आइआइटी के छात्र संदर्भ सिंह को मिला 58 लाख की स्कॉलरशिप

Dhanbad News: अमेरिकी विवि में पीएचडी के लिए मिला ऑफर

Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम, धनबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक के छात्र संदर्भ सिंह को अमेरिका के पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के लिए 58 लाख रुपये (70 हजार डॉलर) का स्कॉलरशिप ऑफर मिला है. यूएस न्यूज 2024 रैंकिंग में पर्ड्यू अमेरिका में छठे स्थान पर है. इस वित्तीय सहायता में ट्यूशन फीस, स्वास्थ्य बीमा और 30,000 अमेरिकी डॉलर का वजीफा शामिल है. उनका शोध लिथियम बैटरी सिस्टम और वर्टिकल टेकऑफ एयरक्राफ्ट पर केंद्रित होगा, जो स्थायी विमानन क्षेत्र में एक नवीन विषय है. संदर्भ को कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी (यूएस रैंक 7) सहित कई अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से भी ऑफर मिले हैं.

आइआइटी आइएसएम में जीआइएएन पाठ्यक्रम शुरू

आइआइटी आइएसएम के गणित और कंप्यूटिंग विभाग द्वारा आयोजित ‘ग्राफ में रंग भरने की नयी प्रवृत्तियां’ पर पांच दिवसीय जीआइएएन पाठ्यक्रम का सोमवार को संस्थान के कार्यकारी विकास केंद्र-लाउंज में उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा उपस्थित रहे. 28 मार्च तक चलने वाले इस पाठ्यक्रम में स्लोवेनिया की ल्युब्लियाना यूनिवर्सिटी के प्रो. रिस्टे स्क्रेकोवस्की विदेशी विशेषज्ञ के रूप में भाग ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह में गणित और कंप्यूटिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसपी तिवारी और पाठ्यक्रम समन्वयक प्रो दिनबंधु प्रधान भी मौजूद थे. यह पाठ्यक्रम ग्राफ रंग भरने के विभिन्न आयामों जैसे वर्टेक्स कलरिंग, एज कलरिंग, क्रिटिकल ग्राफ, लिस्ट कलरिंग, और कॉन्फ्लिक्ट-फ्री कलरिंग पर केंद्रित है. इसमें फोर कलर थ्योरम और ब्रूक्स थ्योरम जैसी प्रसिद्ध प्रमेयों के साथ-साथ आधुनिक शोध और अनसुलझी समस्याओं पर चर्चा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *