आइएसएम के पूर्व छात्र ने संस्थान को दिया 1.25 लाख डालर

Dhanbad News: संस्थान में शताब्दी व्याख्यान शृंखला के आयोजन के लिए किया एमओयू

Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम के पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग के 1996 बैच के छात्र डॉ मिहिर कुमार सिन्हा ने संस्थान को दिवंगत माता-पिता के सम्मान में 1.25 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग एक करोड़ रुपये) डोनेट किया है. इस धनराशि का उपयोग शताब्दी व्याख्यान शृंखला के आयोजन पर किया जायेगा. इस लेकर सोमवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. डॉ मिहिर ने यह धनराशि आइआइटी (आइएसएम) नॉर्थ अमेरिका एलुमिनाई एसोसिएशन के माध्यम से दिया है. इस पहल के तहत ‘मानविकी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ विषय पर प्रतिष्ठित डॉ अबनीश चंद्र और वीणापानी सिन्हा स्मृति व्याख्यान शृंखला आयोजित की जायेगी. यह व्याख्यान शृंखला छात्रों, संकाय सदस्यों और आमंत्रित अतिथियों को प्रतिष्ठित विद्वानों, विचारकों और विशेषज्ञों से सीखने का अवसर प्रदान करेगी. हर वर्ष, एक नोबेल पुरस्कार विजेता या अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जायेगा. इस अवसर पर निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने डॉ सिन्हा के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और इस पहल को बौद्धिक विकास और बहु-विषयक सीखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया. कार्यक्रम में डॉ मिहिर कुमार सिन्हा, संस्थान के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा, प्रो धीरज कुमार, प्रो आरएम भट्टाचार्य (डीन, अंतरराष्ट्रीय संबंध और पूर्व छात्र मामले), प्रो रजनी सिंह (डीन, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन), प्रो. राजीव उपाध्याय (फैकल्टी-इंचार्ज, एलुमनाई अफेयर्स), रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय और सहायक रजिस्ट्रार मृत्युंजय शर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *