आईपीएल से पहले धोनी ने संदीप रेड्डी वांगा से मिलाया हाथ! ‘एनिमल’ लुक में रणबीर का डायलॉग बोलते दिखे थाला

Viral Video: आईपीएल से पहले महेंद्र सिंह धोनी उर्फ दर्शकों के थाला एक बार फिर लाइमलाइट में हैं. उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह ‘एनिमल’ मूवी में रणबीर कपूर के किरदार को दोहराते हुए नजर आए हैं.

Viral Video: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान इस बार अपना 18वां आईपीएल मैच खेलेंगे, लेकिन उससे पहले धोनी किसी और वजह से इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. क्रिकेटर का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें वह संदीप रेड्डी के साथ एक इलेक्ट्रिक साइकिल के विज्ञापन की शूटिंग करते दिखे हैं. इस वीडियो में उनके लुक और अंदाज ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है और वह बोले पड़े हैं ‘थाला फॉर ए रीजन’.

यहां देखें वीडियो-

महेंद्र सिंह धोनी इस वीडियो में रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ के किरदार में नजर आ रहे हैं. साथ ही जब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा उनसे कुछ कहते हैं तो वह रणबीर के डायलॉग को दोहराते हुए बोलते हैं, ‘सुनाई दे रहा है मुझे, बहरा नहीं हूं मैं.’ अब यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा है और लोग माही की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *