आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी फेल, विराट ने अकेले कर दिया ढेर!
IIT Baba Prediction: विराट कोहली के शतक से भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. टीम इंडिया सेमीफाइनल के करीब, जबकि आईआईटी बाबा की भारत की हार की भविष्यवाणी पूरी तरह फेल हो गई.
IIT Baba Prediction: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की अपनी राह को और मजबूत कर लिया है. विराट कोहली ने इस मुकाबले में नाबाद 100 रन की पारी खेलते हुए भारत को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई. पाकिस्तान द्वारा दिए गए 242 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 43वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही स्वयंभू आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी गलत साबित हो गई, जिन्होंने कहा था कि भारत इस मैच को हार जाएगा.
भारत की दमदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान को किया धराशायी
दुबई में खेले गए इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इमाम उल-हक और बाबर आजम ने मिलकर 41 रनों की साझेदारी की, लेकिन हार्दिक पांड्या ने इमाम को 10 रन के स्कोर पर रन आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे.
भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट झटके, जबकि रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट लिया. पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील ने सर्वाधिक 62 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे. पूरी पाकिस्तानी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 241 रनों पर सिमट गई.
इसे भी पढ़ें: महिला ने सांपों को ऐसे धोया जैसे कपड़े, देखें वीडियो
विराट कोहली का धमाका, टीम इंडिया की आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही. कप्तान रोहित शर्मा ने 15 गेंदों में 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हें बोल्ड कर दिया. शुभमन गिल ने भी अच्छी शुरुआत की लेकिन 48 रन बनाकर अबरार अहमद का शिकार हो गए. इसके बाद मैदान में उतरे विराट कोहली ने टीम की नैया पार लगाई. कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेलते हुए 7 चौके लगाए और श्रेयस अय्यर (56 रन) के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 43वें ओवर में 242 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया.
आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी हुई गलत
खुद को भविष्यवक्ता बताने वाले स्वयंभू बाबा अभय सिंह, जिन्हें लोग ‘आईआईटी बाबा’ के नाम से जानते हैं, ने इस मैच को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की थी. उन्होंने दावा किया था कि भारत यह मुकाबला हार जाएगा, चाहे विराट कोहली कितनी भी कोशिश कर लें. लेकिन उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई और भारत ने बड़ी जीत दर्ज की. अब भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुका है, जबकि पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कमजोर हो गई हैं. उन्हें अब अपने ग्रुप की अन्य टीमों की हार-जीत पर निर्भर रहना होगा.
इसे भी पढ़ें: 25 से 28 तक तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट