 6 जीबी से 8 जीबी तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जो प्रो मॉडल की तरह हो सकती है. ज्यादा रैम मल्टीटास्किंग में मदद कर सकती है.
Tags: Apple Latest Phone
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 09:11 IST